मंगलवार, मई 30, 2023

mobile se blogging kaise kare

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि, blogging kaise karen | बहुत सारे उपयोग कर्ताओं का यह सवाल होता है की, mobile se blog kaise banaye | तो आज की इस पोस्ट में, मैं आपको ऐसे तरीके के बारे में बताऊंगा |
जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल में, ब्लॉगर और वर्डप्रेस के द्वारा ब्लॉगिंग कर सकते हैं | तो चलिए जानते हैं mobile se blogging kaise kare के बारे में |

mobile se blogging kaise kare

mobile se blogging kaise kare दोस्तों bloging का नाम तो आपने सुना ही होगा, और अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में जानते हैं | तो आप यह भी जानते होंगे कि, ब्लॉगिंग करने के 2 तरीके होते हैं | जो कि आमतौर पर हम वर्डप्रेस और ब्लॉगर की वेबसाइट पर करते हैं | यहां पर अपने पोस्ट को लिखते हैं, और उसे पब्लिश करते हैं | लेकिन अक्सर जब हम ब्लॉगिंग को स्टार्ट करना चाहते हैं |

mobile se blog kaise banaye

mobile se blogging kaise kare ब्लॉगिंग स्टार्ट करने से पहले, हमारे मन में यह ख्याल आता है | कि ब्लॉगिंग को स्टार्ट करने के लिए, हमारे पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना बहुत ही जरूरी है | लेकिन ऐसा कुछ नहीं है | अगर आप अपने मोबाइल के द्वारा ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो आप बहुत ही आसानी से ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं |

ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए, आपको प्ले स्टोर पर blogger नाम का एक एप्लीकेशन मिल जाता है, जो कि गूगल ब्लॉगर कर के द्वारा ही पब्लिश किया गया है | आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके, काफी आसानी से अपना ब्लॉगिंग का कैरियर स्टार्ट कर सकते हैं |
इस एप्लीकेशन को यूज करने के लिए, आपको सबसे पहले अपने किसी भी एंड्रॉयड फोन के द्वारा, अपने प्ले स्टोर पर जाना होगा | और प्ले स्टोर पर जाने के बाद, blogger सर्च करना होगा | ब्लॉगर सर्च करने के बाद जो एप्लीकेशन blogger नाम की सबसे पहले नंबर पर आती है | उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा |

mobile se blogging kaise kare

mobile se blogging kaise kare इंस्टॉल करने के बाद आप काफी आसानी से, अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा, यहां पर लॉग इन कर सकते हैं | लॉग इन करने के बाद, आपके सामने बिल्कुल खाली पेज दिखाई देता है |

इस पेज पर दाहिने साइड में, नीचे की तरफ एक पेंसिल का आइकन दिखाई देता है | इस आइकन पर क्लिक करने के बाद, आपसे आपकी पोस्ट का टाइटल पूछा जाता है | यह टाइटल वह होता है, जो आप अपने हेडिंग में इस्तेमाल करना चाहते हैं | अपने पोस्ट के लिए जब आप इस टाइटल को लिख लेते हैं | इसके बाद start create post का ऑप्शन दिखाई देता है, जहां से आप अपने पोस्ट को लिखना आरंभ कर सकते हैं |

जब आपकी पोस्ट पूरी हो जाती है, तो आप चाहे तो यहां से लेवल भी डाल सकते हैं | इस तरह से आप ब्लॉगर का इस्तेमाल करके, अपने मोबाइल के द्वारा काफी आसानी से ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं | हालांकि अगर आप मोबाइल पर, एप्लीकेशन के द्वारा ब्लॉगिंग नहीं करना चाहते हैं तो, आपके लिए दूसरा तरीका भी उपलब्ध है | आप चाहें तो
अपने क्रोम ब्राउज़र, या फिर फायरफॉक्स ब्राउजर का इस्तेमाल करके भी ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं |

ब्लॉगिंग कैसे करें

mobile se blogging kaise kare अगर आप अपने गूगल क्रोम के द्वारा, अपने ब्लॉगर की वेबसाइट को बनाना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको गूगल पर ब्लॉगर सर्च करना है, और ब्लॉगर सर्च करने के बाद आप इस वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं | जहां से आप अपना खाता बनाकर, अपने खाते में डैश-बोर्ड पर पहुंच सकते हैं | हालांकि दोस्तों यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि,

जब भी आप यहां पर लॉगिन करते हैं | तो आप डेस्कटॉप मोड में ही लॉगिन करें | क्योंकि डेस्कटॉप मोड में लॉग इन करने के बाद आपको सारे फीचर दिखाई देने लगते हैं | जो कि एक कंप्यूटर या लैपटॉप पर देखे जा सकते हैं |


यहां पर आपको कंप्यूटर में इस्तेमाल करने वाले, वह सारे फीचर दिखाई देते हैं | जिनसे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट का कस्टमाइजेशन भी सही तरीके से कर सकते हैं | आप अपनी थीम को सेट कर सकते हैं, या फिर उसके
लेआउट को भी सेट कर सकते हैं | इसके अलावा आप अपने की वर्ड या फिर अपने हैडिंग को सही कर सकते हैं | अगर दूसरे शब्दों में कहें, तो यहां पर वह सारे फीचर मिल जाते हैं, जो कि एक कंप्यूटर में आप कर सकते हैं |

Blog website kaise banaye

mobile se blogging kaise kare अगर आप एक ब्लॉगर हैं या फिर आप ब्लॉगर के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते हैं | तो आप यह तो जानते ही होंगे कि, ब्लॉगर की वेबसाइट पर वेबसाइट बनाना बिल्कुल आसान होता है | आप थोड़ी बहुत जानकारी के साथ यहां पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं | अगर आप कस्टम डोमेन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप ब्लॉगर की वेबसाइट
के ऊपर, कस्टम डोमेन का इस्तेमाल करके भी ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं |

कस्टम डोमिंग का सेटिंग करने के लिए, आप अपने मोबाइल में ही डेस्कटॉप मोड में जाकर, सेटिंग के अंदर अपना कस्टम डोमेन सेट कर सकते हैं | अगर आपके पास कस्टम डोमेन नहीं है, तो आप बिना कस्टम डोमेन के भी ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं | एक ब्लॉगर बनने के लिए, आपको किसी विशेष चीज की आवश्यकता नहीं होती है |

ब्लाग कैसे लिखें

mobile se blogging kaise kare आपको ब्लॉगर बनने के लिए आपके पास कुछ कंटेंट आइडियाज होने चाहिए | जिन पर आप कंटेंट बनाने वाले हैं | यानी कि जिस आइडिया के ऊपर आप ब्लॉग लिखने वाले हैं, आप उस आइडिया के ऊपर अपना कैटेगरी सर्च कर सकते हैं | और उसी कैटेगरी के अंदर, जिस विषय पर आप ब्लॉग लिखना चाहते हैं आप blog लिखना चालू कर सकते हैं |

इसलिए जब भी आप ब्लॉगर की वेबसाइट पर, ब्लॉग बनाना चाहते हैं या फिर मोबाइल से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं | तो ब्लॉगिंग करने से पहले आप यह देखें कि आपका नीच क्या है, और आप किस कैटेगरी में, किस सब्जेक्ट के ऊपर ब्लॉग लिखना चाहते हैं | या फिर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं | अब तक आप यह समझ ही चुके होंगे, कि हम मोबाइल के द्वारा blogging कैसे कर सकते हैं |

WordPress par mobile se blogging kaise kare

mobile se blogging kaise kare दोस्तों दूसरा और सबसे पॉपुलर तरीका है वर्डप्रेस के द्वारा ब्लॉगिंग करना | लेकिन आपको बता दें कि वर्डप्रेस के द्वारा ब्लॉगिंग करने से पहले, आपको एक बार blogger के ऊपर जरूर आजमाइश करनी चाहिए |

जिससे कि आपको जिन जिन चीजों के बारे में जानकारी नहीं है, उन चीजों के बारे में जानकारी मिल जाएगी | अगर आप पहले भी Blogger के ऊपर ब्लॉगिंग कर चुके हैं, तो अब यह जान लेते हैं कि मोबाइल के द्वारा, वर्डप्रेस की वेबसाइट पर blogging कैसे स्टार्ट कर सकते हैं |

WORDPRESS blogging kaise karte hai

mobile se blogging kaise kare हालांकि आपको बता दें, कि अगर आप वर्डप्रेस की वेबसाइट पर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं | तो यहां पर आपको ब्लॉगिंग स्टार्ट करने से पहले कुछ चीजों की आवश्यकता होती है | सबसे पहले आपको एक डोमेन नेम की आवश्यकता होती है | जो कि आप गो डैडी या नेम चीफ या फिर Hostinger, जैसे वेबसाइट के द्वारा खरीद सकते हैं |

