upstox kya hai और कैसे उपयोग करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम जानवी शंकर तिवारी है | और आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे upstox kya hai |

upstox kya hai| अपस्टॉक्स ट्रेडिंग कैसे करें

upstox kya hai india दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट के अंदर ट्रेडिंग करना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको दो प्लेटफार्म मिलते हैं | आप वेबसाइट के द्वारा भी यहां पर ट्रेडिंग कर सकते हैं | साथ ही साथ अगर आपके पास पीसी या लैपटॉप नहीं है | अगर आप अपने मोबाइल के द्वारा ट्रेडिंग करना चाहते हैं | तो इसके लिए सबसे बेहतर एप्लीकेशन है, upstox |

upstox app kya hai in hindi

upstox kya hai hindi आज की इस आर्टिकल में हम यह समझेंगे कि, upstox kya hai | इसके ट्रेडिंग प्रोडक्ट के ऊपर डिस्कस करेंगे | उसके बाद upstox अकाउंट ओपनिंग | और मेंटेनेंस चार्ज के बारे में जानेंगे | उसके बाद अकाउंट ओपनिंग और ऑफर के बारे में डिस्कस करेंगे | इसके बाद हम upstox broker charges के बारे में जानेंगे |

upstox kya hai facility इसके बाद हम इसकी डीपी चार्जेज, और कार्ड ट्रेडिंग चार्जेज के बारे में जानेंगे | उसके बाद हम मार्जिन के ऊपर डिस्कस करेंगे | और हम जानेंगे कि upstox हमें कितना मार्जिन देता है | अगले पॉइंट में हम अपस्टॉक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में जानेंगे | और जानेंगे कि इसका कस्टमर सपोर्ट कैसा है | और लास्ट में मैं आपको बताऊंगा | कि आपको यहां पर अपना अकाउंट खोलना चाहिए | या नहीं खोलना चाहिए |

upstox kya hai

upstox kya hai hindi me अपस्टॉक्स एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, साथ ही साथ इसकी एक वेबसाइट भी है | दोस्तों अगर बात करें इसकी शुरुआत की | तो इसको रवि कुमार और सिसनी विश्वनाथ ने जनवरी 2012 में | आरकेएसवी नाम से अपस्टॉक्स के सफर का शुरुआत किया था | अगर बात करें इसके ऑफिस की, तो इसका मेन ऑफिस मुंबई में है | काफी सारे मुश्किलों और रोमांच का सामना करते हुए | धीरे धीरे अप स्टॉक खुद को इंप्रूव करता गया |

अपने इस सफर को शुरुआत करने के बाद | बहुत सारे ब्रोकर्स को पीछे छोड़ते हुए | पहली बार दो हजार अट्ठारह में, टॉप 20 ब्रोकर्स की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया | हालांकि जब 2019 में रतन टाटा ने इसके अंदर इन्वेस्ट किया | इसके बाद एक बहुत ही बड़ा उछाल इसके अंदर देखने को मिला | तो आप इससे इस चीज का अंदाजा लगा सकते हैं | कि कितना ही भरोसेमंद वेबसाइट है | या फिर एप्लीकेशन है | दोस्तों अगर बात करें इस समय की तो, इस समय अप स्टॉक्स नंबर दो की पोजीशन पर है | इसके पिछले साल की ग्रोथ रेट 148 परसेंट की है |

Upstox kya hai /उत्पाद और विशेषताएं

upstox kya hai products अपस्टॉक्स के अंदर हमें हर तरह का प्रोडक्ट और ट्रेडिंग फीचर मिलता है |
• Equity trading facility
• Etf
• Futures opinion
• करंसी ट्रेडिंग
• कमोडिटी ट्रेडिंग
• Digital gold
• Government securities
• IPO investment
• Mutual fund investment

जिसके साथ आप 1 दिन की ट्रेडिंग के साथ-साथ | आप लंबे समय तक भी ट्रेडिंग कर सकते हैं | आप चाहे तो थ्री इन वन
अकाउंट का भी लाभ उठा सकते हैं | जिसमें आपको डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट के साथ-साथ | इंडसइंड बैंक की जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट मिलेगा | आप चाहे तो थ्री इन वन अकाउंट की मदद से | सिर्फ एक ओटीपी से अप स्टॉक्स ऐप के अंदर फंड जोड़ सकते हैं |

आपको फंड ऐड करने के लिए डेबिट कार्ड या यूपीआई की जरूरत नहीं है | आप सिर्फ एक ओटीपी के द्वारा आसानी से, यहां पर अपने फंड को ऐड कर सकते हैं | साथ ही साथ आपको मिलता है, एक बोनस टिप | जिसमे दिन के लास्ट में आपके ट्रेडिंग अकाउंट में कितना बैलेंस रहेगा | वह ऑटोमेटिक आपके अकाउंट में चला जाएगा | आप चाहें तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं |

Account opening and maintenance charge

upstox kya hai charges दोस्तों अगर बात करें यहां पर अकाउंट खोलने की | तो आपको अकाउंट खोलने के लिए फीस देने की जरूरत नहीं है | आप बिल्कुल जीरो बैलेंस से अपना अकाउंट खोल सकते हैं | लेकिन यह भी पूरी तरह से सच नहीं है | क्योंकि यहां पर भी कई बार कई तरह के आफर चलते रहते हैं |

जिनमें आप अगर डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट दोनों साथ में खोलते हैं | तो यहां पर आपको ₹249 प्लस जीएसटी, यानी कि ₹293 का चार्ज देना पड़ता है | दोस्तों अगर दूसरे एप्लीकेशन की बात करें, या फिर दूसरे वेबसाइट की बात करें | तो यहां पर जब भी आप अपना अकाउंट बनाते हैं | तो आपको हर महीने या फिर सालाना कुछ फीस भरनी पड़ती हैं | लेकिन अगर आप अप स्टॉक्स के साथ ट्रेडिंग करना चाहते हैं | तो यहां पर आप सिर्फ एक बार फीस देकर | काफी आसानी से अपना अकाउंट खोल सकते हैं |

upstox account opening

upstox kya hai acount opening जैसा कि मैंने पहले ही बता दिया, कि upstox के ऊपर कई बार ऑफर चलता रहता है | जिससे कि आप जीरो बैलेंस में भी अपना अकाउंट खोल सकते हैं | या फिर ₹249 + GST देकर आप काफी आसानी से यहां पर अकाउंट खोल सकते हैं | दोस्तों अगर बात करें कि यहां पर अकाउंट खोलने के साथ-साथ, आपको क्या ऑफर मिलते हैं | तो यहां पर आपको मिल जाता है, unlimited free brokerage for 30 days | साथ ही साथ यहां पर आपको कई सारे प्लेटफार्म के अलग-अलग प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिल जाते हैं |

upstupstox account opening charges

ब्रोकरेज चार्जेज एक ब्रोकर का मेन बिजनेस का रास्ता होता है | दूसरी तरफ ब्रोकर चार्ज ही इन्वेस्टर के लिए बहुत ही नुकसान दायक होता है | जब भी आप अपने ब्रोकर को चुनते हैं, तो यहां पर आपको ऐसे ब्रोकर को चुनना चाहिए | जिनका ब्रोकर चार्ज कम से कम हो | upstox के अंदर दो ब्रोकर प्लान है, जो कि बेसिक और priority प्लान है | जिसमें आपको बेसिक में चार्जेज कम लगते हैं | जबकि वहीं पर priority प्लान में चार्जेज थोड़े ज्यादा लगते हैं |

हालांकि अगर इनके प्लान की डिटेल में बात की जाए तो | यहां पर जब भी आप अपने स्टॉक को खरीदते हैं | और उसको लंबे समय तक रखते हैं, तो 0.1 % का ब्रोकर चार्ज लिया जाता है | लेकिन यहीं पर अगर आप अगर किसी स्टाक को खरीद कर, और उसी दिन बेचते हैं | तो यहां पर आपको 0.5% बेसिक प्लान के अंदर | और 0.10% प्योरिटी प्लेन के अंदर लिया जाता है |
और इसके साथ हर फीचर के अंदर, बेसिक प्लान को छोड़कर | सभी के चार्जेज बराबर हैं |

डीपी कॉल और व्यापार शुल्क का विवरण

upstox kya hai dp charges डिलीवरी के अलावा दूसरे किसी सिग्मेंट के ऊपर DP charge लागू नहीं होता है | आपको अपना स्टॉक खरीदते समय कोई डीपी चार्ज नहीं देना पड़ता है | केवल बेचने के टाइम में आपको चार्ज देना पड़ता है | आप 1 दिन में एक कंपनी के जितने चाहे उतने शेयर खरीद सकते हैं | इसके लिए आपको सिर्फ एक ही बार चार्ज देना पड़ता है | upstox का DP charge है 18.5 + GST पर आर्डर |

