no 1 Web hosting meaning in hindi

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में जानेंगे hosting के बारे में | hosting क्या है, hosting किसे कहते हैं, hosting के क्या-क्या फायदे हैं, और क्या नुकसान है | तो चलिए जानते हैं web hosting meaning in hindi |

Hosting Kya Hai

Web hosting meaning in hindi – दोस्तों आपने कई बार होस्टिंग का नाम सुना होगा, हो सकता है कि आपने कभी होस्टिंग का उपयोग भी किया हो, लेकिन अगर कोई आप से पूछ ले कि, hosting kya hai तो बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं होता है कि, होस्टिंग क्या है |

तो दोस्तों आपको बता दें कि, आप जिस तरह से अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं | तो आपको अपने फोटो या वीडियो को स्टोर करने की जरूरत पड़ती है | जिसे हम मेमोरी कार्ड के नाम से भी जानते हैं, उसी तरह से हमें अपने डाटा को ऑनलाइन स्टोर करने के लिए hosting की जरूरत पड़ती है | और यह डाटा जिस वेबसाइट के द्वारा स्टोर किया जाता है, उसे हम उस कंपनी की web hosting के नाम से जानते हैं |

web Hosting meaning in hindi

Web hosting meaning in hindi – हालांकि अगर आसान शब्दों में कहें तो इसे आप एक storage कह सकते हैं | लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि, अगर आप आपने मोबाइल के द्वारा किसी भी फाइल को, या किसी भी डाटा को शेयर करते हैं | तो आपको किसी न किसी एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है |

लेकिन आप उस एप के द्वारा अपनी फाइलों को, सिर्फ एक ही व्यक्ति के पास शेयर कर सकते हैं | यहीं पर अगर आप अपने डेटा को, अपनी फाइलों को, पूरे विश्व में सभी व्यक्तियों के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो आपको hosting की जरूरत पड़ती है | मतलब यह है कि, अगर हम अपने डेटा को ऑनलाइन पूरे विश्व में शेयर करने के लिए, जिस स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं उसे हम होस्टिंग कहते हैं |

web Hosting कैसे काम करता है

दोस्तों hosting आप के data को स्टोर करने का एक केंद्र है | यह एक हॉटस्पॉट की तरह काम करता है | आप अपनी वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए, जिस इमेज का या फिर जिस प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं | या फिर जिस पोस्ट को हम अपने website के अंदर लिखते हैं, उसे कंटेंट कहते हैं | और यह कंटेंट आपके hosting के स्टोरेज में स्टोर किया जाता है |

लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि यह होस्टिंग हॉटस्पॉट की तरह काम करता है, तो जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट का पता सर्च करता है, तो यह domain name आपकी hosting server के साथ जुड़ जाता है | और इस तरह से server इन फाइलों को इस व्यक्ति के सामने दिखा देता है | उदाहरण के लिए जब भी हमें अपने कंटेंट को, एक से अधिक लोगों के साथ शेयर करने की जरूरत होती है, तो हम होस्टिंग का इस्तेमाल करते हैं |

Web hosting meaning in Hindi

हालांकि अगर आप यह समझना चाहते हैं कि, web hosting क्या होता है? तो इसके लिए आपको थोड़ा और गहराई से समझना होगा | क्योंकि सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि, एक वेबसाइट को चलाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है | तो दोस्तों एक वेबसाइट को चलाने के लिए, साधारण तौर पर एक डोमेन नेम की जरूरत पड़ती है | और एक
जगह यानी की hosting की जरूरत पड़ती है |

Web hosting meaning in hindi – अगर दूसरे शब्दों में कहें तो, आपकी वेबसाइट का जो भी कंटेंट होता है | उस कंटेंट को रखने के लिए जिस जगह का, जिस सरवर का इस्तेमाल किया जाता है, उसे हम वेब होस्टिंग कहते हैं |

