मंगलवार, मई 30, 2023
होमटेक न्यूज़यदि आपका भी smartphone चलता है slow तो अपनाएं यह ट्रिक

यदि आपका भी smartphone चलता है slow तो अपनाएं यह ट्रिक

Slow Smartphone वजह से परेशान हो चुके हैं तो यह ट्रिक अपनाकर अपने स्मार्टफोन को और भी ज्यादा फास्ट बना सकते हैं

स्मार्टफोन आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है लेकिन कुछ ऐसी गलतियां होती हैं जिसकी वजह से हमारा स्मार्टफोन काफी ज्यादा स्लो चलने लगता है

यदि आप भी अपने स्मार्टफोन के स्लो चलने की वजह से काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं और इसे फास्ट बनाना चाहते हैं तो आप यहां पर दी गई ट्रिक को अपनाकर बहुत ही आसानी से fast बना सकते हैं

हालांकि लेटेस्ट स्मार्टफोन के अंदर रैम और मेमोरी काफी ज्यादा होती है लेकिन इसके बावजूद भी फोन अधिक स्लो चलने लगता है जिसका कारण यह है कि हम कई सारी ऐसी एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं जो कि बैकग्राउंड में रन करती रहती हैं जिसकी वजह से स्मार्टफोन ओपन होने में भी काफी ज्यादा समय लगाता है

Boost smartphone tricks

1. यदि आप स्मार्टफोन पुराना है या फिर आपके स्मार्टफोन को स्टार्ट होने में अधिक समय लगता है तो आप सबसे पहले बैकग्राउंड में कार्य करने वाले ऐप को बंद कर सकते हैं इसके लिए आपको प्ले स्टोर का उपयोग करके बैकग्राउंड रन ऐप डाउनलोड करना होगा और इसके द्वारा हम सभी ऐप को बंद करना होगा जो कि बैकग्राउंड में रन करते हैं और आप इनका उपयोग नहीं करते हैं

2. जब भी कोई स्मार्टफोन कंपनी कोई नया स्मार्टफोन लांच कर दिया तो उसमें कंपनी की तरफ से कई सारे ऐसे एप्लीकेशन मौजूद होते हैं जिनका उपयोग हम वास्तव में कभी करते ही नहीं हैं ऐसे में आपको उन सभी एप्लीकेशन को ढूंढना होगा जिनका उपयोग आप नहीं करते हैं और उन्हें अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर देना होगा इससे आपकी फोन मेमोरी और रैम काफी हद तक खाली हो जाएगी जिसकी वजह से आपका स्मार्टफोन फास्ट चलने लगेगा

3. Android smartphone कि कई सारे ऐसे एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है जो की लाइट वर्जन में होती हैं और यह ज्यादा स्थान कवर नहीं करती हैं यदि आपके स्मार्टफोन में स्टोरेज या रैम की कमी है तो आप हमेशा लाइट वर्जन का ही उपयोग करें

4. Smartphone के होम स्क्रीन पर जो भी एप्लीकेशन मौजूद होते हैं उन्हें क्लीन करने का प्रयास करें और स्किन को खाली ही रखें साथ ही साथ ही यदि आप लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल करते हैं तो इनका उपयोग करने से बचें इससे आपकी बैटरी की बचत होगी और साथ ही साथ आपके स्मार्टफोन की स्पीड भी फास्ट हो जाएगी

5. यदि आप अपने स्मार्टफोन को और भी ज्यादा फास्ट बनाना चाहते हैं तो आपको Developer option का उपयोग करना होगा जब आप डेवलपर ऑप्शन ओपन करके एनिमेशन के विकल्प पर जाते हैं तो यहां पर आपको सभी animation की स्पीड को 5x पर सेट करना होगा जिससे आपकी स्मार्ट फोन की स्पीड काफी ज्यादा फास्ट हो जाएगी

पुराने फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए अपनाएं यह ट्रिक

यदि आपके पास एक पुराना स्मार्टफोन मौजूद है और आप इसकी स्पीड से काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं तो इन सभी ट्रिक को अपना सकते हैं साथ ही साथ यदि आपकी स्मार्टफोन में रैम कम है तो आप अपने फोन मेमोरी या फिर एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड को ram में बदल कर भी अपने स्मार्टफोन को फास्ट बना सकते हैं

एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड या फिर फोन मेमोरी का कुछ हिस्सा रैम में बदलने के लिए फोन को रूट करने की आवश्यकता होती है फोन को रूट करने के लिए दो तरीके उपलब्ध है आप चाहे तो कंप्यूटर का इस्तेमाल करके भी इसे रूट कर सकते हैं अन्यथा प्लेस्टोर पर paid एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनके द्वारा फोन को आसानी से रूट किया जा सकता है

Follow on : google news

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments