हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं, बहुत ही इंपॉर्टेंट टॉपिक के बारे में |
जो है seo competitive analysis |
seo competitive analysis
seo competitive analysis – हालांकि यह टॉपिक सिर्फ यूट्यूब के लिए नहीं है, बल्कि बहुत सारे ऐसे business’s हैं,
बहुत सारी ऐसी कंपनी है, जिनके लिए भी यह टॉपिक बहुत इंपोर्टेंट हो जाता है |
आज के समय में अगर कोई एक छोटी सी दुकान भी खोलता है,
तो सबसे पहले वह अपने आसपास के मार्केट में विश्लेषण करता है |
कि वह जिस चीज की दुकान खोलने वाला है,
या फिर जिस सामान को अपनी दुकान के ऊपर बेच रहा है |
उसी तरह के सामान को बेचने वाले जो और लोग हैं, यानी कि उसके प्रतियोगी हैं,
ऐसी क्या स्ट्रेटजी लगा रहे हैं,
ऐसे क्या method लगा रहे हैं |
जिनकी वजह से उनका बिजनेस ग्रो कर रहा है | और हो सकता है कि,
हम भी इस स्टडी को लगाने के बाद अपने बिजनेस को ग्रो कर सकें |
तो यह एक उदाहरण था बिजनेस का, इसी तरह से यूट्यूब के लिए भी है |
seo competitive analysis tips
seo competitive analysis जब भी आप अपना कंटेंट क्रिएट करते हैं, बात सिर्फ यूट्यूब के कंटेंट की नहीं है,
यहां पर और भी बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है, जहां पर आप अपना कंटेंट क्रिएट करते हैं |
तो ऐसे कंटेंट को क्रिएट करते समय आपको यह देखना है, कि
आप जिस niche पर काम कर रहे हैं | जिस कैटेगरी में काम कर रहे हैं,
जिस सब्जेक्ट के ऊपर काम कर रहे हैं, उसी नीच के ऊपर
और भी जो आपके प्रतियोगी हैं | वह किस तरह का कंटेंट बना रहे हैं |
प्रतियोगी चैनल किस की वर्ड के ऊपर काम कर रहे हैं |
अगर उनकी कोई वीडियो रैंक कर रही है, तो वह किस टॉपिक पर है |
और वह ऐसी कौन सी strategy है, जिस strategy को लगाकर,
वह अपने कंटेंट को इंप्रूव कर रहे हैं |
उनके वीडियोस पर,
या फिर उनके चैनल पर किस तरह से ग्रोथ हो रही है | और
आप भी किस तरह से उसी strategy को अपने चैनल पर लगाकर,
अपने कंटेंट को अपनी वीडियोस को इंप्रूव कर सकते हैं |
YouTube seo competitive analysis plugin
seo competitive analysis हालांकि, वैसे तो आज के समय में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है |
बहुत सारे ऐसे प्लगइन हैं, जिनकी मदद से आप काफी आसानी से अपने बिजनेस को,
या फिर अपने यूट्यूब चैनल को analysis कर सकते हैं |
अपने प्रतियोगी को विश्लेषण कर सकते हैं |
लेकिन आज के इस पोस्ट में हम सिर्फ एक extension के बारे में,
या फिर एक वेबसाइट के बारे में बात करने वाले हैं | जिनके दो वर्जन आपको मिलेंगे,
आप चाहे तो एक्सटेंशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
या फिर आप डायरेक्ट वेबसाइट के ऊपर जाकर के, इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |
अगर आप एक नए यूट्यूबर हैं, या फिर पुराने यूट्यूब है |
आपका चैनल ग्रो नहीं कर रहा है, आप अपने competitor को analysis नहीं कर पाते हैं,
तो इसके लिए आपको Vidiq नाम के इस app को समझना होगा, इस वेबसाइट को समझना होगा |
या फिर extension को समझना होगा, कि किस तरह से हमें अपने चैनल को,
या फिर अपने competitor को किस तरह से analysis करना है |
YouTube competitor analysis Vidiq
