Verify Youtube channel | चैनल कैसे verify करें

हेलो दोस्तों एक बार फिर स्वागत है एक नई पोस्ट के साथ, आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे youtube channel verification के बारे में, कि हम अपनी यूट्यूब चैनल को किस तरह से वेरीफाई कर सकते हैं |
हम अपने यूट्यूब चैनल को अपने फोन नंबर से कैसे वेरीफाई कर सकते हैं,

और साथ ही जानेंगे कि हमें अपने यूट्यूब चैनल का वेरिफिकेशन करना क्यों जरूरी है | और हमें अपना चैनल वेरीफाई करने के कौन-कौन से फायदे होते हैं, और कौन-कौन से फीचर अनलॉक हो जाते हैं, तो चलिए जानते हैं Verify Youtube channel |

how to verify your youtube channel

Verify Youtube channel हालांकि अगर बात करें हम किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की, तू वहां पर एक तरह से मैंडेटरी हो चुका है, की आपको अपने अकाउंट को वेरीफाई करवाना पड़ेगा अपने फोन नंबर से | और साथ ही साथ
बहुत सारे ऐसे भी प्लेटफार्म है, जो आपको एलाऊ ही नहीं करते हैं कि आप बिना फोन नंबर के वहां पर अपना किसी भी प्रकार का अकाउंट बना पाएं | लेकिन यहीं पर अगर बात करें यूट्यूब की, तो यूट्यूब को पर आपको अकाउंट बनाने के लिए ऐसा कोई कंडीशन नहीं है |

Verify Youtube channel आप आसानी से बिना फोन नंबर वेरीफाई किए शुरुआत में, अपना अकाउंट बना सकते हैं, और बाद में उसे verify करवाने की जरूरत पड़ती है | तो यहां पर अब हम समझ चुके हैं कि, हम बिना मोबाइल नंबर के

Verification के द्वारा अपना यूट्यूब पर अकाउंट खोल सकते हैं | लेकिन जब हमें अपने YouTube channel को वेरीफाई करवाने की जरूरत पड़ती है | तो हम अपने अकाउंट को कैसे वेरीफाई कर सकते हैं, तो चलिए
सबसे पहले यही समझ लेते हैं कि, हम अपने यूट्यूब अकाउंट को किस तरह से वेरीफाई करवा सकते हैं |
और इस को वेरीफाई करने के कौन-कौन से प्रोसेस हैं |

verify youtube channel

Verify Youtube channel हालांकि अगर आप अपने youtube channel को verify करवाना चाहते हैं अपने मोबाइल नंबर के द्वारा | तो इसके लिए आपको अपने क्रोम ब्राउज़र के अंदर जाना होगा, और क्रोम ब्राउजर में आपको अपने यूट्यूब चैनल को डेस्कटॉप मोड में चालू करना होगा | यहां पर browserचालू करने के बाद आपको दाहिने साइड में कोने पर, आपने चैनल के Profile logo पर क्लिक करना होगा |

और क्लिक करने के बाद आपको Your channel के सेक्शन पर जाना होगा, यहां पर आपको सेटिंग का
ऑप्शन दिखाई देगा |

और सेटिंग का ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जहां से आपको चैनल के स्टेटस एंड फीचर्स पर क्लिक करना होगा |

यहां पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअपविंडो खुलेगा और भी इस विंडो के अंदर आपको channel का
ऑप्शन दिखाई देगा यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपको फीचर पर क्लिक करना होगा | यहीं पर आपको दिखाई देता है ( features that require phone verification )

यहां पर verify करने से पहले, सबसे पहले हम यह समझ लेते हैं कि आखिर हमें अपने YouTube channel, को अपने फोन नंबर के द्वारा verify करना क्यों जरूरी है | तो दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं
फीचर की |

benefits of verify YouTube channel

1 video longer than 15 minutes- तो पहला फीचर यह है की, जब आप अपना नया अकाउंट बना लेते हैं
और अगर आपका अकाउंट, आपके फोन नंबर के द्वारा verify नहीं रहता है | तो आप सिर्फ 15 मिनट की वीडियो ही अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं | लेकिन अगर आप channel verify करवा लेते हैं, तो आप
जितनी चाहे उतनी लंबी वीडियो अपलोड कर सकते हैं |

2 custom thumbnails- दूसरे फीचर की बात करें तो दूसरा फीचर यह है कि, अगर आपका youtube channel verify नहीं है, तो आप कस्टम थंबनेल का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं | लेकिन अगर आप अपने फोन नंबर के द्वारा
अपने youtube channel को verify कर लेते हैं, तो आप आसानी से custom thumbnail का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

2 must important feature youtube verify channel

3 Live streaming- दोस्तों यह तीसरा फीचर आपके लिए बहुत ही जरूरी हो सकता है | क्योंकि अगर आप अपने यूट्यूब चैनल का watch time कंप्लीट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लाइव स्ट्रीम जाने की भी जरूरत पड़ती है |

लेकिन अगर आप अपने युटुब चैनल को वेरीफाई नहीं करवाते हैं, तो आप Live stream के फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं | इसलिए अगर आप live streaming के फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं,
तो इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई करवाने की जरूरत पड़ती है |

4 content ID claims- दोस्तों यह चौथा और खास फीचर आपके लिए बहुत ही जरूरी है | मान लीजिए कि आपने अपना एक नया चैनल बनाया है, और इस चैनल पर आप बहुत सारी मेहनत कर के, वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं |

लेकिन अगर आपकी वीडियो को कोई अपने चैनल पर अपलोड करता है, तो आपके पास ऐसा कोई अधिकार नहीं होता है, कि आप क्लेम कर सकें | इसलिए अगर आप अपने YouTube channelको verify करवा लेते हैं |
तो वेरीफाई करवाने के बाद आपके पास आपकी वीडियो के लिए अधिकार मिल जाता है, कि अगर आपकी वीडियो को कोई अपने चैनल पर इस्तेमाल करता है, तो आप content id claim कर सकते हैं |

verify my YouTube channel

Verify Youtube channel तो दोस्तों अब यहां तक हम काफी अच्छी तरह से समझ चुके हैं, कि हमें अपना यूट्यूब चैनल अपने मोबाइल नंबर के द्वारा Verify क्यों करवाना चाहिए | और हमें अपने युटुब चैनल को वेरीफाई करने के क्या-क्या फायदे होते हैं | चलिए अब यह समझ लेते हैं कि, हमें अपना युटुब चैनल को वेरीफाई करवाने के लिए और कौन-कौन से प्रोसेस करने पड़ते हैं |

तो दोस्तों जैसा कि आप उपर पर देख सकते हैं, कि अगर आपका चैनल आपके यूट्यूब चैनल के verification के लिए eligible दिखाता है |

तो आप यहां पर वेरीफाई अकाउंट के बटन पर क्लिक करते हैं, क्लिक करने के बाद यह लिंक आपको एक दूसरे पेज पर ले जाता है | जहां से आपको 2 स्टेप में अपने यूट्यूब पर अकाउंट को वेरीफाई करना होगा |

यहां पर आपको अपने अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए, सबसे पहले यह ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है कि, आप अपने अकाउंट को किस तरीके से वेरीफाई करवाना चाहते हैं | आप टेक्स्ट एसएमएस के द्वारा वेरीफाई करवाना चाहते हैं, या फिर वॉइस कॉल के द्वारा verify करवाना चाहते हैं |

verify youtube acount with mobile no

जब आप इन दोनों में से किसी एक ऑप्शन को select कर लेते हैं, तब आपके सामने दूसरा ऑप्शन दिखाई देता है | जहां से आपको अपना देश सेलेक्ट करना होता है, कि आप कौन से देश के रहने वाले हैं | यहां से जब आप अपना देश सेलेक्ट कर लेते हैं, तो इसके आगे आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देता है | जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है

और इसके बाद get code के बटन पर क्लिक करना होता है | Get Code के बटन पर क्लिक करने के बाद, अगर आप s.m.s. के द्वारा verify करवा रहे हैं, तो आपके मोबाइल पर 6 अंक का ओटीपी आ जाता है | जिस ओटीपी को आप इस खाली बॉक्स में भरकर सबमिट कर सकते हैं | और यहां पर सबमिट करने के बाद आपका अकाउंट successfully verify हो जाता है |

जिसके बाद यूट्यूब के जो भी फीचर लॉक रहते हैं, वह सारे फीचर अनलॉक हो जाते हैं | और आप उन सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं | दोस्तों यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें, फायदा सिर्फ यूट्यूब के लॉक फीचर को अनलॉक करने के लिए ही नहीं है | बल्कि और भी बहुत सारे फायदे हैं, जो कि इस तरह से हैं-

दोस्तों इस फीचर को अनलॉक करने के आपके बहुत सारे फायदे हैं | पहला फायदा तो यह कि, आप सभी लाक फीचर को अनलॉक करके सारे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं | दूसरा फायदा है कि, आप अपने यूट्यूब अकाउंट को या फिर यूट्यूब चैनल को सिक्योर कर सकते हैं, टू स्टेप वेरीफिकेशन की मदद से |

What is Two Step Verification

What is Two Step Verification दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि, आप अपने जीमेल आईडी को secure नहीं करते हैं | जिसकी वजह से अगर आपका पासवर्ड किसी और के पास चला जाता है, तो वह आसानी से आपके जीमेल अकाउंट को, या फिर आपके यूट्यूब अकाउंट को एक्सेप्ट कर सकता है |

लेकिन अगर आप अपने यूट्यूब पर अकाउंट का वेरिफिकेशन करवा लेते हैं | तो verification करवा लेने के बाद आप टू स्टेप वेरीफिकेशन का इस्तेमाल करके, आसानी से अपने YouTube channel को या फिर अपनी जीमेल आईडी को सिक्योर बना सकते हैं |
जिससे जब भी कोई आपकी ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा, अपने किसी भी डिवाइस पर लॉगइन करने की कोशिश करेगा | तो आपके पास 6 अंक का ओटीपी आएगा, और इस ओटीपी को डालने के बाद ही आपका गूगल अकाउंट एक्सेस होगा |

verify youtube channel benifit

तीसरा फायदा यह है कि, आप जीस ईमेल आईडी के द्वारा अपने यूट्यूब पर अकाउंट को लॉगइन करते हैं, अगर उस ईमेल आईडी के रिकवरी फोन में अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हैं | तो अगर आप अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं तो, आप काफी आसानी से अपने मोबाइल नंबर और ओ टी पी के द्वारा अपने जीमेल अकाउंट को वापस भी पा सकते हैं | जिससे कि आपका चैनल फिर से आपको मिल जाएगा |

conclusion


दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने समझा कि, youtube channel verification क्या होता है |
और YouTube channel को verify करने के कौन-कौन से फायदे होते हैं | और
हम अपने youtube channel को किस तरह से verify कर सकते हैं |
उम्मीद है, आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | अगर यह पोस्ट
आपको पसंद आया | तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |

releted topic :-

• यूट्यूब चैनल का बैकग्राउंड आर्ट कैसे बनाएं

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
tiwariproduction hindi news एक समाचार वेबसाइट है जो latest news, business ideas, health tips और bollywood news भी प्रकाशित करती है, यहां पर सभी समाचार पूरी जांच और सत्यता के आधार पर प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता है

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

3,871फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -

Latest Articles