इसके अलावा आपको जरूरत पड़ती है एक होस्टिंग प्लान की | जो कि आप कहीं से भी खरीद सकते हैं | इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट में वर्डप्रेस इंस्टॉल करने की आवश्यकता होती है | और जब आप यह सारी चीजें कर लेते हैं, तो अब बात आती है पोस्ट लिखने की | तो चलिए जान लेते हैं कि हम अपने मोबाइल के द्वारा वर्डप्रेस में लॉगइन कैसे कर सकते हैं | और इसके बाद अपनी पोस्ट कैसे लिख सकते हैं |

WordPress me blogging kaise kare

mobile se blogging kaise kare दोस्तों जैसा कि हमने ब्लॉगर के बारे में यह समझा कि, हम ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए, एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं | लेकिन वर्डप्रेस में ऐसा नहीं है | अगर आप वर्डप्रेस के द्वारा अपनी वेबसाइट के ऊपर
लॉगइन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा | हमारी सलाह के
अनुसार, आपको गूगल क्रोम का इस्तेमाल करना चाहिए |

Chrome me mobile se blogging kaise kare

mobile se blogging kaise kare ब्राउज़र में अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर लॉग इन करने के लिए, आपके पास दो तरीके हैं | पहला तरीका यह कि आप जिस वेबसाइट के द्वारा होस्टिंग प्लान खरीदते हैं, उसकी वेबसाइट पर जाना होगा | और उस वेबसाइट पर जाने के बाद, आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगइन करना होगा | लॉग इन करने के बाद आप अपने डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे | ध्यान दें कि यह डैशबोर्ड आपके वर्डप्रेस का डैशबोर्ड नहीं है या आपके होस्टिंग वेबसाइट का डैशबोर्ड है

आपको अपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड पर जाने के लिए, मैनेज वेबसाइट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | और इसके बाद अगर आपके पास मल्टीपल डोमेन है तो, आपको किसी एक डोमेन को सलेक्ट करना होगा | इस डोमेन को सेलेक्ट करने के बाद, आपके सामने एडिट वेबसाइट का ऑप्शन दिखाई देगा | आप एडिट वेबसाइट पर क्लिक करेंगे, और क्लिक करने के बाद यह लिंक आपको री डायरेक्ट कर देगा आपके वर्डप्रेस वेबसाइट के डैस-बोर्ड के ऊपर |

मोबाइल से ब्लागिंग करने के सूझाव

mobile se blogging kaise kare दोस्तों यहां पर एक बात का ध्यान जरूर दें, कि आप इन सारे प्रोसेस को डेस्कटॉप मोड के ऊपर ही कर सकते हैं |
क्योंकि अगर आप इसको मोबाइल वर्जन में देखते हैं, तो मोबाइल वर्जन में बहुत सारी ऐसी चीजें भी होती हैं | जो कि आपको दिखाई नहीं देती हैं |

दोस्तों अगर बात करें दूसरे तरीके के द्वारा, वर्डप्रेस के डैस-बोर्ड में लॉगिन करने के लिए | तो यह तरीका बहुत ही आसान होता है | इसके लिए आपको सिर्फ वर्डप्रेस ओ आर जी पर जाना होगा | और आपका जो लॉगइन आईडी और पासवर्ड है, उस लॉगइन आईडी और पासवर्ड के द्वारा भी, आप काफी आसानी से अपने डैशबोर्ड पर पहुंच सकते हैं |

mobile se blogging kaise kare दोस्तों आप अपने वर्डप्रेस के डेस-बोर्ड पर लॉगइन करने के बाद वह सारी चीजें कर सकते हैं, जो कि आप एक कंप्यूटर में कर सकते हैं | आप अपने पोस्ट को लिख सकते हैं, आप अपने पोस्ट को एडिट कर सकते हैं, आप अपनी पोस्ट का सही को कर सकते हैं | या फिर अगर आप कोई प्लगइन इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो उस प्लगइन को भी
इंस्टॉल कर सकते हैं | चाहे तो आप अपने वेबसाइट का कस्टमाइजेशन करना चाहते हैं, तो आप अपनी वेबसाइट का कस्टमाइजेशन भी कर सकते हैं |