seo competitive analysis Vidiq
दोस्तों सबसे पहले हम यह समझ लेते हैं कि, हमें vidiq का इस्तेमाल कैसे करना है |
तो इसके लिए हमें सिंपली अपने गूगल क्रोम को ओपन करना है |
और गूगल क्रोम के सर्च बार में टाइप करना है, vidiq |
ओर vidiq को सर्च करने के बाद हमें जो सबसे फर्स्ट नंबर पर,
vidiq वेबसाइट दिखाई देती है | हमें इस वेबसाइट पर क्लिक करना होगा,
इसके बाद आपको यहां पर अपना अकाउंट बनाना होगा,
अकाउंट बनाने के लिए आप चाहे तो गूगल के साथ Sing Up कर सकते हैं |
इसके लिए सिंपली आपको अपने यूट्यूब के ऊपर जाना है |
और यूट्यूब पर जाने के बाद आपको अपनी niche के अकॉर्डिंग
जो भी आपकी competitor हैं, जो भी आपके competitor चैनल है,
उन चैनल को अपने vidiq के competitor वाले सेक्शन में ऐड करना है |
seo competitive analysis Vidiq
seo competitive analysis हालांकि आपको बता दें कि, इसकेसके पैड वर्जन भी आते हैं |
लेकिन आपको पैड वर्जन की कोई जरूरत नहीं है, यह आप अपने हिसाब से देख सकते हैं |
फिलहाल आपको नॉर्मल साइन अप करना है, और साइन अप करने के बाद
आपने जिस चैनल को, analysis करना चाहते हैं | उस चैनल को आप यहां ऐड कर सकते हैं |
और ऐड करने के बाद आप अपने जिस competitor चैनल को मैनेज करना चाहते हैं |
उस competitor channel को भी यहां पर ऐड कर सकते हैं |
इससे आपको यहां पर यह पता चलेगा कि, जो आपके competitor हैं,
उनकी जो वीडियो है, या फिर उनके जो ऑडियंस है, वह किस तरह की कंटेंट में इंटरेस्टेड हैं,
आपकी competitor किस तरह की वीडियो को अपलोड करते हैं |
और आपकी competitor किस तरह के कीवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं |
किस तरह से उनकी ग्रोथ हो रही है | यह सारी चीजें आप काफी आसानी से
analysis कर सकते हैं | और इसी analysis के आधार पर,
आप अपने चैनल के ऊपर उसी strategy को फॉलो करके, अपने चैनल को ग्रो भी कर सकते हैं |
youtube channel seo competitive analysis
seo competitive analysis हालांकि इस वेबसाइट के द्वारा, या फिर इस एक्सटेंशन के द्वारा,
या फिर इस एप्लिकेशन के द्वारा, आप सिर्फ अपने competitor को ही नहीं |
अपने चैनल के ऊपर भी काफी आसानी से नजर रख सकते हैं |
और यह देख सकते हैं कि, आपके चैनल पर, आप की वीडियो के ऊपर,
कौन सा कीवर्ड रैंक कर रहा है |
आपकी वीडियो सर्च रिजल्ट में कितनी आ रही है |
और आपकी वीडियोस पर जो भी व्यूज आ रहे हैं |
लोग आपकी वीडियो को कितना पसंद कर रहे हैं |
आपके चैनल के ऊपर जो भी की वर्ड रैंक कर रहे हैं |
आप उन्ही की वर्ड का इस्तेमाल करके, अपने दूसरे कंटेंट को भी क्रिएट कर सकते हैं |
जिससे कि आप की Videos सही तरीके से rank करने की संभावना बढ़ जाती है |
और आपको यह अनुमान भी लग जाता है, कि आपके चैनल पर
कौन सा keyword रैंक कर रहा है | और कौन सा keyword आपके लिए सही है |
आप किस keyword के ऊपर सही तरीके से काम कर सकते हैं |
और आपको कौन से keyword के ऊपर काम करना चाहिए |
youtube topic planner
seo competitive analysis दोस्तों यहां पर एक चीज और भी काफी अच्छी मिल जाती है |
कि जब भी आप अपने कंटेंट को, क्रिएट करने के बारे में सोचते हैं |
तो आपको कुछ 10 या 20 वीडियो बनाने के बाद एक समय ऐसा भी आता है,
कि जब आपके पास कंटेंट की कमी पड़ जाती है |
आपको यह नहीं समझ में आता है कि,
आपको किस तरह का कंटेंट बनाना चाहिए | आपके content का title क्या रहना चाहिए |
या फिर आपके पास वह कौन सा keyword है,
जिस की-वर्ड के ऊपर आप अपनी वीडियो को बना सकते हैं |
तो इसके लिए यहां पर आप topic planner भी पा सकते हैं,
seo competitive analysis जिससे कि आपको एक कंटेंट आईडिया मिल जाएगा |
कि आपको किस keyword के ऊपर काम करना चाहिए |
किस टाइटल के ऊपर आपको वीडियो बनानी चाहिए |
और क्या चीज अभी trend में चल रही है |
तो इस तरह से आपको एक कंटेंट
आईडिया भी मिल जाएगा | कि कौन सा की वर्ड ट्रेंडिंग में है |
लोग ज्यादा चीजें किसकी वर्ड के ऊपर सर्च कर रहे हैं |
और आपको किस की वर्ड के ऊपर कंटेंट क्रिएट करना चाहिए |
तो इस तरह से यह एक बहुत ही अच्छा फीचर है, और आप इसका
इस्तेमाल कर के काफी आसानी से, अपने नए कंटेंट को भी क्रिएट कर सकते हैं |
seo competitive analysis analysis Vidiq
seo competitive analysis दोस्तों जब भी आप अपनी वीडियोज बनाते हैं, तो वीडियो को बनाने के लिए
एक की वर्ड की जरूरत होती है | जिस की वर्ड के ऊपर हमें वीडियोज बनानी होती है |
अपने कंटेंट को क्रिएट करना होता है |
तो इस की-वर्ड का ओवरऑल स्कोर कितना है |
और यह कितना ट्रेडिंग में चल रहा है, इसका कंपटीशन कितना है,
इसका की-वर्ड का सर्च वॉल्यूम कितना है | लोग इसे कितना सर्च कर रहे हैं |
इन सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है |
तो इसके लिए आप यहां पर
की-वर्ड एक्सप्लोरर का इस्तेमाल कर के, काफी आसानी से अपने
किसी भी की-वर्ड को डिटेल में analysis कर सकते हैं | जिससे कि
आपको अपने कंटेंट को बनाने से पहले, यह पता चल जाएगा कि,
आप जिस कीवर्ड के ऊपर, या फिर जिस टाइटल के ऊपर अपनी वीडियो बनाने वाले हैं |
अपने कंटेंट को क्रिएट करने वाले हैं |
यह कितना कंपटीशन में है,
और आप की वीडियो सही तरीके से आपके चैनल के ऊपर ग्रो करेगी या नहीं करेगी |
लोग इस की-वर्ड को सर्च कर रहे हैं, या नहीं सर्च कर रहे हैं |
और अगर आपके की-वर्ड का स्कोर अच्छा है | तो आप काफी आसानी से
उस की वर्ड के ऊपर अपनी वीडियो को क्रिएट कर सकते हैं, अपने कंटेंट को क्रिएट कर सकते हैं |
youtube analysis tool
seo competitive analysis हालांकि यहां पर बहुत सारे ऐसे फीचर दिए गए हैं,
कि जो एक youtuber के लिए बहुत ही जरूरी है |
और अगर आप यूट्यूबर हैं, तो आपको इसका इस्तेमाल अपने चैनल को
analysis करने के लिए, या फिर अपने keyword को manage करने के लिए |
अपने competitor को analysis करने के लिए, जरूर इस्तेमाल करना चाहिए |
conclusion
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने समझा seo competitive analysis के बारे में ,
हम अपने यूट्यूब चैनल को, या फिर अपने competitor को
या अपने keyword को किस तरह से analysis कर सकते हैं |
उम्मीद है, आप कोई पोस्ट अच्छा लगा होगा | अगर आपको
यह पोस्ट अच्छा लगा, तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |
also read :- यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे लाएं