आज की इस पोस्ट में जानेंगे murgi palan के व्यवसाय के बारे में | हम मुर्गी पालन का व्यवसाय कैसे चालू कर सकते हैं, और murgi palan का व्यवसाय चालू करने के लिए किस तरह की जगह की आवश्यकता होती है | और हमें मुर्गी पालन के लिए किस तरह से murgi farm बनाना चाहिए, और क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए | तो चलिए जानते हैं murgi farm (poultry farm business) व्यवसाय के बारे में |
poultry farm business या murgi palan
दोस्तों अगर आप poultry farm business यानी कि murgi palan का बिजनेस करना चाहते हैं, तो यह व्यापार आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है | क्योंकि अगर आप एक साधारण और छोटा व्यापार करना चाहते हैं, तो murgi palan का व्यापार आप काफी आसानी से शुरू कर सकते हैं | क्योंकि मुर्गी पालन का व्यापार शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन murgi palan का व्यापार शुरू करने के लिए कुछ खास चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होती है |
साथ ही साथ वातावरण और जगह का भी ध्यान रखना पड़ता है, आप भारत के अंदर मुर्गी पालन का व्यापार शुरू करके काफी आसानी से एक बहुत बड़े व्यापार को चालू कर सकते हैं | लेकिन poultry farm business यानी कि murgi palan के व्यापार को चालू करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है | और murgi palan का व्यापार किस तरह से चालू करें, चलिए विशेष रूप से समझते हैं | और साथ में यह भी जानते हैं, कि (poultry farm business) मुर्गी पालन का व्यापार करते समय हमें किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए |
poultry farm business (murgi farm) मुर्गी पालन के लिए स्थान का चयन
पोल्ट्री फार्म murgi faram करने के लिए विशेष स्थान का चुनाव करना बहुत ही जरूरी होता है, आपको मुर्गी पालन करने के लिए किसी ऐसे स्थान का चुनाव करना चाहिए | जो कि भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर हो, और शांत इलाका हो | जहां पर गाड़ियों का शोर शराबा ना हो, क्योंकि मुर्गी के बच्चे बहुत कमजोर होते हैं, इनके अंदर ज्यादा शोर शराबा बर्दाश्त करने की क्षमता नहीं होती है | इसलिए अगर आप किसी ऐसी जगह पर poultry farming business मुर्गी पालन का व्यापार शुरू करते हैं, तो मुर्गी के बच्चों की ग्रोथ रुक जाती है |
मुर्गी पालन के लिए poultry farm का निर्माण
poultry farm business (मुर्गी पालन) के लिए poultry farm का निर्माण करते समय इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि, आप जिस स्थान पर पोल्ट्री फार्म बनवा रहे हैं | वह स्थान अन्य स्थानों से थोड़ा ऊंचा होना चाहिए, जिससे कि बरसात का पानी अंदर ना जाने पाए |
साथ ही साथ पोल्ट्री फार्म का निर्माण करते समय इस बात का विशेष ध्यान दें, की poultry farm के छत के साथ छज्जा का निर्माण जरूर करवाएं, आप को कम 3 फुट के छज्जे का निर्माण करवाना चाहिए | जिससे कि पानी की बौछार सीधे अंदर ना आने पाए |
कभी भी पोल्ट्री फार्म बनवाते समय दिशा पूरब और पश्चिम की तरफ ही रखनी चाहिए, जिससे कि सूर्य की रोशनी भी मुर्गी के बच्चों को सही तरीके से मिलती रहे | और छज्जे की वजह अगर ज्यादा धूप होती है, तो धूप से बचाव करने में भी सहायता मिलती रहे |
अगर आप पोल्ट्री फार्म बनवाते हैं तो पोल्ट्री फार्म बनवाते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए, कि अगर आप कच्ची जमीन का इस्तेमाल करते हैं, या फिर फर्श बनवाते हैं | तो फर्श के ऊपर कारपेट ना बिछाए, क्योंकि कारपेट फर्श से नमी सोखता है, जिसकी वजह से अमोनिया में वृद्धि होने लगती है, जिससे रोग फैलने की संभावना बढ़ जाती है |
