आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे multiple business के जरिया के बारे में |
हमें एक से अधिक बिज़नेस का स्रोत क्यों बनाना चाहिए |
और इस से क्या फायदे हैं और कौन-कौन से वह तरीके हैं | जिसे आप
ऑनलाइन multiple business का जरिया बना सकते हैं |
आपको कोई भी बिजनेस करते समय आपके ऊपर कोई समस्या ना आए | तो चलिए जानते हैं,
multiple business ideas के बारे में |
multiple business का जरिया
multiple business kya hai दोस्तों अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस करते हैं | या फिर आप ऑफ़लाइन बिज़नेस करते हैं |
कभी-कभी ऐसा होता है कि हम जब भी कोई अपना
एक नया बिजनेस स्टार्ट करते हैं |
या फिर किसी बिजनेस के ऊपर काम कर रहे होते हैं |
और अगर कोई ऐसी समस्या आ जाती है, जिसकी वजह से हमें उस बिजनेस को बंद करना पड़ता है |
तो हमारे पास जो बिज़नेस का स्रोत होता है वह बंद हो जाता है |
यानी कि एक तरह से कहा जाए तो हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है | हमारे पास और कोई
बिज़नेस नहीं रहता है जिससे कि हम अपना जीवन यापन कर सकें |
इसलिए हर व्यक्ति के पास एक से अधिक बिज़नेस का स्रोत रखना बहुत ही जरूरी होता है |
लेकिन एक से अधिक बिज़नेस के स्रोत कौन-कौन से हैं |
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं |
कि वह कौन-कौन से ऑनलाइन बिज़नेस के अलग-अलग स्रोत हैं |
जिन्हें आप अपने प्राइमरी बिजनेस के साथ
आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं |
ताकि जब आपातकालीन स्थिति में
आपके प्राइमरी बिजनेस पर कोई आपत्ति आती है |
फिर भी आपका कोई भारी नुकसान ना हो | तो चलिए जानते हैं
एक से अधिक बिज़नेस के स्रोत कौन-कौन से हैं |
और मैं खुद एक से अधिक बिज़नेस के किन जरिए से अपनी आय को जारी रखता हूं।
multiple business का स्रोत
multiple business ideas मान लीजिए कि जब आप कोई बिजनेस करते हैं |
या फिर ऑनलाइन काम करते हैं तो आपके लिए बहुत ही जरूरी है |
एक से अधिक सोर्स आफ बिज़नेस | अगर आप यह चाहते हैं
कि आपका बिजनेस बीच में कहीं ना रुके |
तो इसके लिए बहुत ही जरूरी है कि आपके पास मल्टीपल बिज़नेस सोर्स होना |
उदाहरण के लिए अगर आप मल्टीपल बिज़नेस सोर्स बनाना चाहते हैं |
तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन हैं जैसे कि अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस करते हैं |
उदाहरण
multiple business मान लीजिए कि आप एक यूट्यूबर हैं | आपका यह यूट्यूब चैनल है
आप यूट्यूब के चैनल पर अपना खुद का वीडियो बनाते हैं |
और उनको अपलोड करते हैं और उसी से आप अपनी बिज़नेस करते हैं |
उसी से आपका जीवन यापन होता है |
लेकिन अगर मान लीजिए आपने कोई ऐसा कंटेंट अपलोड कर दिया |
जिसकी वजह से आपका चैनल बंद हो जाता है |
या फिर आपका चैनल टर्मिनेट हो जाता है | तो आपकी बिज़नेस का जरिया बिल्कुल ही रुक जाएगा |
इसलिए आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है | कि आप अपने यूट्यूब चैनल के साथ साथ
एक वेबसाइट भी बना सकते हैं | यह वेबसाइट किसी भी प्रकार की हो सकती है |
Start multiple business इसमें आप अपने पर्सनल ब्लॉग्स लिख सकते हैं इस पर आप अपने कोर्स बिक्री सकते हैं |
साथ ही साथ आप अपने यूट्यूब चैनल के ऊपर |
बहुत सारा ट्रैफिक अपने वेबसाइट के ऊपर से भी ला सकते हैं |
या फिर अगर आपकी युटुब चैनल के ऊपर बहुत सारे सब्सक्राइबर हैं | वह लोग आपको फॉलो करते हैं |
तो आप अपने यूट्यूब चैनल के द्वारा अपने वेबसाइट के ऊपर भी ट्रैफिक ला सकते हैं |
जिससे कि आपका एक दूसरा इनकम का सोर्स चालू हो जाता है |
वेबसाइट के फायदे
multiple business अगर कभी भी आपकी यूट्यूब चैनल के ऊपर कोई समस्या आती है |
तो आप अपने वेबसाइट के द्वारा अपने दर्शकों से जुड़े रह सकते हैं |
और भविष्य में जब भी आप अपना कोई नया चैनल बनाते हैं |
तो आप अपने वेबसाइट के द्वारा अपने दर्शकों को यह बता सकते हैं |
कि आपने एक नया चैनल बनाया है | और आप अपनी दर्शकों को
पुनः प्राप्त कर सकते हैं | दूसरा फायदा आपका यह होगा
की यूट्यूब चैनल आपका बंद हो जाने के बाद भी | आपका बिज़नेस नहीं रुकेगा
क्योंकि आप की कुछ आय आपके वेबसाइट के द्वारा भी होती रहेगी।
शेयर बाजार
multiple business जी हां दोस्तों अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस करते हैं |
यूट्यूब से बिज़नेस करते हैं या फिर आप ब्लॉग लिखते हैं |
या फिर अपने वेबसाइट के ऊपर कोई कोर्स सेल करते हैं |
तो आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट जरूर करना चाहिए |
क्योंकि जब भी आपको अपने बिजनेस को लेकर कोई भी समस्या आती है |
तो शेयर मार्केट में लगाया हुआ वह शेयर का फंड आपके काम आ सकता है |
Share market multiple business इसलिए आपको कुछ शेयर खरीद कर शेयर मार्केट में जरूर छोड़ देना चाहिए |
जो कि आपकी बुरे वक्त में काम आ सकते हैं |
शेयर मार्केट कोई जुआ नहीं है लेकिन किसी जुए से कम भी नहीं है | आपको शेयर मार्केट को अपने
आपातकालीन स्थिति के लिए जरूर रखना चाहिए |
हम यह नहीं कहते कि आप अपनी सारी पूंजी शेयर मार्केट में ही इन्वेस्ट कर दें |
लेकिन आपको कुछ पूंजी बचत करके | अपने शेयर मार्केट में कुछ शेयर के ऊपर
जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए | जो कि आपके बुरे समय में काम आ सकता है।
मेरी multiple business का जरिया क्या है
multiple business ideas दोस्तों हालांकि आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा |
कि मैं आप लोगों को यह सारी चीजें बताता हूं |
तो मैं खुद भी कुछ करता हूं या नहीं करता हूं |
तो दोस्तों मैं इस बात को क्लियर कर देना चाहता हूं | कि
मैं खुद वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन बिज़नेस करता हूं |
इसके अलावा मेरा यूट्यूब का चैनल भी है |
जिससे मैं अच्छा खासा बिज़नेस कर लेता हूं साथ ही साथ मैं शेयर मार्केट में भी इन्वेस्ट करता हूं |
और अगर कभी कोई ऐसी जरूरत पड़ जाती है | जिसमें वित्त की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है |
तो ऐसे में मैं खुद अपने उन शेयर को बेचकर अपनी उन जरूरतों को
पूरा करता हूं | जो कि बहुत ही जरूरी होती है।
साथ ही साथ में आपको यह भी बता दो कि मैं वेबसाइट को पहले स्थान पर रखता हूं |
क्योंकि यहां पर बहुत ही आसान हो जाता है |
कि आप जिस टॉपिक पर काम कर रहे हैं वह चाहे यूट्यूब हो या वेबसाइट हो |
आप आसानी से अपने उन दर्शकों के साथ जुड़ सकते हैं |
