गुरूवार, जून 8, 2023
होमबिजनेसकम लागत में शुरू करें Velvet pencil Making Business

कम लागत में शुरू करें Velvet pencil Making Business

Rate this post

Velvet pencil Making Business: यदि आप Low Investment Business शुरू करना चाहते हैं कि वेलवेट पेंसिल बनाने का व्यवसाय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है

Velvet Pencil छोटे बच्चों को अधिक प्रिय होती है इसीलिए ज्यादातर बच्चे मखमली पेंसिल के द्वारा लिखना पसंद करते हैं यदि आप कम निवेश में व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो यह Business idea आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है आज के इस लेख में हम मखमली पेंसिल बनाने का व्यवसाय के बारे में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि मखमली पेंसिल बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

इसे भी पढ़ें:

मखमली पेंसिल बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?(Velvet pencil Making Business)

पेंसिल बनाने का व्यवसाय बहुत ही कम लागत में शुरू किया जा सकता है इसके लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की भी आवश्यकता नहीं होती है यदि आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो आप बहुत ही कम जगह में और कम में किस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं चलिए जानते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी और आप किस व्यवसाय को किस तरह से शुरू कर सकते हैं

हालांकि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके डिमांड मार्केट में 12 महीने बनी रहती है जिसकी वजह से इस बिजनेस को काफी ज्यादा मुनाफा होगा

Velvet pencil Making Business शुरू करने के लिए जगह की आवश्यकता

Velvet pencil making व्यवसाय शुरू करने के लिए आप को कम से कम 200 से 500 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होगी यदि आपके पास अपनी जमीन है तो व्यवसाय को शुरू करने के लिए लगने वाली लागत में बचत हो सकती है

तैयार किए गए माल को रखने के लिए आपको एक गोदाम की भी आवश्यकता होगी जिसकी जगह कम से कम 500 स्क्वायर फीट से लेकर 700 स्क्वायर फुट के बीच में होनी चाहिए ताकि आप आराम से तैयार किए गए माल को यहां पर रख सकें

मखमली पेंसिल बनाने के लिए कच्चा माल (Velvet pencil raw material)

  • गोंद
  • वेलवेट पाउडर
  • कच्ची पेंसिल

कच्चा माल कहां से खरीदें

यदि आप मखमली पेंसिल बनाने का व्यवसाय शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको कच्चा माल (Velvet pencil raw material) खरीदने की आवश्यकता होगी जिसके लिए आप अपने लोकल मार्केट में पता कर सकते हैं यदि आपको लोकल मार्केट में कच्चा माल नहीं मिलता है तो आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं इंडियामार्ट की वेबसाइट पर आपको कई सारे मटेरियल मिल जाएंगे

मशीन की आवश्यकता

मखमली पेंसिल बनाने का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको मखमली पेंसिल बनाने वाली मशीन की आवश्यकता होगी यदि मखमली पेंसिल बनाने वाली मशीन के लागत की बात की जाए तो यह लगभग आपको 70 से ₹80000 के बीच में प्राप्त हो जाएगी इसे भी आप ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा मंगवा सकते हैं

मखमली पेंसिल की पैकेजिंग (Velvet pencil packaging)

जैसा कि हम पहले ही समझ चुके हैं किया व्यवसाय खासतौर से बच्चों के रुझान को ध्यान में रखते हुए शुरू करना होगा इसलिए मखमली पेंसिल का पैकिंग बिल्कुल खास होना चाहिए जो बच्चों को आकर्षित कर सके साथ ही साथ आपको इसकी पैकिंग में विशेष प्रकार के पैकेट का उपयोग करना होगा जो कि देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगते हो

बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

मझौली पेंसिल का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी इकट्ठे करने होंगे चीन की लिस्ट यहां पर नीचे दी गई है

  • Address Proof- Ration Card, Electricity Bill, Phone Bill, Water Bill etc.
  • ID Proof- Aadhar Card, Pan Card, Driving License, Passport.
  • bank account passbook
  • Photograph, Mobile Number, Email ID.
  • MSME industry Aadhaar Registration
  • Business Registration
  • business pan card

व्यवसाय में लगने वाली लागत

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए यदि आप अपनी जगह का इस्तेमाल करते हैं तो आपका काफी हद तक खर्चा बच जाता है इसके बावजूद आपको इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए कम से कम ₹100000 से लेकर ₹1,50000 तक निवेश करने की आवश्यकता होगी

Velvet Pencil बनाने का Business के लिए लोन

यदि आप को शुरू करना चाहते हैं और आपके पास इतनी ज्यादा पूंजी नहीं है तो आप सरकार के द्वारा शुरू की गई कई सारी योजनाओं का लाभ लेकर लोन प्राप्त कर सकते हैं मौजूदा समय में मुद्रा लोन योजना काफी ज्यादा प्रचलित है जिसके अनुसार आप बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा यदि आप बैंक से लोन लेकर किस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो आप बैंक को अपना प्रपोजल बता सकते हैं और लोन लेकर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं

मखमली पेंसिल के बिजेनस की मार्केटिंग (Velvet pencil business marketing)

यदि आप इस व्यवसाय को शुरू करते हैं और आप किस बात को लेकर चिंतित हैं इसकी मार्केटिंग कैसे की जाए तो आपके पास कई सारे विकल्प उपलब्ध है मौजूदा समय में बाजार में कई सारी ऐसी दुकान उपलब्ध होगी जो बच्चों के पढ़ाई संबंधित सामान इत्यादि को बेचते है आप उनसे संपर्क करके अपना सामान होलसेल में बेंच सकते हैं इसके अलावा कई सारे ऐसे स्कूल है जो बच्चों की उपयोगी चीजों को स्कूल में ही उपलब्ध करवाते हैं ऐसे में आप वहां पर भी होलसेल में अपना सामान दे सकते हैं और आप चाहें तो ऑनलाइन भी इसकी सेल कर सकते हैं

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments