Nokia Smartphone: नोकिया इस बार एक ऐसे दमदार फोन को लेकर आई है जो कि वाकई में काफी ज्यादा फीचर से भरपूर है बता दें कि nokia फिनलैंड की एक बहुराष्ट्रीय संचार कंपनी है इस बार HMD Global ने नोकिया का यह नया स्मार्टफोन लांच किया है नोकिया के द्वारा जारी किए गए इस नए स्मार्टफोन का नाम Nokia XR20 Industrial Edition है
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि नोकिया के द्वारा लांच किया गया यह स्मार्टफोन इंडस्ट्रियल क्षेत्रों के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होगा क्योंकि इसमें कई सारे ऐसे फीचर दिए गए हैं जो अज्ञात वातावरण में भी कनेक्टिविटी की समस्याओं को समाप्त कर सकते हैं सिर्फ इतना ही नहीं नोकिया के द्वारा जारी किए गए इस नए फोन के साथ एक और स्मार्टफोन भी लंच किया गया है जिसका नाम Nokia Industrial 5G Field Rounder है
जानकारी के लिए बता दें कि नोकिया के द्वारा जारी किए गए इस नए स्मार्टफोन को पूर्ण रूप से नया नहीं कहा जा सकता है क्योंकि नोकिया ने पहले एक स्मार्टफोन लांच किया था जो कि नोकिया Nokia XR20 बीहड़ स्मार्टफोन था इस बार नोकिया के द्वारा जारी किए गए इस नए स्मार्टफोन को Nokia XR20 का उन्नत संस्करण माना जा रहा है नोकिया के पुराने फोन को कंपनी ने साल 2021 में जुलाई महीने में लांच किया था
also read : Google Pixel 7: Google Pixel 7, 7 Pro भारत में हुआ लांच जानिए कीमत और फीचर्स
Nokia XR20 Industrial Edition Features
HMD Global के द्वारा लांच किए गए Nokia XR20 Industrial Edition के अंदर कई सारे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं जो कि इसे अन्य स्मार्टफोन की तुलना में काफी ज्यादा खास बनाते हैं नोकिया के इस फोन के अंदर ATEX, IECEx, NEC500 और UL सर्टिफिकेट दिया गया है
नोकिया के इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसे इंडस्ट्रियल क्षेत्रों के लिए ही डिजाइन किया गया है और इस फोन के साथ दिए गए प्रमाण पत्र से कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि बाहरी वातावरण की स्थितियों के बारे में पता लगाना साथ ही साथ ऐसे क्षेत्र जहां पर रसायनों का उपयोग किया जाता है और बहुत ही जल्द उन रसायनों के जलने या फटने की संभावना होती है ऐसी जगहों पर भी नोकिया के इस स्मार्टफोन को काफी आसानी से यूज किया जा सकता है
Nokia XR20 Industrial Edition के अंदर पुश टू टॉक फीचर भी दिया गया है जिसके कारण इस फोन का उपयोग मुश्किल कंट्रक्शन साइट्स में भी किया जा सकता है इसके पुष्टि टॉप फीचर के द्वारा बहुत ही आसानी से एक क्लिक में संवाद किया जा सकता है इसी के साथ इस फोन के अंदर दिए गए नोकिया टेलीकॉम या ग्रुप कम्युनिकेशन ऐप के जरिए वीडियो कॉल की सुविधा का लाभ भी उठाया जा सकता है
कितनी है फोन की कीमत
फोन में काफी ज्यादा तगड़ी फीचर दिए गए हैं लेकिन यदि फोन के कीमत की बात की जाए तो एचएमडी ग्लोबल की तरफ से अभी भी Nokia XR20 Industrial Edition और Nokia Industrial 5G Fieldrouter फोन की कीमतों को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है और फोन के सेल को लेकर भी किसी प्रकार की कोई नई खबर नहीं आई है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत ही जल्द नोकिया के द्वारा इस फोन के सेल की डेट को निर्धारित किया जाएगा और बाजारों में उपलब्ध करवाया जाएगा
नोकिया के द्वारा जारी किए गए यह दो नए फोन Nokia XR20 Industrial Edition और Nokia Industrial 5G Fieldrouter जिसमें काफी ज्यादा तगड़े फीचर दिए गए हैं जिनका उपयोग इंडस्ट्रियल क्षेत्रों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा नोकिया के द्वारा लांच किए गए इस नए फोन को लेकर आपकी क्या राय है हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय देना ना भूले बोले धन्यवाद