शुक्रवार, जून 9, 2023
होमबॉलीवुडRRR ने रच दिया नया इतिहास natu natu song को मिला...

RRR ने रच दिया नया इतिहास natu natu song को मिला oscar

Rate this post

RRR फिल्म के बेहतरीन सॉन्ग natu natu को रविवार को oscar अवार्ड से नवाजा गया है इस गाने को ऑस्कर अवार्ड मिलने पर प्रधानमंत्री ने भी बधाई दी है

rrr-film-natu-natu-song-got-oscar-award-pm-congratulated.webp

(सभी प्रकार के BUSINESS IDEASLatest NewsHEALTH TIPSBollywood NEWSहिंदी समाचार के लिए फेसबुक ग्रुप से जुड़े (यदि टेलीग्राम यूज़ करते हैं तो टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें और लेटेस्ट नोटिफिकेशन प्राप्त करें)

Whatsapp GroupJoin Now
Join FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleGoogle news
Telegram GroupJoin Now

RRR फिल्म मौजूदा समय में एक ऑस्कर विनिंग फिल्म बन चुकी है क्योंकि इस फिल्म के सॉन्ग Natu-Natu ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है अवार्ड जीतने की  खुशी में म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी ने अपने हाथ में अवार्ड पकड़े हुए अपनी भावना व्यक्त की इसी के साथ साथ गीतकार चंद्र बोस ने भी अपनी भावना व्यक्त किया और लोगों को अपने हाथ में पकड़ी हुई ट्रॉफी दिखाकर अपनी खुशी व्यक्त किया

natu natu oscar अवार्ड मिलने की खुशी में फैंस में एक खुशी की लहर दिखाई दे रही है यहीं पर द एलिफेंट व्हिस्परर्स को बधाइयां भी मिल रही हैं  आरआरआर  फिल्म के सॉन्ग नाटू नाटू को ऑस्कर अवार्ड मिलने की खुशी में प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बताया कि यह सब असाधारण है और ग्लोबल तौर पर लोकप्रिय है

ऑस्कर अवॉर्ड सेलिब्रेशन का इंतजार लोगों को काफी समय से था और आखिरकार इतने लंबे समय के अंतराल के बाद एसएस राजामौली ने आर आर आर फिल्म के नाटू नाटू सॉन्ग के द्वारा ऑस्कर अवार्ड को अपने नाम कर लिया ऑस्कर अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया जाने वाला natu natu song ओरिजिनल  कैटेगरी में रखा गया

इसे भी पढ़ें: Pathan OTT Release date: पठान फिल्म इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी

जानकारी के लिए बता दें कि एलीफेंट व्हिस्पर्स मंच पर जिस वक्त नाटू नाटू सॉन्ग को ओरिजिनल कैटेगरी के ऑस्कर अवार्ड 2033 से नवाजा गया उसके बाद वहां पर एक स्पेशल परफॉर्मेंस भी रखा गया था जिस पर इस गाने के कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वहां पर मौजूद लोगों का दिल जीत लिया

फिल्म इंडस्ट्रीज में भारत के लिए यह काफी गर्व की बात है कि भारतीय फिल्म RRR के सॉन्ग natu natu को ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है और इस खुशी को दुनिया भर के लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाहिर भी कर रहे हैं

बताते चलें कि RRR ovie के song natu natu को शूट करने के लिए 20 दिनों की शूटिंग हुई थी जिसमें 43 अलग-अलग शॉट लिए गए थे जिसके बाद इस गाने को पूरी तरह से कंप्लीट किया गया

दीपिका पादुकोण नाटू नाटू सॉन्ग के ऑस्कर अवार्ड मिलने की खुशी में काफी ज्यादा भावुक हो गई और वह बोलते समय काफी ज्यादा नर्वस हो गई थी ऐसा कहा जा सकता है कि अवार्ड मिलने की खुशी में उनके मुंह से लफ्ज़ नहीं निकल रहे थे लेकिन उनके चेहरे पर खुशी साफ महसूस की जा सकती थी

आर आर आर फिल्म को 2022 में रिलीज किया गया था फिल्म के रिलीज होने के बाद इस ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन किया यदि फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म ड्रामा और एक्शन से भरपूर कहानी है इस फिल्म के अंदर रामचरण तेजा और एनटी रामा राव ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया यह फिल्म एसएस राजामौली के के निर्देशन में बनी है जिसमें कई सारे बेहतरीन कलाकारों ने कार्य किया है

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments