मंगलवार, मई 30, 2023
होमयूट्यूब10 video banane wala app youtube ke liye

10 video banane wala app youtube ke liye

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे video banane wala app के बारे में,
कि वीडियो बनाने के लिए वह कौन कौन सी ऐप है, जिन्हें आप आसानी से फ्री में
इस्तेमाल कर सकते हैं | और इन एप्स का इस्तेमाल करके
आप काफी आसानी से अपना क्रिएटिव वीडियो बना सकते हैं |

video banane wala apps

video banane wala app दोस्तों जब भी हम अपना यूट्यूब चैनल बना लेते हैं, तो यूट्यूब चैनल बनाने के बाद
हम अपनी वीडियो को बनाना स्टार्ट करते हैं, लेकिन वीडियो को बनाने के लिए
उसे एक नया लुक देने के लिए हमें किसी ना किसी video banane wala app की जरूरत जरूर पड़ती है |
लेकिन कई बार सही जानकारी ना होने की वजह से, या फिर किसी भी एप्लीकेशन
या app का इंटरफेस सही ना होने की वजह से, हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है |

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम कई सारे ऐसे एप्स के बारे में जानेंगे,
जो कि आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं,
और इन एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके, आप काफी आसानी से
अपने वीडियो को एक नया स्टाइलिश लुक दे सकते हैं |
तो चलिए जानते हैं वीडियो बनाने वाला ऐप के बारे में |

video banane wale app

1 kinemaster- दोस्तों अगर आप एक स्मार्टफोन उपयोग करता है
तो यह एप्लीकेशन आपके लिए सबसे अच्छा उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करता है |
आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके, अपनी वीडियो को एक नया लुक दे सकते हैं |
और कई सारे ऐसे फीचर्स भी हैं जिन फीचर्स का इस्तेमाल करके,

आप अपनी वीडियो को कई परत में रख सकते हैं | साथ ही साथ अगर आप अपने
वीडियो के अंदर वॉइस ओवर करना चाहते हैं, या फिर आप अपनी वीडियो के अंदर
म्यूजिक ऐड करना चाहते हैं, तो आप इस app के अंदर काफी आसानी से ऐड कर सकते हैं |
जिससे आपकी वीडियो को काफी एडवांटेज मिलता है | हालांकि app के अंदर और भी
बहुत सारी ऐसी खासियत है, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियो को काफी बेहतर बना सकते हैं |

video banane wala app

video banane wala app दोस्तों अगर इसके अन्य फीचर की बात करें, तो इसके अंदर आपको स्प्लिटिंग,
कटिंग और वीडियो क्रॉप करने के साथ-साथ इफ़ेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं |
और साथ ही साथ अगर आप कोई टेक्स्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं
|तो अपने वीडियो के अंदर टेक्स्ट भी डाल सकते हैं |

इसके अलावा आपको कई सारे
ऐसे फिल्टर्स भी मिल जाते हैं, जिन फिल्टर का इस्तेमाल करके, आप काफी आसानी से
अपनी वीडियोस का कलर बदल सकते हैं | या फिर अगर आप अपनी वीडियो को स्लो मोशन
या फास्ट मोशन जैसे फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं,
तो वह भी आप इस एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं |

दोस्तों आप इसको डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं,
प्ले स्टोर पर या एप्लीकेशन आपको फ्री में मिल जाता है |
लेकिन अगर इसके कुछ खास फीचर की बात करें, तो कुछ खास फीचर
आपके लिए locked होते हैं, जिस तरह से आपकी जरूरतें होती हैं,
अगर आप उन फीचर्स का भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो,
इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन का प्रीमियम वर्जन भी खरीदने की जरूरत पड़ सकती है |

viva video maker app

viva video maker app – दोस्तों अगर दूसरे एप्लीकेशन की बात करें,
तो हमारे दूसरे नंबर पर आता है viva video maker app
दोस्तों अगर आपका kinemaster का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं,
तो आप viva video maker एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके,
अपने वीडियो को काफी आसानी से एक बेहतर लुक दे सकते हैं |
इसका भी इंटरफ़ेस बहुत ही बेहतर है, आप अपनी वीडियो में एक बेहतर लुक देने के लिए
viva एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके अंदर भी वह सारे फीचर दिखाई देते हैं,
जिन फीचर का इस्तेमाल आप काइन मास्टर एप्लीकेशन के अंदर करते हैं |

video banane wala app दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए अपनी वीडियो बेहतर ढंग से बनाना चाहते हैं,
तो इसके लिए या एप्लीकेशन बेहतर वीडियो बनाने वाला ऐप साबित हो सकता है |
और इसका इस्तेमाल काफी आसानी से भी कर सकते हैं |

लेकिन जिस तरह से काइन मास्टर में कुछ फीचर locked होते हैं,
उसी तरह से अगर आप इसके अन्य फीचर का भी इस्तेमाल करना चाहते हैं,
तो इसके लिए आपको प्रीमियम वर्जन लेने की जरूरत पड़ती है |
लेकिन अगर आप प्रीमियम वर्जन नहीं लेना चाहते हैं, तो premium वर्जन
के बिना भी आप काफी आसानी से अपनी वीडियो को एक नया लुक दे सकते हैं |

slow motion video maker app download

film maker pro- दोस्तों तीसरा और बेहतरीन ऐप जो कि आपकी यूट्यूब वीडियो को
एक नया लुक दे सकता है, फिल्म मेकर प्रो दोस्तों |
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप काफी आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल के अंदर
कर सकते हैं, और इसे प्ले स्टोर से काफी आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं |

video banane wala app दोस्तों यह एप्लीकेशन भी कोई मामूली एप्लीकेशन नहीं है,
इस एप्लीकेशन की अगर रेटिंग की बात करें, तो प्ले स्टोर पर आपको इसकी रेटिंग 4.4 मिल जाती है,
इस एप्लीकेशन के साइज की बात करें तो यह एप्लीकेशन 4MB की होती है,
अगर इस एप्लीकेशन के डाउनलोड की बात करें, तो आप प्ले स्टोर पर देख सकते हैं
कि इसकी वन करोड़ प्लस में डाउनलोड हैं |

अगर इसकी फीचर की बात करें तो,
इसके अंदर आपको फ्रंट, txt, एनीमेंशन और लेयर, slow motion जैसे
बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं | जिनसे आप अपनी वीडियो को और भी क्रिएटिव बना सकते हैं,
और अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं |
अगर आप युटुब के लिए एक वीडियो बनाने वाला ऐप ढूंढ रहे हैं,
तो यह आपके लिए काफी बेहतरीन video banane wala app साबित हो सकता है |

video banane ke liye app

video banane wala app दोस्तों अगर चौथे एप्लीकेशन की बात करें, तो आप का चौथा एप्लीकेशन है
filmora video editor & maker | दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको ऐंड्रॉयड
और विंडोज़ दोनों प्लेटफार्म पर मिल जाता है | वैसे हम विंडो के बारे में बाद में
बात करेंगे सबसे पहले यह जान लेते हैं कि, इस एप्लीकेशन के अंदर कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं

तो दोस्तों अगर इस एप्लीकेशन के जानकारी की बात करें तो,
इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर के ऊपर 4.5 की रेटिंग मिली है, यह एप्लीकेशन 65 एमबी जाता है |
और अगर इसके डाउनलोड की कर बात करें, तो इस एप्लीकेशन को 5 करोड़ प्लस
लोगों ने डाउनलोड भी किया है |

दोस्तों इसके अंदर अगर आप अपनी वीडियो को
team करना चाहते हैं, म्यूजिक ऐड करना चाहते हैं, टेक्स्ट ऐड करना चाहते हैं,
या फिर कोई स्टिकर लगाना चाहते हैं, या फिर अपनी वीडियो के अंदर
फिल्टर लगाना चाहते हैं, या फिर आप अपनी वीडियो को pip मोड में दिखाना चाहते हैं,
तो आप काफी आसानी से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं |

साथ ही साथ अगर आपके पास म्यूजिक नहीं है, और आप ऑनलाइन म्यूजिक का
इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यहां पर ऑनलाइन म्यूजिक का ऑप्शन मिल जाता है |
साथ ही साथ आपको ऐसे बहुत सारे इफेक्ट भी देखने को मिल जाएंगे,
जिन इफेक्ट का इस्तेमाल करके,

