आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे atm franchise कैसे ले सकते हैं, इसकी क्या क्या रिक्वायरमेंट है | जिसमें हम जानेंगे tata indicash atm franchise के बारे में |
tata indicash atm franchise
हालांकि अगर बात करें tata indicash atm की, तो टाटा इंडिकैश का पहला एटीएम 27 जून 2013 को, महाराष्ट्र में स्थित ठाणे जिला के छोटे से गांव चंद्रपाड़ा में लगाया गया था. यह कंपनी टाटा कम्युनिकेशन पेमेंट सॉल्यूशन लिमिटेड के द्वारा, manage और oprate की जाती है. इस atm को चलाने का सारा अधिकार टाटा कंपनी के पास ही है, और यह देश की सबसे बड़ी white label की एटीएम उपलब्ध करवाती है |
Tata indicash atm network अगर बात करें टाटा इंडिकैश एटीएम नेटवर्क की, तो आज 8000 से ज्यादा एटीएम के साथ हमारे देश की 21 राज्यों में, 5000 शहरों तक इसका नेटवर्क फैला हुआ है. और इस कंपनी का सारा अधिकार tata communication के पास होने की वजह से, यह कंपनी बहुत ही आसानी से tata indicash atm franchise उपलब्ध करवाती है, इसलिए ज्यादातर लोग tata indicash atm franchise का लाभ उठा पा रहे हैं |
tata indicash atm franchise benefits
tata indicash atm franchise business के बहुत सारे फायदे हैं, जो इस प्रकार के हैं.
- यह एक स्वतंत्र व्यवसाय है, और इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है.
- इस व्यवसाय को शुरू करके, आपको एक व्यवसाई बनने का मौका मिलता है.
- Tata जैसे बड़े ब्रांड के साथ काम करने का मौका मिलता है, जिसके अंतर्गत आप इस संगठन से जुड़ कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
- इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए, बहुत कम निवेश की आवश्यकता पड़ती है.
- इस व्यवसाय के लिए निवेश किए गए पूंजी का, ज्यादा वापसी भी मिलता है.
- आप इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए जो भी पूंजी लगाते हैं, उस पूंजी को वापस भी पा सकते हैं.
- यह एक लचीला व्यापार है, इसलिए अगर आपके पास जमीन है तो आप अपनी जमीन में भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. अन्यथा आपके पास जगह नहीं है तो आप किराए पर भी जगह ले कर, इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं.
- इस व्यवसाय को शुरू करने पर एटीएम के लिए पूर्ण स्वामित्व मिलता है.
- इस व्यवसाय के लिए समर्पित बैकएंड प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता भी प्राप्त होती है.
tata indicash atm franchise के लिए जगह
हालांकि atm franchise लगवाने के लिए भारत का निवासी होना बहुत ही जरूरी है, अगर आप भारत के निवासी नहीं है तो एटीएम फ्रेंचाइजी आपके लिए नहीं है. साथ ही साथ एटीएम की सहूलियत के लिए, जिस जगह पर आप एटीएम फ्रेंचाइजी लगवाना चाहते है, उस जगह की सीमा कम से कम 60 से 80 स्क्वायर फीट की होनी चाहिए |
हालांकि एटीएम फ्रेंचाइजी की सिक्योरिटी के रूप में 1 लाख की आवश्यकता होती है, जिसमें आपके सिक्योरिटी का लॉकिंग पीरियड 1 साल का रहता है, जिसमें ₹1,00000 1 साल के लिए लॉक कर दिए जाते हैं. हालांकि यह सिक्योरिटी की रकम वापस पाने योग्य होती है, लेकिन अगर आप 1 साल से पहले इसे निकालने का प्रयास करते हैं, तो पेनल्टी भी लग सकती है |
जिस जगह पर आप एटीएम फ्रेंचाइजी लगवाना चाहते हैं, उस जगह के आसपास एटीएम की दूरी कम से कम 100 मीटर होनी चाहिए, तभी आप एटीएम फ्रेंचाइजी लगवा सकते हैं |
