Postal Life Insurance policy : पोस्ट ऑफिस का यह इंश्योरेंस प्लान रिटायरमेंट के लिए सबसे बेहतर प्लान साबित हो सकता है
Postal Life Insurance policy
यदि आप कोई ऐसा Insurance प्लान ढूंढ रहे हैं जोकि रिटायरमेंट के बाद एक बेहतर रिटर्न दे सके तो पोस्ट ऑफिस का यह Postal Life Insurance policy आपके लिए बहुत ही बेहतर प्लान है क्योंकि पोस्ट ऑफिस के Insurance प्लान में प्रीमियम कम देना पड़ता है और बोनस अधिक मिलता है यदि इस insurance plan की तुलना किसी अन्य प्लान के द्वारा की जाए तो अन्य प्लान की तुलना में यह प्लान ज्यादा फायदा देता है
Postal Life Insurance policy के फायदे?
- पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस प्लान के अंदर आपके द्वारा जमा किए गए पूरे पैसे की गारंटी भारत सरकार देती है
- इस प्लान के अंदर Low Premium और High Bonus का फायदा देखने को मिलता है
- पोस्ट ऑफिस इंश्योरेंस में पासबुक भी प्राप्त होता है
- पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस प्लान के अंदर 80c के तहत Tax Benefits भी मिलता है
Part of Postal life Insurance plan
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस प्लान को दो भागों में बांटा गया है पहला Postal Life Insurance policy (PLI) जिसे हिंदी में डाक जीवन बीमा कहा जाता है दूसरा Rural Postal Life Insurance (RPLI) जिसे हिंदी भाषा में ग्रामीण डाक जीवन बीमा कहते हैं
डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में अंतर
Postal Life Insurance policy : डाक जीवन बीमा मुख्य रूप से Employees के लिए बनाया गया है इसमें वह एंप्लाइज शामिल है जो सेंट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत कार्य करते हैं स्टेट गवर्नमेंट के अंतर्गत कार्य करते हैं सेमी गवर्नमेंट के एंप्लाइज या फिर पब्लिक सेक्टर के अंतर्गत कार्य करते हैं बैंक के इंप्लाइज या फिर डिफेंस के एम्पलाई doctor engineer इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी के एंप्लाइज स्कूल के एंप्लाइज या वह एंप्लाइज जिनके पीएफ जमा किए जाते हैं वह भी डाक जीवन बीमा का फायदा ले सकते हैं
इसे भी पढ़ें : Lic Jeevan Umang Plan : मैच्योरिटी और रिस्क कवर से भी ज्यादा फायदा
Rural Postal Life Insurance : ग्रामीण डाक जीवन बीमा उन सभी लोगों के लिए बनाया गया है जो लोग Employees नहीं है यानी कि कोई भी हम व्यक्ति जो कि किसी भी कंपनी या संस्था के अंतर्गत कार्य नहीं करता है वह इस ग्रामीण डाक जीवन बीमा का लाभ ले सकता है
Type of Postal Life Insurance Policy ( डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में पॉलिसी के प्रकार)
डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में सामान्य रूप से 6 पॉलिसी प्रदान की जाती है लेकिन इन छह पॉलिसी के अंदर हम उस पॉलिसी के बारे में जानेंगे जो आपके लिए सबसे ज्यादा फायदा और रिटर्न प्रदान करती है
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
Endowment Assurance (Santosh) : Postal Life Insurance plan में दी जाने वाली इस पॉलिसी को EA Santosh के नाम से जाना जाता है और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में दी जाने वाली इसी पॉलिसी को EA Gram Santosh के नाम से जाना जाता है
Ea Santosh eligibility criteria
- डाक जीवन बीमा के इस प्लान को लेने के लिए कम से कम उम्र 19 साल निर्धारित की गई है और ज्यादा से ज्यादा उम्र 55 साल निर्धारित की गई है
- इस पॉलिसी के अंदर Minimum Sum Assured ₹20000 निर्धारित किया गया है
- अगर इस पॉलिसी के Maximum Sum Assured की बात करें तो यह ज्यादा से ज्यादा 5000000 रुपए निर्धारित किया गया है
- इस पॉलिसी में प्रति ₹1000 पर ₹52 बोनस निर्धारित किया गया है
- अगर इस पॉलिसी के प्रीमियम जमा करने की बात की जाए तो प्रीमियम जमा करने के लिए वार्षिक अर्द्धवार्षिक त्रैमासिक और मासिक सुविधा उपलब्ध है
Ea Gram Santosh eligibility criteria
- ग्रामीण डाक जीवन बीमा के इस प्लान के लिए कम से कम 19 साल और ज्यादा से ज्यादा 55 साल की उम्र निर्धारित की गई है
- दांत के द्वारा प्रदान की जाने वाली इस पॉलिसी को लेने के लिए Minimum sum assured 10,000 रुपए निर्धारित किया गया है
- यहां पर Maximum Sum Assured 1000000 रुपए निर्धारित किया गया है
- इस पॉलिसी के अंदर ₹48 प्रति 1000 रुपए पर बोनस निर्धारित किया गया है
- इस पॉलिसी में भी प्रीमियम जमा करने के लिए वार्षिक अर्धवार्षिक त्रैमासिक और मासिक सुविधा उपलब्ध है
Postal Life Insurance EA (Santosh) 43 Lakh
यदि कोई व्यक्ति 19 साल का है और वह व्यक्ति 1500000 रुपए की पॉलिसी लेता है जिस पर मिलने वाला बोनस ₹52 प्रति ₹1000 के हिसाब से मिलता है तो यहां पर प्रतिवर्ष मिलने वाला सालाना बोनस ₹78000 होगा जिसमें 4.5% का जीएसटी भी शामिल होगा इसी के हिसाब से यदि वह व्यक्ति 55 साल की उम्र में मैच्योरिटी लेता है तो उस समय तो उस व्यक्ति को 36 सालों तक इस पॉलिसी को चलाना होगा जिसमें उन्हें नेट प्रीमियम ₹3057 भरना होगा जिसके हिसाब से मिलने वाला मैच्योरिटी अमाउंट 43,08,000 रुपए प्राप्त होगा