मार्जिन एक्सपोजर

upstox kya hai margin दोस्तों इसको आप आसान भाषा में उधार कह सकते हैं | आपके पास जितना भी पूंजी है, आप अगर उससे ज्यादा की ट्रेडिंग करना चाहते हैं | तो ब्रोकर आपको उधार देता है, और वापस करते समय इसका आपसे कुछ चार्ज लेता है | दोस्तों यहां पर जिस तरह से इनके प्लान है, इसी तरह से आपको लेवरेज भी मिलता है | अगर आप NSE/BSE सिग्मेंट को लेते हैं | तो इसके अंदर आपको बेसिक प्लान के अंदर 8x लेवरेज मिलता है | और priority प्लान के अंदर 15x का लेवरेज मिलता है | इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे सेगमेंट को लेते हैं | तो यहां पर आपको 3x बेसिक्स के अंदर, और फॉरेक्स लेवरेज priority प्लान के अंदर मिलता है |

स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म

Trading platform एक इन्वेस्टर के लिए, या फिर एक ट्रेडर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है | अस्थिर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की वजह से | एक ट्रेडर को काफी ज्यादा नुकसान भी हो सकता है | चाहे वह मोबाइल एप्लीकेशन हो या फिर वेबसाइट पर आधारित प्लेटफार्म हो | या फिर कोई ट्रेडिशनल सॉफ्टवेयर हो |

लेकिन यहीं पर आपको अप स्टॉक्स के अंदर सारे प्लेटफार्म मिल जाते हैं | आप इसे अपने मोबाइल के अंदर भी यूज कर सकते हैं | यहां पर आपको स्मूथ, यूजर फ्रेंडली, क्लीन इंटरफेस और कैंडलेस्टिक चार्ट, लाइन चार्ट | या फिर सारे टेक्निकल इंडिकेटर हमें मिल जाते हैं | आप इसको मोबाइल के अंदर अप स्टॉक्स प्रो एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं | अगर आप इसे वेबसाइट के साथ यूज़ करना चाहते हैं | तो आप अपस्टॉक्स प्रो वेब पर भी कर सकते हैं |दोस्तों अगर बात करें इसमें ट्रेडर की | तो आपको इसके अंदर NST, Fox trader, Dart stocks जैसी पाटनर कंपनियों का भी सपोर्ट मिल जाता है |

Upstox kya hai /अपस्टॉक्स ग्राहक सहायता हेल्पलाइन

दोस्तों अगर बात करें यहां पर कस्टमर सपोर्ट की | तो आपको कॉल सपोर्ट, ईमेल सपोर्ट, के साथ-साथ वेब सपोर्ट, चैट बॉक्स, भी मिल जाता है | जहां से आप आसानी से कस्टमर सपोर्ट ले सकते हैं | अगर आपकी कोई भी परेशानी होती है | तो आप यहां से अपनी परेशानी को सॉल्व कर सकते हैं |

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आप एक बिगनर है, और आप Stock Market में ट्रेडिंग स्टार्ट करना चाहते हैं | तो आप आसानी से इसको अपने मोबाइल के अंदर | अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट के साथ | या फिर अगर आपके पास अकाउंट नंबर नहीं है, तो आप इसके थ्री इन वन अकाउंट के साथ | साइन अप कर सकते हैं |

अगर बात करें इसके ग्रोथ की तो वह सारी चीजें हमने आपको पहले ही बता दिया है | तो इसकी ग्रोथ बहुत ही अच्छी है | और साथ ही साथ ही इसकी और भी सारी डिटेल हमने आपको बता दिया | अगर आप चाहें तो यहां पर अपना एक नया अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते हैं | और काफी आसानी से फंड बना सकते हैं | उम्मीद है, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी |(upstox kya hai) | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |

यह भी पढ़ें :- शेयर बाजार स्टार्टअप

पिछला लेख
अगला लेख
janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
tiwariproduction hindi news एक समाचार वेबसाइट है जो latest news, business ideas, health tips और bollywood news भी प्रकाशित करती है, यहां पर सभी समाचार पूरी जांच और सत्यता के आधार पर प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता है

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

3,871फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -

Latest Articles