नमस्कार दोस्तों मेरा नाम जानवी शंकर तिवारी है | और आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे upstox kya hai |
upstox kya hai| अपस्टॉक्स ट्रेडिंग कैसे करें
upstox kya hai india दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट के अंदर ट्रेडिंग करना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको दो प्लेटफार्म मिलते हैं | आप वेबसाइट के द्वारा भी यहां पर ट्रेडिंग कर सकते हैं | साथ ही साथ अगर आपके पास पीसी या लैपटॉप नहीं है | अगर आप अपने मोबाइल के द्वारा ट्रेडिंग करना चाहते हैं | तो इसके लिए सबसे बेहतर एप्लीकेशन है, upstox |
upstox app kya hai in hindi
upstox kya hai hindi आज की इस आर्टिकल में हम यह समझेंगे कि, upstox kya hai | इसके ट्रेडिंग प्रोडक्ट के ऊपर डिस्कस करेंगे | उसके बाद upstox अकाउंट ओपनिंग | और मेंटेनेंस चार्ज के बारे में जानेंगे | उसके बाद अकाउंट ओपनिंग और ऑफर के बारे में डिस्कस करेंगे | इसके बाद हम upstox broker charges के बारे में जानेंगे |
upstox kya hai facility इसके बाद हम इसकी डीपी चार्जेज, और कार्ड ट्रेडिंग चार्जेज के बारे में जानेंगे | उसके बाद हम मार्जिन के ऊपर डिस्कस करेंगे | और हम जानेंगे कि upstox हमें कितना मार्जिन देता है | अगले पॉइंट में हम अपस्टॉक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में जानेंगे | और जानेंगे कि इसका कस्टमर सपोर्ट कैसा है | और लास्ट में मैं आपको बताऊंगा | कि आपको यहां पर अपना अकाउंट खोलना चाहिए | या नहीं खोलना चाहिए |
upstox kya hai
upstox kya hai hindi me अपस्टॉक्स एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, साथ ही साथ इसकी एक वेबसाइट भी है | दोस्तों अगर बात करें इसकी शुरुआत की | तो इसको रवि कुमार और सिसनी विश्वनाथ ने जनवरी 2012 में | आरकेएसवी नाम से अपस्टॉक्स के सफर का शुरुआत किया था | अगर बात करें इसके ऑफिस की, तो इसका मेन ऑफिस मुंबई में है | काफी सारे मुश्किलों और रोमांच का सामना करते हुए | धीरे धीरे अप स्टॉक खुद को इंप्रूव करता गया |
अपने इस सफर को शुरुआत करने के बाद | बहुत सारे ब्रोकर्स को पीछे छोड़ते हुए | पहली बार दो हजार अट्ठारह में, टॉप 20 ब्रोकर्स की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया | हालांकि जब 2019 में रतन टाटा ने इसके अंदर इन्वेस्ट किया | इसके बाद एक बहुत ही बड़ा उछाल इसके अंदर देखने को मिला | तो आप इससे इस चीज का अंदाजा लगा सकते हैं | कि कितना ही भरोसेमंद वेबसाइट है | या फिर एप्लीकेशन है | दोस्तों अगर बात करें इस समय की तो, इस समय अप स्टॉक्स नंबर दो की पोजीशन पर है | इसके पिछले साल की ग्रोथ रेट 148 परसेंट की है |
Upstox kya hai /उत्पाद और विशेषताएं
upstox kya hai products अपस्टॉक्स के अंदर हमें हर तरह का प्रोडक्ट और ट्रेडिंग फीचर मिलता है |
• Equity trading facility
• Etf
• Futures opinion
• करंसी ट्रेडिंग
• कमोडिटी ट्रेडिंग
• Digital gold
• Government securities
• IPO investment
• Mutual fund investment
जिसके साथ आप 1 दिन की ट्रेडिंग के साथ-साथ | आप लंबे समय तक भी ट्रेडिंग कर सकते हैं | आप चाहे तो थ्री इन वन
अकाउंट का भी लाभ उठा सकते हैं | जिसमें आपको डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट के साथ-साथ | इंडसइंड बैंक की जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट मिलेगा | आप चाहे तो थ्री इन वन अकाउंट की मदद से | सिर्फ एक ओटीपी से अप स्टॉक्स ऐप के अंदर फंड जोड़ सकते हैं |