Franchise प्राप्त करने के लिए, आप जिस जगह के लिए आवेदन करते है वह जगह ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए, और यह जगह पूरी तरह से visible होनी चाहिए, जिससे कि लोगों को सही तरीके से दिखाई दे और परेशानी ना हो |
आप जिस जगह पर फ्रेंचाइजी लगवाने की लिए सोच रहे हैं, उस जगह के आसपास पार्किंग भी होना जरूरी है, साथ ही साथ जिस स्थान पर व्यवसाय को शुरू कर रहे हैं, उस जगह पर बिजली सप्लाई की व्यवस्था 24 घंटे प्राप्त होनी चाहिए, और आपके पास बिजली आपूर्ति के लिए बैकअप होना जरूरी है |
एक चीज का हमेशा ध्यान रखें, जिस जगह पर जिस बिल्डिंग में, आप एटीएम फ्रेंचाइजी लगवाना चाहते हैं, उस कमरे की छत और झीना कंक्रीट का होना चाहिए, और एटीएम फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए यह सारी चीजें आपके अनुकूल होनी चाहिए, तभी आप एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए पात्र दावेदार हो सकते हैं |
tata indicash atm franchise documents
हालांकि एटीएम फ्रेंचाइजी लगवाने के लिए डॉक्यूमेंट के रूप में, पर्सनल आईडेंटिफिकेशन डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी और पासबुक कॉपी का होना अनिवार्य है, फाइनेंशियल प्रूफ डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, पासबुक स्टेटमेंट |
जिस जगह पर आप एटीएम फ्रेंचाइजी लगवाना चाहते हैं, उस जगह का रजिस्ट्री का वैध कागज, परिवहन विलेख, या फिर इलेक्ट्रिसिटी बिल और लैंडलाइन फोन नंबर या फिर अगर आप लीज पर ली हुई जगह पर एटीएम फ्रेंचाइजी लगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए रेंटल एग्रीमेंट, या लीज एग्रीमेंट की आवश्यकता होगी |
ATM franchise के लिए जीएसटी नंबर की भी आवश्यकता होगी, इसके साथ ही कुछ बेसिक चीजें जैसे कि फोन नंबर, ईमेल आईडी और फोटोग्राफ्स की भी आवश्यकता होगी. जिस जगह पर आप एटीएम लगवाना चाहते हैं, उस जगह के सोसाइटी या अथॉरिटी के एनओसी पेपर की भी आवश्यकता होती है |
atm franchise investment
एटीएम फ्रेंचाइजी के निवेश की आवश्यकता – हालांकि एटीएम फ्रेंचाइजी व्यवसाय में निवेश, आपके एरिया के ऊपर निर्भर करता है, आप अपने व्यवसाय को कहां पर शुरू करना चाहते हैं |
उदाहरण के लिए – अगर आप शहर में रहते हैं, और आपके पास अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए जगह नहीं है, और आप रेंट पर जगह लेकर अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, इसके लिए अलग निवेश की आवश्यकता होगी. इसी तरह अगर आप किसी गांव या कस्बे में रहते हैं, और वह बहुत पिछड़ा हुआ इलाका है, तो ऐसी जगह पर atm franchise business कुछ शुरू करने अलग निवेश की आवश्यकता होगी |
हालांकि एटीएम फ्रेंचाइजी व्यवसाय को शुरू करने के लिए, होने वाले निवेश के बारे में साफ शब्दों में अनुमान नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि यह आपके जगह और एरिया के साथ-साथ उपयोग होने वाले, अन्य उपकरण की भी लागत भिन्न हो सकती है, लेकिन अगर एटीएम फ्रेंचाइजी व्यवसाय को शुरू करने में कंपनी की तरफ से लगने वाले लागत की बात की जाए, तो वह इस प्रकार से है.
- 60 वर्ग फुट से 80 वर्ग फुट के लिए निवेश एटीएम चलाने के लिए जमीन (दर के आधार पर निवेश)
- 2 लाख सुरक्षा जमा राशि (वापसी योग्य)
- 3 लाख एटीएम दैनिक परिचालन लागत (यह पूंजी एटीएम मशीन में डाली जाती है.
- आंतरिक व्यवस्था और ग्लास वर्क के लिए 20,000 का निवेश
- विद्युत फिटिंग 5,000 का निवेश
- एसी 40,000, सीसीटीवी 5,000
- इन्वर्टर और बैटरी के लिए 30,000 का निवेश
- अग्नि सुरक्षा के लिए निवेश 3000
अगर बात करें एटीएम फ्रेंचाइजी व्यवसाय को शुरू करने के लिए लगने वाले कुल लागत की, तो यह सब लगभग 1,03,000 पडती है, साथ ही साथ आपको आवश्यकता होती है एक सिक्योरिटी गार्ड की, एक हाउसकीपिंग की, और महीने में खर्च होने वाली लागत जैसे – रूम का रेंट, सिक्योरिटी गार्ड और हाउसकीपिंग के ऊपर लगने वाला खर्च, यह सारी चीजें आपको वहन करना होगा. और अगर आप जिस जगह पर एटीएम लगवाते हैं, उस जगह को अगर रेंट पर लेते हैं तो, वह रेंट भी आपको ही देना पड़ेगा |
tata indicash atm franchise business profit
हालांकि इस व्यवसाय में होने वाले फायदे की बात की जाए, तो सबसे पहले एटीएम ट्रांजैक्शन के बारे में समझना होगा, जैसा कि हम सभी जानते हैं एटीएम में ट्रांजैक्शन दो प्रकार की होती है.एक नॉन कैश ट्रांजैक्शन और एक कैश ट्रांजैक्शन |
Non cash transaction – नॉन कैश ट्रांजैक्शन वह होता है जिसमें किसी भी प्रकार की कैश ट्रांजैक्शन नहीं होती है, जैसे कि बैलेंस चेक करना, पिन बनाना, मिनी स्टेटमेंट निकालना इत्यादि | Cash transaction कैश ट्रांजैक्शन वह होता है, जिसमें एटीएम मशीन के द्वारा कैश निकाला जाता है |
हालांकि अगर इसमें मुनाफे की बात करें, तो जिस तरह से ट्रांजैक्शन अलग-अलग होते हैं उसी तरह से इनमें मुनाफा भी अलग अलग होता है, जैसे कि 1 नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर ₹2 का मुनाफा होता है, इसी तरह 1 कैश ट्रांजैक्शन पर ₹8 का मुनाफा होता है, इस हिसाब से अगर आपके एटीएम पर ढाई सौ लोग विजिट करते हैं और इसमें 65 परसेंट लोग कैश ट्रांजैक्शन करते हैं, और 35 पर्सेंट लोग नान कैश ट्रांजैक्शन करते हैं. तो इस हिसाब से ढाई सौ का 65% =163 लोग होते हैं, और यह 163 लोग ₹8 के हिसाब से आप का मुनाफा करवाते हैं तो इसका टोटल होता है ₹1304 |
इसी तरह जो लोग नान कैश ट्रांजैक्शन करते हैं, तो ढाई सौ का 35% यानी 88 लोग हिसाब से 88×2=₹176. यानी कि आपके एटीएम पर अगर ढाई सौ लोग विजिट करते हैं, इस हिसाब से नॉन कैश ट्रांजैक्शन और कैश ट्रांजैक्शन दोनों को मिलाकर 1 दिन में ₹1480 का प्रॉफिट होता है. इस हिसाब से अगर 1480×30 करते हैं तो टोटल ₹44000 होता है, इस तरह आपका 1 महीने का ₹44000 पड़ता है | इसी तरह अगर आपके एटीएम फ्रेंचाइजी व्यवसाय के अनुसार, आपकी एटीएम पर विजिट करने वाले लोगों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ती जाती है, वैसे वैसे आपका प्रॉफिट भी बढ़ता जाता है |
how to apply tata indicash atm franchise | एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए कैसे अप्लाई करें
हालांकि एटीएम फ्रेंचाइजी बिजनेस के लिए बहुत सारी कंपनियां है जैसे कि –
- hitachi atm franchise
- sbi atm franchise
- indicash atm franchise
- muthoot atm franchise
- tata atm franchise
- vakrangee atm franchise
- icici atm franchise
tata indicash atm franchise online हालांकि इसे अप्लाई करना बहुत ही आसान है ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने के लिए apply now
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमें समझा एटीएम फ्रेंचाइजी क्या है, और इसे कैसे शुरू कर सकते हैं, इसके लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता है. उम्मीद है, यह जानकारी आपको समझ में आई होगी | धन्यवाद |
releted post :- अमूल फ्रेंचाइजी कैसे लें