और अपने एक्सपीरियंस को शेयर कर सकते हैं |
जिससे कि आपके जो फॉलोअर्स हैं जो सब्सक्राइबर है उनको यह पता चलता है |
कि आपने उस मुकाम तक पहुंचने के लिए कितने संघर्ष किए हैं |
और उनको एक मार्गदर्शन भी मिलता है |
कि वह किस तरह से आपको फॉलो करके उस मकाम तक पहुंचे जहां तक कि आप पहुंच चुके है |
Quora
multiple business दोस्तों ऑनलाइन बिज़नेस करने की तो बहुत सारे तरीके हैं |
लेकिन यहां पर मैं सिर्फ बिज़नेस करने के तरीके को नहीं बता रहा हूं |
मैं उन तरीकों को बता रहा हूं जिससे कि आप अपने दर्शकों के साथ |
अपने फॉलोवर्स के साथ और अपने दोस्तों के साथ जुड़े रह सकते हैं |
और उनसे बहुत सारी जानकारी को शेयर भी कर सकते हैं |
आप की यह वेबसाइट है आपका यह बिजनेस है आदि |
Quora पर आप आसानी से अपना एक खाता बनाकर अपना एक मंच बना सकते हैं
जिस मंच पर आप अपनी वेबसाइट की पोस्ट को भी शेयर कर सकते हैं |
या फिर अपने यूट्यूब वीडियोस पर ट्रैफिक ला सकते हैं |
और साथ ही साथ अगर आप quora के पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं | तो आप यहां पर आसानी से अपने आय का एक जरिया भी बना सकते हैं |
फेसबुक पेज
multiple business दोस्तों अगर आप ऑनलाइन काम करते हैं, तो आपने अपना फेसबुक का पेज जरूर बनाया होगा |
अगर आपने अपना फेसबुक का पेज नहीं बनाया तो, आज ही बना लीजिए |
क्योंकि यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है |
अगर आप कोई भी ऑनलाइन काम करते हैं, तो आपके फार्लोवर्स के लिए |
या फिर आपके सब्सक्राइबर्स के लिए बहुत ही जरूरी है |
कि आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए | जिस पर आप अपने
कंटेंट से रिलेटेड पोस्ट डालेंगे | वैसे तो फेसबुक सभी लोग चलाते हैं |
लेकिन फेसबुक पेज बनाने की एक अलग ही फायदे हैं |
जहां पर आप फेसबुक का इस्तेमाल करके सिर्फ टाइमपास करते हैं |
वहीं पर आप फेसबुक पेज के द्वारा अपने बिजनेस को भी बड़ा कर सकते हैं |
साथ ही साथ अगर आपके फॉलोवर्स की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती है |
तो आप फेसबुक के द्वारा अपने पेज को बिजनेस की तरह भी बढ़ावा दे सकते हैं |
काफी आसानी से यहां से अपना बिजनेस आर्गेनाइज कर सकते हैं |
इसके अलावा अगर आप चाहें तो फेसबुक के इंस्टेंट आर्टिकल के द्वारा भी |
अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट की पोस्ट को कनेक्ट कर सकते हैं |
और वहां से आप अपनी बिज़नेस चालू कर सकते हैं |
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको वह 5 तरीके बताएं हैं |
जो कि बिल्कुल आसान और बहुत ही जरूरी हैं |
आपके के लिए या फिर आपके multiple business के लिए |
अगर आप इन तरीकों का इस्तेमाल सही तरह से करते हैं |
तो आने वाले भविष्य में | कभी भी अगर आपकी किसी भी
एक बिज़नेस के सोर्स में कोई भी समस्या आती है |
तो आप उसे आसानी से सॉल्व कर सकते हैं | उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा |
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें |
और अगर आपकी कोई राय है या फिर आपका कोई सवाल है |
तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं | धन्यवाद |
read also :- ग्रो ऐप से स्टार्ट करे
मशरूम का व्यवसाय कैसे चालू करें