IRCTC Tourism Plan : Indian Railway Catering and Tourism Corporation- IRCTC के द्वारा टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की कदम उठाए जा रहे हैं
Railway News: Indian Railways (भारतीय रेलवे) के द्वारा टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के ऐसे पैकेज उपलब्ध कराए गए हैं जिनसे यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान की जा सके इस बार रेलवे के द्वारा यह सुविधा ट्रीटमेंट को लेकर शुरू की गई है आईआरसीटीसी के द्वारा Online Medical tourism package पेश किया गया है
इसे भी पढ़ें: Indian Railways: IRCTC का नया प्लान, यात्री खुशी से झूम उठेंगे
500 अस्पतालों में दी जा रही है मेडिकल सुविधाएं
IRCTC Offers: tourism क्षेत्र में चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए देशभर के अंदर कई सारे IRCTC Tour हॉस्पिटल, नर्सिंग होम और डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू किया गया है एक अनुमान के अनुसार लगभग 500 हॉस्पिटल में और 1000 से ऐसे अधिक ऐसे डायग्नोस्टिक सेंटर उपलब्ध है जहां पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है जिससे कि medical tourism को बढ़ावा मिल सके और उनके पसंद की सुविधा आसानी से दी जा सके साथ ही साथ इन सेंटरों और हॉस्पिटलों के अंदर medical facilities चुनने का विकल्प भी उपलब्ध करवाया जा रहा है
IRCTC Tour Package: जानकारी के लिए बता दें कि एशिया में भारत मेडिकल क्षेत्र में काफी ज्यादा आगे निकल चुका है जिसके कारण Bharat medical value travel के लिए भी जाना जाता है और दुनिया भर में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए भारत को विशिष्ट गंतव्य स्थान भी माना जाता है
पिछले कुछ वर्षों में भारत ने मेडिकल क्षेत्र में काफी ज्यादा तरक्की की है जिसके कारण आधुनिक चिकित्सा (modern medicine) के क्षेत्र में भी काफी ज्यादा प्रगति हुई है जिसके कारण चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए समग्र स्वास्थ्य (holistic health) को बरकरार रखने के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम (strong ecosystem) भी बनाया गया है जिसके द्वारा वैकल्पिक चिकित्सा को भी बढ़ावा मिल सके और साथ ही साथ स्वास्थ्य व्यवस्था की देखभाल करने के लिए भी मदद मिल सके
हर साल चिकित्सा के लिए लाखों पर्यटक आते हैं भारत
IRCTC Tourism Plan: देश में मेडिकल चिकित्सा को लेकर कई सारी जरूरी कदम उठाए गए हैं जिसके कारण सालाना लाखों पर्यटक भी चिकित्सा के लिए भारत आते हैं के Indian Institute of Public Administration: IIPA आंकड़ों के अनुसार साल 2019 में लगभग 6.97 लाख पर्यटक चिकित्सा के लिए भारत आए थे यहीं पर यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2023 तक भारत बेस्ट चिकित्सा मूल्य पर्यटन के बाजार में 6% का हिस्सेदार बन सकता है
medical tourism package में मिलेंगी कई सारी सुविधाएं
online medical treatment package भारतीय रेलवे के द्वारा शुरू किया गया है जिसके अनुसार यात्रियों को pilot project के तहत सुविधा प्रदान की जाएगी इस Medical package के अंदर कई प्रकार के Medical और Wellness package के साथ-साथ कस्टमर को Complete Back End Services भी दी जाएंगी
tourism package के अंदर विशेष सुविधाओं का ध्यान भी रखा जाएगा जिसके अनुसार पैकेज में medical value, complete experience और Travel को भी ध्यान में रखते हुए medical tourism package की शुरुआत की गई है IRCTC के द्वारा शुरू किए गए इस वैलनेस पैकेज का लाभ (Benefits of wellness packages) यात्री आसानी से ले सकते हैं
इस तरह ले सकते हैं medical tourism package सुविधा का लाभ
- भारतीय रेलवे के द्वारा शुरू की गई Medical Tourism Packages का लाभ लेने के लिए यात्रियों को irctc tourism portal जाकर रजिस्टर करना होगा
- एक बार रजिस्टर करने के बाद आप आसानी से Login कर सकते हैं
- इलाज करवाने के लिए यात्री को एक फॉर्म भरने की आवश्यकता होगी जिसमें उसे अपनी जरूरत की सभी बातों को भी डिस्कस करना होगा
- फार्म को सबमिट करने के बाद आईआरसीटीसी की तरफ से कॉल आएगा जिसमें यात्री की बीमारी के लिए सुविधा और बजट के अनुसार सर्विस उपलब्ध करवाई जाएगी