मुर्गी पालन के लिए poultry farm की छत का निर्माण
अगर आप poultry farm की छत बनवाने के लिए टीना या सीमेंट की चद्दर का इस्तेमाल करते हैं, तो छत के ऊपर घास फूस का इस्तेमाल जरूर करें, और उन घास फूस को जाली या लोहे की कुंडलियां से जरूर फंसा कर रखें | जिससे कि घास उड़ने ना पाए |
गर्मियों के मौसम में इस घास के ऊपर पानी का छिड़काव जरूर करें, जिससे कि poultry farm के अंदर नमी बनी रहे | क्योंकि मुर्गी के बच्चे इतना ज्यादा गर्मी या बहुत ज्यादा ठंडी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं |
poultry farm के लिए सेड की ऊंचाई
शेड की ऊंचाई लगभग 10 से 12 फीट के बीच में रखनी चाहिए, जिससे कि गर्म हवाएं ऊपर की तरफ निकल जाएं और बॉयलर बर्ड को तनाव कम महसूस हो |
शेड की साइड 7 से 9 फीट के बीच रहनी चाहिए, जिससे कि ढलान बनी रहे और और मुर्गी के बच्चों को बेहतर माहौल मिल सके | poultry farm के लिए जूट का पर्दा लगवाना चाहिए, जिससे कि टेंपरेचर को मेंटेन किया जा सके | साथ ही साथ पोल्ट्री फार्म के अंदर नमीं पर नियंत्रण पाने के लिए, और लाइट की व्यवस्था करने के लिए, बल्ब इस्तेमाल करते हैं | तो इन्हें उचित दूरी पर और 5 से 7 फीट की ऊंचाई के ऊपर ही रखें |
हालांकि poultry farm बनवाते समय पोल्ट्री फार्म के दरवाजों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए, पोल्ट्री फार्म का दरवाजा हमेशा बाहर की तरफ ही खुलना चाहिए | क्योंकि कई बार मुर्गियों के बच्चे दरवाजे से सट कर बैठे रहते हैं, और दरवाजा खोलने पर चोटिल हो जाते हैं | इसलिए जब भी आप पोल्ट्री फार्म बनवाएं, तो दरवाजे को बाहर की तरफ ही खुलने वाला बनवाएं |
poultry farm के लिए चूजा और दाना पहुंचाने वाला एक साधन जरूर रखें, जो कि हर मौसम में आसानी से आ जा सके |क्योंकि अगर किसी भी वजह से दाना पोल्ट्री फार्म तक नहीं पहुंच पाता है, या फिर अगर आप के चूजे रास्ते में किसी कारणवश फंस गए हैं, तो आपका ज्यादा नुकसान हो जाएगा |
पोल्ट्री फार्म (poultry farm) खोलने के लिए जरूरी निर्देश
जब आप poultry farm खोलें, आबादी वाले क्षेत्र से कम से कम 1 किलोमीटर की दूरी पर ही खोलें | साथ ही साथ पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय चालू करने के लिए सरकार से, या फिर अपने ग्राम पंचायत से अनुमति जरूर ले ले | अन्यथा कानून के मुताबिक आपके पोल्ट्री फार्म को बंद भी किया जा सकता है |
मुर्गी फार्म के लिए सरकारी सब्सिडी का प्रावधान
हालांकि कृषि के क्षेत्र किसानों के लिए सरकार के द्वारा नया व्यवसाय चालू करने के लिए बहुत सारे प्रावधान भी हैं | उसी तरह से कुक्कुट पालन (मुर्गी पालन) के लिए भी सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलती है, लेकिन इसके कुछ टर्म कंडीशन भी हैं |अगर आप सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप ऑफिशियल वेबसाइट से या फिर अपने नजदीकी केंद्र से पता कर सकते हैं |
हालांकि अगर आप विशेष रूप से सरकार द्वारा कुक्कुट पालन के व्यवसाय में सिर्फ सब्सिडी चाहते हैं, तो इसकी जानकारी अवश्य पता करें, क्योंकि इसमें जमीन का ब्यौरा, और मुर्गियों की संख्या भी निर्धारित की गई है | अगर आप की निर्धारित संख्या के आधार पर, और निर्धारित जमीन और जमीन के मालिकाना हक पर ध्यान देते हैं, तभी आप सब्सिडी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं | सरकार द्वारा निर्धारित की गई सब्सिडी में आप कुकुट पालन के व्यवसाय के अंदर आसानी से 50 परसेंट तक सब्सिडी पा सकते हैं |
poultry farm business benefit (पोल्ट्री फार्म व्यवसाय लाभ)
हालांकि पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय सभी राज्यों में किया जाता है, और यह बहुत आसान भी है | अगर आप कृषि व्यवसाय में अपना एक नया व्यवसाय चालू करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुक्कुट पालन बहुत ही सरल और कम निवेश वाला व्यवसाय है | जिसे आप बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं, और कम निवेश में अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं | साथ ही साथ आप सब्सिडी का लाभ उठाकर ज्यादा फायदा भी प्राप्त कर सकते हैं |
हालांकि पोल्ट्री फार्म के द्वारा आप बहुत सारा फायदा उठा सकते हैं, यहां तक कि आप मुर्गी की बीट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप मशरूम की खेती करते हैं, तो आप मुर्गी की बीट का इस्तेमाल खाद बनाने के लिए भी कर सकते हैं |क्योंकि मशरूम की खेती में भी मुर्गी की बीट का इस्तेमाल किया जाता है |
पोल्ट्री फार्म में अच्छी ग्रोथ प्राप्त करने के लिए, आपको चूज़ों के ऊपर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है | उनके आहार और पर्यावरण के ऊपर भी विशेष ध्यान देना पड़ता है, तभी आप अच्छी ग्रोथ प्राप्त कर सकते हैं | इसके लिए अगर आप मुर्गी दाना murgi dana बनाना चाहते हैं तो आप खुद भी बना सकते हैं |
अगर आप बाजार से ऑनलाइन Poultry Feed लेना चाहते हैं, तो ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं | एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि मुर्गी दाना के साथ-साथ, पानी के ऊपर भी आपको विशेष ध्यान देना चाहिए | आपको गर्मियों के समय में तापमान को नियंत्रित करने के लिए भी व्यवस्था करनी चाहिए | और ठंडी के मौसम में भी पानी को अधिक ठंडा ना होने दें |
how to start poultry farming business | 2022 में मुर्गी पालन का व्यवसाय कैसे चालू करें
हालांकि अगर आप 2022 में पोल्ट्री फार्म खोलना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है | आप सबसे पहले एक ऐसी जगह का निर्धारण करें, जहां पर आप पोल्ट्री फार्म खोलना चाहते हैं | उसके बाद आप सरकारी नीतियों पर ध्यान दें, और जिस जगह पर व्यवसाय चालू करना चाहते हैं, उसके लिए अनुमति ले ले | इसके बाद आप पोल्ट्री फार्म का निर्माण करें इसके बाद सही जगह से चूजे मंगवाए और अपना व्यवसाय चालू करें |
murgi farm loan (सरकार के द्वारा मुर्गी फार्म लोन)
हालांकि अगर आपके पास मुर्गी फार्म खोलने के लिए पूंजी नहीं है, तो आप सरकार के द्वारा मुर्गी फार्म लोन भी प्राप्त कर सकते हैं | और इसी मुर्गी फार्म लोन Poultry Power का उपयोग करके आप काफी आसानी से अपना मुर्गी फार्म का व्यवसाय चालू कर सकते हैं murgi farm loan प्राप्त करने के लिए आपको कुछ जरूरी कागजात और जमीन पर मालिकाना हक का प्रमाण प्रस्तुत करना होता है | किसके साथ और भी ऐसे नियम है, जिन्हें आप ऑफिशियल वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं |
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमने समझा की हम कृषि व्यवसाय में poultry farming business (मुर्गी पालन का व्यापार) कैसे चालू कर सकते हैं | और हमें अच्छी ग्रोथ पाने के लिए किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए | उम्मीद है, यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी वेबसाईट पर पधारनें के लिए | धन्यवाद |
अधिक संबंधित विषय पढ़ें :- डिटर्जेंट साबुन और डिटर्जेंट पाउडर का व्यवसाय चालू करें
कपूर व्यवसाय (Kapoor Business) चालू करें
मछली पालन का व्यवसाय शुरू करें