आप अपनी वीडियो को काफी बेहतर बना सकते हैं |
तो यह एक अच्छा video banane wala app है, जिसका इस्तेमाल आप अपने फोन
और पीसी के अंदर काफी आसानी से कर सकते हैं | और अगर आप एक youtuber हैं
तो आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए |

video banane wala app || वीडियो बनाने वाला ऐप्स

power director- दोस्तों यह पांचवा और बेहतरीन ऐप बिल्कुल
आपकी यूट्यूब वीडियो के लिए ही बनाया गया है, आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल
काफी आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल के ऊपर कर सकते हैं |
और दोस्तों अगर इस एप्लीकेशन की बात करें तो यह एप्लीकेशन साइबर लिंक
के द्वारा बनाया गया है | और इस एप्लीकेशन की प्ले स्टोर के ऊपर 4.4 की रेटिंग है,
इस एप्लीकेशन की साइज की बात करें तो यह एप्लीकेशन हो 83 एमबी का है,
और अगर इसके डाउनलोड की बात करें तो इसके डाउनलोड 10 करोड़ प्लस में है |

video banane wala app अगर इसकी खास फीचर की बात करें, तो इसके अंदर आप काफी आसानी से
4K वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं | इसके अंदर आपको बहुत सारे ऐसे फीचर्स
भी देखने को मिल जाएंगे, जो कि आपने किसी फिल्म में देखा होगा |
तो किसी फिल्म जैसे वी एफ एक्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं,
तो आप काफी आसानी से इस एप्लीकेशन के अंदर कर सकते हैं |
और अपनी वीडियो को एक नया लुक दे सकते हैं |

इसके अंदर भी आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं, जैसे की स्पीड,
वॉल्यूम फिल्टर और एडजेस्टमेंट, स्पीड और यहां पर जूम इन,
जूम आउट जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते हैं, जो कि आपकी वीडियो को
और भी ज्यादा best बनाते हैं, तो दोस्तों यह पांचवा बेहतरीन app अगर आप
अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह आपकी
वीडियो के लिए एक बेहतर video banane wala app साबित हो सकता है |

video banane wale apps

video banane wala app दोस्तों यहां पर जो भी एप्लीकेशन दिए गए हैं, यह सारे एप्लीकेशन उन लोगों के लिए है
जो लोग यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाते हैं, या फिर अपनी क्रिएशन से कुछ
नया क्रिएटिव वीडियो बनाना चाहते हैं | तो वह अपनी वीडियो के लिए इन सारे
एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं |

अगर आप कॉमेडी वीडियो बनाते हैं,
या फिर आप एक एक्शन वीडियो बनाते हैं, या फिर अन्य किसी app पर लोगों को
इंप्रेस करने के लिए, अपनी वीडियो बनाना चाहते हैं, तो आप इन सारे एप्लीकेशन का
इस्तेमाल करके, काफी आसानी से अपनी वीडियो को
बहुत ही क्रिएटिव और एक नया अंदाज दे सकते हैं |

video editor like kinemaster for pc

Adobe Premiere Pro- दोस्तों यह एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है,
जिसमें आप अपनी यूट्यूब वीडियो के साथ साथ, अगर आप कोई short videos बनाते हैं |
तो आप इसमें काफी आसानी से अपनी वीडियोज को, इफेक्ट के साथ-साथ
और भी बहुत सारे ऐसे फीचर मिल जाते हैं, जिन फीचर्स का इस्तेमाल करके,
आप अपने वीडियो को एक नया लुक दे सकते हैं |
अपनी ऑडियंस को एक लुभावना प्रदर्शन दिखा सकते हैं |

video banane wala app दोस्तों यह एप्लीकेशन सिर्फ कंप्यूटर के लिए हैं, अगर आप कंप्यूटर उपयोग करता है,
और आप अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए premier pro का इस्तेमाल करना चाहते हैं,
तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है |
लेकिन इससे पहले इसके अंदर आपको कुछ लिमिटेशन भी मिल जाएंगे,
क्योंकि अगर आपके पास कोई नार्मल पीसी या कंप्यूटर है,
तो आप नॉर्मल पीसी या कंप्यूटर के अंदर, आप सारे फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं |

Adobe Premiere Pro requirement

video banane wala app इसके लिए आपको कुछ सिस्टम की आवश्यकताएं हैं, जिनको पूरी करने की जरूरत होगी |
जैसे कि अगर आप विंडोज के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं,
तो यहां पर आपको इंटेल कोर की सीपीयू की जरूरत पड़ती है,
जो कि छठे जेनरेशन का होना चाहिए, या फिर अगर आप ईएमडी का इस्तेमाल करते हैं,
तो यह एमडी के लिए आपको एमडी राइजन 1000 सीरीज,
या फिर सीपीयू की इस्तेमाल की जरूरत पड़ती है |
यहां पर ध्यान दें, कि यह एक न्यूनतम वीडियो निर्देश है |

अगर इसके अधिकतम निर्देश की बात करें, अगर आप 4k की वीडियो बनाना चाहते हैं,
तो इसके लिए आपको सेवंथ स्टैंडर्ड या फिर एमडी राइजन 3000 सीरीज की जरूरत पड़ सकती है,
कुल मिलाकर आप इसे एक नॉर्मल कंप्यूटर में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं,
लेकिन अगर आपके कंप्यूटर के अंदर यह सारे फीचर्स हैं,
अगर आपकी कंप्यूटर में एक ग्राफिक्स कार्ड है,
तो आप आसानी से इस app का इस्तेमाल करके,
अपने यूट्यूब वीडियो के लिए एक बेहतर वीडियो बना सकते हैं |

best video etitor || video banane wala app

after effect- दोस्तों अगर आपका एक youtube channel है,
आप अपने यूट्यूब चैनल के ऊपर अगर आप कोई जादुई शॉर्ट वीडियो बनाते हैं,
उसके लिए आपको आफ्टर इफेक्ट का इस्तेमाल करना पड़ेगा |
क्योंकि जिस तरह से इसका नाम है उसी तरह से आप इस एप्लीकेशन की मदद से
काफी आसानी से बहुत सारे ऐसे V F X का इस्तेमाल कर सकते हैं |

video banane wala app जिन वी एफ एक्स को आपने फिल्मों में देखा होगा, तो दोस्तों अगर आप
अपनी वीडियो को और भी ज्यादा क्रिएटिव बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए
आप आफ्टर इफेक्ट का इस्तेमाल करके काफी आसानी से एक अच्छी वीडियो बना सकते हैं |
और यह app आपके लिए एक अच्छा video banane wala app साबित हो सकता है

youtube video banane wala app

filmora 9 दोस्तों अगर आप इतनी ज्यादा एडिटिंग नहीं करना चाहते हैं,
लेकिन आप चाहते हैं कि आपकी यूट्यूब वीडियो एक बेहतर प्रदर्शन लोगों के सामने दिखाएं,
लोगों को आपकी वीडियो ज्यादा पसंद आए, आप अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए
एक साधारण सॉफ्टवेयर ढूंढ रहे हैं | तो filmora9 आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है,

video banane wala app आप इसे बहुत आसानी से यूज कर सकते हैं और इसमें बहुत सारे ऐसे प्लगइन भी मिल जाते हैं,
बहुत सारे ऐसे फीचर्स भी मिल जाते हैं, जिन फीचर्स का इस्तेमाल करके
आप अपनी वीडियो को काफी क्रिएटिव बना सकते हैं |
तो अगर आप एक साधारण एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं, तो यह आपके लिए काफी बेहतर है
जिसे आप अपने कंप्यूटर पर काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं |

low end pc video banane wala app

powerdirector x- दोस्तों इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप काफी आसानी से
अपने साधारण कंप्यूटर के ऊपर कर सकते हैं | क्योंकि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए
आपको बहुत ज्यादा अधिकार की जरूरत नहीं होती है |
अगर आप यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं, उसको साधारण तरीके से एडिटिंग करना चाहते हैं,
तो इसके लिए आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं |
और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं |

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप

Movie Maker- दोस्तों यह एक बहुत ही साधारण और विंडोज संगत एप्लीकेशन है,
इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है |
यह एप्लीकेशन विंडोज की तरफ से बिल्कुल फ्री आता है,
अगर आपको उतना ज्यादा वीडियो एडिटिंग करने नहीं आता है, और आप अपनी वीडियो में
बहुत ही साधारण एडिटिंग करना चाहते हैं,

video banane wala app आप अपनी वीडियो के कई सारे भाग को जोड़ना चाहते हैं |
तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके साथ ही आपको कुछ साधारण फीचर
भी मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी यूट्यूब वीडियो को काफी बेहतर बना सकते हैं |
तो अगर आप अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए एक साधारण application ढूंढ रहे हैं,
तो आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए |

conclusion

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने समझा, video banane wala app के बारे में |
की यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाने वाले कौन-कौन से ऐप हैं,
जिनका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर के ऊपर काफी आसानी से कर सकते हैं |
उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी,
अगर पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |

इन्हे भी पढ़े:- • सभी यूट्यूबर के लिए 5 जरूरी एप्स

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments