how to speed up windows 10 अगर आपके computer की स्पीड कम हो गई है आप जब भी कोई काम करते हैं तो यह में रुकने लगता है तो आप इन तरीकों को अपनाकर कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ा सकते हैं
computer running slow windows 10
आजकल कंप्यूटर का इस्तेमाल हर कोई करता है लेकिन सबसे बड़ी समस्या तब होती है जब कंप्यूटर में रैम और मेमोरी कम होती है जिसकी वजह से कंप्यूटर स्लो होने लगता है और बहुत सारे ऐसे भी कंप्यूटर होते हैं जिसमें ग्राफिक्स कार्ड ना होने की वजह से भी हैवी काम करने के कारण आपके काम के बीच में रुकावट आने लगती है यहां तक कि आप नॉर्मल कंप्यूटर में जिनकी मेमोरी और रैम कम है उसमें एमएस ऑफिस जैसे एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल सही तरीके से नहीं कर सकते हैं
लेकिन हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपने कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ा सकते हैं साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि अगर बाई चांस काम करते-करते बीच में आपका कंप्यूटर रुक जाता है तो आप काफी आसानी से बिना कंप्यूटर को रीस्टार्ट किए बिना भी आप आसानी से किसी भी प्रोजेक्ट को बंद कर सकते हैं जो कि आपको प्रॉब्लम क्रिएट कर रहा हैं
computer slow होने का कारण क्या है
कंप्यूटर को स्लो होने के कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे की रैम का कम होना मेमोरी का कम होना या फिर किसी ऐसे विंडोज के वर्जन का इस्तेमाल करना जो कि पाइराइट ऐड हो दोस्तों ऐसे विंडोज का वर्जन जो कि काफी मांगा आता है लेकिन कई बार लोगों को बाजार से खरीदना ना पड़े इसकी वजह से उसकी डुप्लीकेट कॉपी इस्तेमाल करते हैं
लेकिन यहां पर सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब उसके अंदर बहुत सारे जावास्क्रिप्ट फाइल रन करने लगते हैं जिसकी वजह से आपके firewall में समस्या हो जाती है और आपके कंप्यूटर में वायरस आ जाता है जिसकी वजह से आपका कंप्यूटर स्लो हो सकता है इसके लिए आप किसी अच्छे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं
pc startup slow अगर आप अपने कंप्यूटर को जब भी ऑन करते हैं तो कंप्यूटर ऑन करते ही आपका सिस्टम स्लो चलने लगता है इसका एक कारण है कि आपकी बैकग्राउंड में रन करने वाले एप्स तो इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर के बैकग्राउंड में रन करने वाले एप्लीकेशन को देखना होगा इसके लिए आप टास्क मैनेजर का उपयोग कर सकते हैं और बैकग्राउंड रन के ऑप्शन में जाकर आप काफी आसानी से बैकग्राउंड में काम करने वाले एप्लीकेशन को बंद कर सकते हैं जिससे आपकी कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाएगी
how to speed up computer
computer slow down fix दोस्तों अगर आपका कंप्यूटर बीच-बीच में काम करते करते रुक जाता है इसके लिए आपके पास सबसे आसान तरीका है कि आप अपने कंप्यूटर के सर्च बार में टास्क सर्च करें इसके बाद आप ट्रस्टमैनेजर में देखें कि वहां पर जो भी एप्लीकेशन काम कर रहा है यानी कि आप जिस एप्लीकेशन के ऊपर काम कर रहे हैं वहां से आप उसे काफी आसानी से बंद कर सकते हैं जिससे कि आपको कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप आसानी से अपना काम कर सकते हैं
Read also – 10 chrome browser tips जो आपको जानना चाहिए
computer running slow windows 10 – अगर आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल किया गया विंडोज का वर्जन windows 10 है तो इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं सबसे पहले तो आप अपने कंप्यूटर को अपडेट कर सकते हैं अगर अपडेट करने पर भी आपकी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होती है तो आप एंटीवायरस के द्वारा यह पता लगाएं कि आपके कंप्यूटर में कौन सी ऐसी फाइल है जो आपके कंप्यूटर को slow कर रही है
इसके बाद आप इस फाइल को डिलीट करें जिससे आपका कंप्यूटर fast हो जाएगा तीसरा और लास्ट ऑप्शन है कि आप जिस भी सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं वह सॉफ्टवेयर अगर प्रीमियम वर्जन का है और आपने उसका लाइसेंस की नहीं ले रखा है तो वह भी आपके कंप्यूटर में समस्या पैदा कर सकता है
how to speed up laptop लैपटॉप के अंदर स्पेस बहुत ही कम होती है इसकी वजह से हैंग होने की समस्या आती है इसलिए आप इसमें हैवी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल ना करें लैपटॉप की स्पीड को बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने हार्ड डिस्क की जगह पर ssd card का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि आपकी कंप्यूटर की स्पीड बढ़ सकती है दूसरा ram अगर आपकी लैपटॉप की रैम कम है तब भी आपके स्पीड पर फर्क पड़ सकता है इसलिए आप उसे भी बदल कर फर्क महसूस कर सकते हैं
how to speed up windows 11 किसी भी कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है डिस्क क्लीनर इसके लिए आपको अपने सर्च बार में डिस्क क्लीनअप टाइप करना होगा टाइप करने के बाद आपके सामने disk cleanup ऑप्शन दिखाई देगा इसको ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको पहले से जो भी चीजें trick लगी हुई है उनको और उनके साथ-साथ रीसाइकिल बिन के ऑप्शन पर और टेंपरेरी फाइल के ऑप्शन पर trick करना होगा trick करने के बाद आपको ओके करना होगा
इसके बाद आपके सामने थोड़ी देर स्कैन करने के बाद आपका कंप्यूटर सारी डिटेल वहां पर दिखा देगा कि आपके कंप्यूटर में कौन कौन सी ऐसी फाइलें हैं जो आप को रोक रही हैं आपका काम करने से, इसके बाद आप आसानी से उन सभी फाइलों को सेलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं जिससे कि आपका कंप्यूटर फास्ट हो जाएगा
pc running slow windows 10 विंडोज 10 मैं सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब आप किसी ऐसे सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं जो कि आपके कंप्यूटर के लिए सही नहीं है यानी कि आपका कंप्यूटर उस वर्जन को सपोर्ट नहीं करता है लेकिन फिर भी आप उसका इस्तेमाल कर रहे हैं इसके लिए आपके सबसे बेहतर होगा कि आप विंडोज के अन्य वर्जन का इस्तेमाल करें या फिर अगर आपकी यह समस्या नहीं है तो आप अपने विंडोज वर्जन को बदल दें बेहतर स्पीड पाने के लिए विंडोज के genuine version का इस्तेमाल करें
conclusion
हालांकि कंप्यूटर की स्पीड को स्लो होने के मुख्य कारण ram, hard disk और windows version साथ ही साथ कम स्पेसिफिकेशन वाले कंप्यूटर हो सकते हैं अगर आपके साथ भी यह सारी समस्या है तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल करें और इससे आपको क्या लाभ हुआ यह हमें जरूर बताएं धन्यवाद