आपको फंड ऐड करने के लिए डेबिट कार्ड या यूपीआई की जरूरत नहीं है | आप सिर्फ एक ओटीपी के द्वारा आसानी से, यहां पर अपने फंड को ऐड कर सकते हैं | साथ ही साथ आपको मिलता है, एक बोनस टिप | जिसमे दिन के लास्ट में आपके ट्रेडिंग अकाउंट में कितना बैलेंस रहेगा | वह ऑटोमेटिक आपके अकाउंट में चला जाएगा | आप चाहें तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं |
Account opening and maintenance charge
upstox kya hai charges दोस्तों अगर बात करें यहां पर अकाउंट खोलने की | तो आपको अकाउंट खोलने के लिए फीस देने की जरूरत नहीं है | आप बिल्कुल जीरो बैलेंस से अपना अकाउंट खोल सकते हैं | लेकिन यह भी पूरी तरह से सच नहीं है | क्योंकि यहां पर भी कई बार कई तरह के आफर चलते रहते हैं |
जिनमें आप अगर डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट दोनों साथ में खोलते हैं | तो यहां पर आपको ₹249 प्लस जीएसटी, यानी कि ₹293 का चार्ज देना पड़ता है | दोस्तों अगर दूसरे एप्लीकेशन की बात करें, या फिर दूसरे वेबसाइट की बात करें | तो यहां पर जब भी आप अपना अकाउंट बनाते हैं | तो आपको हर महीने या फिर सालाना कुछ फीस भरनी पड़ती हैं | लेकिन अगर आप अप स्टॉक्स के साथ ट्रेडिंग करना चाहते हैं | तो यहां पर आप सिर्फ एक बार फीस देकर | काफी आसानी से अपना अकाउंट खोल सकते हैं |
upstox account opening
upstox kya hai acount opening जैसा कि मैंने पहले ही बता दिया, कि upstox के ऊपर कई बार ऑफर चलता रहता है | जिससे कि आप जीरो बैलेंस में भी अपना अकाउंट खोल सकते हैं | या फिर ₹249 + GST देकर आप काफी आसानी से यहां पर अकाउंट खोल सकते हैं | दोस्तों अगर बात करें कि यहां पर अकाउंट खोलने के साथ-साथ, आपको क्या ऑफर मिलते हैं | तो यहां पर आपको मिल जाता है, unlimited free brokerage for 30 days | साथ ही साथ यहां पर आपको कई सारे प्लेटफार्म के अलग-अलग प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिल जाते हैं |
upstupstox account opening charges
ब्रोकरेज चार्जेज एक ब्रोकर का मेन बिजनेस का रास्ता होता है | दूसरी तरफ ब्रोकर चार्ज ही इन्वेस्टर के लिए बहुत ही नुकसान दायक होता है | जब भी आप अपने ब्रोकर को चुनते हैं, तो यहां पर आपको ऐसे ब्रोकर को चुनना चाहिए | जिनका ब्रोकर चार्ज कम से कम हो | upstox के अंदर दो ब्रोकर प्लान है, जो कि बेसिक और priority प्लान है | जिसमें आपको बेसिक में चार्जेज कम लगते हैं | जबकि वहीं पर priority प्लान में चार्जेज थोड़े ज्यादा लगते हैं |
हालांकि अगर इनके प्लान की डिटेल में बात की जाए तो | यहां पर जब भी आप अपने स्टॉक को खरीदते हैं | और उसको लंबे समय तक रखते हैं, तो 0.1 % का ब्रोकर चार्ज लिया जाता है | लेकिन यहीं पर अगर आप अगर किसी स्टाक को खरीद कर, और उसी दिन बेचते हैं | तो यहां पर आपको 0.5% बेसिक प्लान के अंदर | और 0.10% प्योरिटी प्लेन के अंदर लिया जाता है |
और इसके साथ हर फीचर के अंदर, बेसिक प्लान को छोड़कर | सभी के चार्जेज बराबर हैं |
डीपी कॉल और व्यापार शुल्क का विवरण
upstox kya hai dp charges डिलीवरी के अलावा दूसरे किसी सिग्मेंट के ऊपर DP charge लागू नहीं होता है | आपको अपना स्टॉक खरीदते समय कोई डीपी चार्ज नहीं देना पड़ता है | केवल बेचने के टाइम में आपको चार्ज देना पड़ता है | आप 1 दिन में एक कंपनी के जितने चाहे उतने शेयर खरीद सकते हैं | इसके लिए आपको सिर्फ एक ही बार चार्ज देना पड़ता है | upstox का DP charge है 18.5 + GST पर आर्डर |
मार्जिन एक्सपोजर
upstox kya hai margin दोस्तों इसको आप आसान भाषा में उधार कह सकते हैं | आपके पास जितना भी पूंजी है, आप अगर उससे ज्यादा की ट्रेडिंग करना चाहते हैं | तो ब्रोकर आपको उधार देता है, और वापस करते समय इसका आपसे कुछ चार्ज लेता है | दोस्तों यहां पर जिस तरह से इनके प्लान है, इसी तरह से आपको लेवरेज भी मिलता है | अगर आप NSE/BSE सिग्मेंट को लेते हैं | तो इसके अंदर आपको बेसिक प्लान के अंदर 8x लेवरेज मिलता है | और priority प्लान के अंदर 15x का लेवरेज मिलता है | इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे सेगमेंट को लेते हैं | तो यहां पर आपको 3x बेसिक्स के अंदर, और फॉरेक्स लेवरेज priority प्लान के अंदर मिलता है |
स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म
Trading platform एक इन्वेस्टर के लिए, या फिर एक ट्रेडर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है | अस्थिर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की वजह से | एक ट्रेडर को काफी ज्यादा नुकसान भी हो सकता है | चाहे वह मोबाइल एप्लीकेशन हो या फिर वेबसाइट पर आधारित प्लेटफार्म हो | या फिर कोई ट्रेडिशनल सॉफ्टवेयर हो |
लेकिन यहीं पर आपको अप स्टॉक्स के अंदर सारे प्लेटफार्म मिल जाते हैं | आप इसे अपने मोबाइल के अंदर भी यूज कर सकते हैं | यहां पर आपको स्मूथ, यूजर फ्रेंडली, क्लीन इंटरफेस और कैंडलेस्टिक चार्ट, लाइन चार्ट | या फिर सारे टेक्निकल इंडिकेटर हमें मिल जाते हैं | आप इसको मोबाइल के अंदर अप स्टॉक्स प्रो एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं | अगर आप इसे वेबसाइट के साथ यूज़ करना चाहते हैं | तो आप अपस्टॉक्स प्रो वेब पर भी कर सकते हैं |दोस्तों अगर बात करें इसमें ट्रेडर की | तो आपको इसके अंदर NST, Fox trader, Dart stocks जैसी पाटनर कंपनियों का भी सपोर्ट मिल जाता है |
Upstox kya hai /अपस्टॉक्स ग्राहक सहायता हेल्पलाइन
दोस्तों अगर बात करें यहां पर कस्टमर सपोर्ट की | तो आपको कॉल सपोर्ट, ईमेल सपोर्ट, के साथ-साथ वेब सपोर्ट, चैट बॉक्स, भी मिल जाता है | जहां से आप आसानी से कस्टमर सपोर्ट ले सकते हैं | अगर आपकी कोई भी परेशानी होती है | तो आप यहां से अपनी परेशानी को सॉल्व कर सकते हैं |
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आप एक बिगनर है, और आप Stock Market में ट्रेडिंग स्टार्ट करना चाहते हैं | तो आप आसानी से इसको अपने मोबाइल के अंदर | अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट के साथ | या फिर अगर आपके पास अकाउंट नंबर नहीं है, तो आप इसके थ्री इन वन अकाउंट के साथ | साइन अप कर सकते हैं |
अगर बात करें इसके ग्रोथ की तो वह सारी चीजें हमने आपको पहले ही बता दिया है | तो इसकी ग्रोथ बहुत ही अच्छी है | और साथ ही साथ ही इसकी और भी सारी डिटेल हमने आपको बता दिया | अगर आप चाहें तो यहां पर अपना एक नया अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते हैं | और काफी आसानी से फंड बना सकते हैं | उम्मीद है, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी |(upstox kya hai) | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |
यह भी पढ़ें :- शेयर बाजार स्टार्टअप