Mobile se blogging start kaise kare

mobile se blogging kaise kare दोस्तों अगर आप नया-नया ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए मैं आपको अपनी तरफ से कुछ सुझाव भी देना चाहूंगा | कि जब भी आप blogging स्टार्ट करते हैं, तो ब्लॉगिंग को स्टार्ट करने से पहले आप अपने टॉपिक को सेलेक्ट कर लें | और उस टॉपिक के अंदर जिस सब्जेक्ट को इस्तेमाल करना चाहते हैं | उस सब्जेक्ट को अच्छी तरह से समझ लें |

और जिस की-वर्ड के ऊपर आप पोस्ट लिखना चाहते हैं, उस की-वर्ड का सबसे पहले रिसर्च कर लें | की-वर्ड रिसर्च करने के लिए, आपको मैं अपनी तरफ से कुछ विशेष सुझाव देना चाहूंगा | जो कि इस तरह से है-
दोस्तों जब भी आप पोस्ट लिखते हैं, तो पोस्ट लिखने के लिए की-वर्ड रिसर्च करना बहुत ही जरूरी है | क्योंकि आप कुछ ऐसे रैंडम की वर्ड का इस्तेमाल करते हैं, जिन की-वर्ड का कोई सर्च ही नहीं होता है |

ब्लाग के लिए कीवर्ड

mobile se blogging kaise kare इसलिए आपको की-वर्ड रिसर्च करना चाहिए, कीवर्ड रिसर्च करने के लिए, अगर आप ब्लॉगर पर हैं या फिर वर्डप्रेस पर | वेबसाइट बनाकर अपनी पोस्ट के लिए की-वर्ड रिसर्च करना चाहते हैं | तो आपको दो ऐसे टूल के बारे में बताऊंगा, जिनका इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते हैं |

वैसे तो यह टूल फ्री में नहीं आते हैं, लेकिन आपको कुछ समय के लिए ट्रायल वर्जन भी मिल जाता है | जिनसे आप चाहे तो अपना की-वर्ड रिसर्च कर सकते हैं | या फिर अगर आपको इन टूल के बारे में, ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप चाहे तो गूगल की-वर्ड प्लानर के द्वारा भी अपना कीवर्ड ढूंढ सकते हैं |

mobile se blogging kaise kare ahrefs टूल, दोस्तों यह टूल आपके लिए बहुत ही जरूरी है | क्योंकि अगर आप ब्लॉगिंग स्टार्ट करते हैं, तो आपके वेबसाइट में क्या क्या समस्या है, वह सारी समस्या आप यहां पर देख सकते हैं | और उन समस्याओं को देखने के बाद, आप इस समस्या का समाधान भी आसानी से कर सकते हैं |

साथ ही साथ अगर आप की-वर्ड रिसर्च करना चाहते हैं | तो की-वर्ड रिसर्च के लिए, आपको यहां पर प्रीमियम वर्जन का इस्तेमाल करना होगा | अगर आप इसके प्रीमियम वर्जन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो इसके लिए दूसरा टूल है, सेमरस | Samerush के द्वारा भी आप अपनी वेबसाइट को विश्लेषण कर सकते हैं, और अगर बात करें की-वर्ड की तो आप यहां पर रोज 10 की-वर्ड का रिसर्च कर सकते हैं |

New blogger blogging kaise karen

mobile se blogging kaise kare एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि, जब भी आपकी वर्ड रिसर्च करते हैं और आपका ब्लॉग नया है | तो आप की-वर्ड पर इतना ध्यान जरूर दें कि, की-वर्ड का सर्च वॉल्यूम ज्यादा होना चाहिए और कंपटीशन कम होना चाहिए | अगर आप इस चीज का विशेष ध्यान देते हैं, तो आपकी वेबसाइट के लिए काफी फायदेमंद होता है |

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट (mobile se blogging kaise kare) में, हमने समझा कि हम मोबाइल के द्वारा ब्लॉगिंग कैसे कर सकते हैं |
और ब्लॉगिंग करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है |
उम्मीद है, आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी
और आपको यह सारी जानकारी समझ में आ गई होगी |
अगर आपको ब्लॉगिंग से संबंधित कोई भी समस्या होती है,
तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं |
जिसका में समाधान करने की कोशिश करूंगा | अगर पोस्ट अच्छी लगी
तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |

read also :- छात्र के लिए ब्लॉग व्याख्या

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments