मंगलवार, मई 30, 2023
होमटेक न्यूज़grocery : अब घर बैठे व्हाट्सएप से बुक कर सकते हैं ग्रोसरी...

grocery : अब घर बैठे व्हाट्सएप से बुक कर सकते हैं ग्रोसरी जानिए क्या है तरीका

grocery : यदि आपको किराना का सामान लेने के लिए दुकान पर जाने की आवश्यकता पड़ती है तो अब आप घर बैठे व्हाट्सएप से ग्रोसरी ऑर्डर कर सकते हैं जानिए कैसे

ज्यादातर व्यक्तियों को grocery यानी कि किराने का सामान लेने के लिए दुकान पर जाने की आवश्यकता पड़ती है और दुकान पर जाकर लंबी लाइनों में लगना पड़ता है इसके बाद एक-एक सामान का चुनाव करना पड़ता है ऐसे में काफी अधिक समय बर्बाद होता है लेकिन यदि आप यह चाहते हैं कि आपको दुकान पर जाने की आवश्यकता ना पड़े और आप घर बैठे आसानी से ग्रॉसरी बुक करें तो आप यह अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके बहुत ही आसानी से कर सकते हैं

आज के इस लेख में हम आपको व्हाट्सएप का उपयोग करके ग्रोसरी बुक करने के लिए वह तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने मनपसंद सामान को चुन सकेंगे और ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे इसके लिए आपको दुकान पर जाने की आवश्यकता भी नहीं होगी और सबसे अच्छी बात यह है कि यदि आप इसका पेमेंट करना चाहते हैं तो पेमेंट करने के लिए भी आपके पास दो विकल्प उपलब्ध है आप चाहे तो कैश ऑन डिलीवरी भी इसका पेमेंट कर सकते हैं नहीं तो यदि आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो पेमेंट गेटवे का उपयोग करके ऑनलाइन भी पेमेंट कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें : WhatsApp : इस ट्रिक से अब व्हाट्सएप के द्वारा भी भेज सकेंगे फुल एचडी इमेज

Online grocery ऑर्डर करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको लंबी लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होती है और आप कुछ ही मिनटों के अंदर अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके व्हाट्सएप के द्वारा अपने घर में उपयोग होने वाली एक-एक चीजों का चुनाव बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और अपने समय की बचत कर सकते हैं साथ ही साथ किराने के सामान खरीदने में बर्बाद होने वाले समय की बचत करके कोई दूसरा जरूरी काम भी कर सकते हैं

Online grocery कैसे खरीदें?

आज के समय में कई सारी ऐसी ई-कॉमर्स वेबसाइट है जो कि ऑनलाइन ग्रोसरी खरीदने का विकल्प प्रदान करती हैं जिसके द्वारा आप अपने घर में और किचन में उपयोग होने वाले कई जरूरी सामान को ऑनलाइन ही बुक कर सकते हैं और इसे घर बैठे मंगवा सकते हैं

लेकिन यदि आप ई-कॉमर्स वेबसाइट का उपयोग करके ग्रोसरी खरीदते हैं तो आपको वेबसाइट पर विजिट करने की आवश्यकता होती है और यहां से आपको अपने सामान का चुनाव करना पड़ता है लेकिन यदि आप किसी वेबसाइट पर विजिट करने के बजाय यह चाहते हैं कि आप अपने व्हाट्सएप के द्वारा ही चंद मिनटों के अंदर अपने घर में उपयोग होने वाले जरूरी किराने के सामान को बुक कर सकें तो यह बहुत ही आसान है

WhatsApp से grocery कैसे खरीदें?

WhatsApp Grocery की सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए रिलायंस जिओ के द्वारा jio mart सेवा शुरू की गई है जिसका उपयोग करके व्हाट्सएप के द्वारा ग्रॉसरी आर्डर किया जा सकता है और सबसे मजेदार बात यह है कि इसमें आप कई तरह के सामान जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक सामान, किराने का सामान, घर में उपयोग होने वाले गैजेट और और अन्य कई सारे सामान की खरीदारी भी कर सकते हैं

यदि आप jio mart के द्वारा शुरू की गई WhatsApp grocery की सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके द्वारा आप आसानी से online grocery order कर सकेंगे

ऐसे करें whatsApp से grocery order

  • व्हाट्सएप के द्वारा ग्रोसरी आर्डर करने के लिए आपको jio mart number 7977079770 को अपने व्हाट्सएप में सेव करना होगा
  • इसके बाद इस नंबर पर आपको hi लिखकर मैसेज करना होगा
  • जिसके बाद आपको catalog का विकल्प दिखाई देगा
  • आपको इस पर क्लिक करना होगा और क्लिक करने के बाद आपको अपने एरिया का पिन कोड नंबर डालना होगा
  • पिन कोड नंबर डालने के बाद आपको कई प्रकार की कैटेगरी दिखाई देंगी जिनमें से आप अपने लिए उपयुक्त सामान का चुनाव कर सकते हैं
  • इसके अंदर आपको कई प्रकार के प्रोडक्ट जैसे कि fruit & vegetables, Dairy products, electronics आर के विकल्प मिल जाएंगे यहां पर आप चुनाव करके इसे अपने cart में ऐड कर सकते हैं
  • और आसानी से online order कर सकते हैं
  • यहीं पर आपको पेमेंट के कई सारे विकल्प भी दिखाई देंगे आप चाहे तो cod payment method का चुनाव भी कर सकते हैं और grocery deliver होने पर पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं

Follow us : google news

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments