Mobile Cover Making Business: मोबाइल बैक कवर बनाने का बिजनेस, कम लागत में भारी मुनाफा

Mobile cover making business: आज के समय में mobile का चलन काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है ज्यादातर लोग मोबाइल का उपयोग करते हैं और मोबाइल को आकर्षक बनाने के लिए mobile back cover का इस्तेमाल करते हैं

ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं low investment business ideas जिससे आप कम निवेश में अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं mobile cover printing business के बारे में

मौजूदा समय में बाजार में कई सारे ऐसे mobile phone उपलब्ध है जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षक होते हैं और इनकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए mobile back cover का इस्तेमाल किया जाता है

बाजार में समय-समय पर कई सारे ऐसे phones launch होते रहते हैं ऐसे में आपके पास एक बेहतरीन मौका है कि आप कम पैसे में mobile back cover printing business शुरू कर सकें

यदि आप मोबाइल बैक कवर बनाने का बिजनेस (start mobile cover making business) शुरू करना चाहते हैं तो इसके बारे में आपको विस्तृत जानकारी प्राप्त करनी चाहिए जो कि नीचे दी गई है

इसे भी पढ़ें:-

इस तरह शुरू कर सकते हैं Mobile Cover Making Business

मोबाइल बैक कवर का बिजनेस (Mobile Cover Making Business) शुरू करने के लिए आपको कुछ आवश्यक सामग्री की आवश्यकता होगी जो आपको व्यवसाय शुरू करने के लिए मदद करेगी सामग्री के बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए लिस्ट देखें

जरूरी सामग्री

  • Computer or Laptop
  • 99Sublimation Software
  • sublimation machine
  • sub lamination paper
  • sublimation paper model
  • sublimation printer

व्यवसाय में लगने वाली लागत

  • मोबाइल कवर बनाने वाली मशीन की कीमत लगभग ₹25000 से ₹30000 के बीच आती है
  • यदि sublimation paper की बात करें तो इसकी कीमत आपको ₹10 से लेकर ₹250 तक की बीच में प्राप्त हो जाएगा
  • मोबाइल कवर बनाने वाली डाई की कीमत 100 से ₹300 के बीच हो सकती है

मोबाइल कवर कैसे बनता है

आप mobile cover making business शुरू कर रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि मोबाइल कवर कैसे बनता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इसके लिए सबसे पहले प्लास्टिक किया सिलिकॉन की mobile cover को खरीदा जाता है

इस cover को transfer seat के जरिए computer software के द्वारा डिजाइन का उपयोग करके printout निकाला जाता है और प्रिंटआउट को mobile back cover पर मोड़ दिया जाता है और इस डिजाइन को मोबाइल बैक कवर पर ट्रांसफर कर दिया जाता है जिसके बाद आपका mobile back cover बनकर तैयार हो जाता है

व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

mobile cover printing business शुरू करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे कि व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन करवाना और साथ ही साथ कुछ ऐसे जरूरी डॉक्यूमेंट जो आपके पति की पुष्टि करते हो और आपके पहचान की पुष्टि करते हो इन सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गई है

  • आईडी प्रूफ– आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण पत्र– राशन कार्ड, बिजली बिल, गैस कनेक्शन बिल, टेलीफोन बिल
  • पासबुक, बैंक खाता और फोटो
  • फोन नंबर ईमेल आईडी

कितना होगा मुनाफा

मोबाइल बैक कवर बनाने का बिजनेस काफी ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस है यदि mobile back cover printing business में लगने वाली लागत की बात की जाए तो एक mobile back cover बनाने के लिए लगभग ₹50 से ₹80 की लागत लगती है

यहीं पर यदि मार्केट में बिकने वाले mobile cover की बात की जाए तो यह लगभग ढाई ₹100 से ₹300 के बीच में बिकता है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Mobile Cover Making Business कितना ज्यादा Profit वाला बिजनेस है

इसी के अनुसार यदि Mobile Cover Making Business में होने वाले मुनाफे की बात की जाए तो यहां पर आपको काफी ज्यादा मुनाफा हो सकता है सिर्फ आपको एक बार निवेश करके इस व्यवसाय को शुरू करना होगा जिसके बाद आप हर महीने अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
tiwariproduction hindi news एक समाचार वेबसाइट है जो latest news, business ideas, health tips और bollywood news भी प्रकाशित करती है, यहां पर सभी समाचार पूरी जांच और सत्यता के आधार पर प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता है

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

3,871फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -

Latest Articles