हालांकि अगर आपको एक वेबसाइट बनानी है, तो जो भी ऐसी कंपनी है, जो कि आपको hosting (server) उपलब्ध करवाते हैं | और ऐसे सर्वर जो 24 घंटे इंटरनेट से जुड़े रहते हैं | तो अगर आप यहां पर अपना कंटेंट रखना चाहते हैं, तो वह आपसे कुछ चार्ज लेकर आपके कंटेंट को वहां पर रखने के लिए, जगह उपलब्ध करवाते हैं, जिसे हम होस्टिंग कहते हैं |

Web hosting kya hai

Web hosting meaning in hindi – चलिए हम बहुत ही आसान शब्दों में समझते हैं कि web hosting kya hai उदाहरण के लिए, मान लीजिए आप कोई भी बिजनेस चालू करते हैं, या फिर कोई भी दुकान खोलते हैं | तो उसके लिए आपको सबसे जरूरी चीज है जगह |

क्योंकि अगर आपने दुकान के लिए लाइसेंस ले लिया है, या रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, लेकिन उसको किस जगह पर खोलना है, उसके लिए आपको एक जगह की जरूरत पड़ती है | चाहे आप उस जगह को खरीद लें, या फिर आपको वह जगह कोई फ्री में दे दे, या फिर कोई भी व्यक्ति अपनी जगह पर दुकान खोलने के लिए रूम बनवा दे, और आप उस रूम को रेंट देकर वहां पर दुकान खोल लें |

मतलब यह कि आपको जगह की जरूरत पड़ेगी ही | उसी तरह से होस्टिंग भी एक भाड़े वाली जगह की तरह है | जहां पर आप अपने कंटेंट को रखने के लिए, हर महीने रेंट देते हैं | क्योंकि अगर आप वेबसाइट चलाना चाहते हैं, तो उसके लिए, आपको अपने कंटेंट को रखने के लिए, जगह यानी कि होस्टिंग की जरूरत पड़ती है |

server kya hai || Web hosting meaning in Hindi

अगर वेबसाइट है तो सरवर की जरूरत पड़ती ही है | इसके लिए या तो आपको अपना सर्वर बनाना पड़ेगा, या तो अगर कोई कंपनी सर्वर बनाकर उसे रेंट पर दे रही है, तो उसे आपको रेंट पर लेना पड़ेगा | ताकि आप अपने अनुसार अपनी वेबसाइट को बना सकें, और अपने कंटेंट को वहां पर रख सके | यानी कि वह कंपनी आपको जगह देगी | जब भी आप web hosting खरीदते हैं, तो वहां पर एक स्पेस मिल जाता है |

उदाहरण के लिए मान लेते हैं, कि आपने 2GB रैम और एक जीबी हार्ड डिस्क का जो hosting खरीदा है, तो आपको एक तरह से एक कंप्यूटर सिस्टम जो कि 24 घंटे इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध रहता है | और अगर बैंडविथ की बात करें, तो यह प्राइस के ऊपर निर्भर होता है | जिस तरह से रेट होगा उसी तरह से bandwidth भी मिल जाता है |

अगर आप hosting खरीद लेते हैं, तो आपको यह स्पेस यानी जगह मिल जाती है | जो कि तब तक के लिए आपको मिल जाती है, जब तक कि आपकी hosting का plan valid है, और उसकी वैलिडिटी जिस डेट तक है | फिर उसके बाद आप उसे अपने रेंटेड पीरियड के अंदर इस्तेमाल करें, या ना करें | और होस्टिंग पीरियड खत्म होने के बाद, आपको फिर से रिन्यूअल करवाने की जरूरत पड़ती है |

होस्टिंग और डोमेन नेम

Web hosting meaning in hindi – हालांकि होस्टिंग खरीदने के बाद आपका काम खत्म नहीं होता है, आपको यहां पर एक domain की जरूरत पड़ती है | अगर आपको यह जानना है कि, डोमेन और होस्टिंग कैसे काम करता है? तो बता दें कि, domain और hosting को एक साथ काम करने के लिए, डीएनएस और नेमसर्वर की जरूरत पड़ती है | जो कि आपके domain और hosting के अंदर होता है |

एक तरह से समझे तो domain एक एड्रेस होता है, जिसे आपकी web hosting के साथ जोड़ा जाता है | ताकि जब भी कोई उस एड्रेस पर आना चाहे, तो आपके स्टोरेज में जो डाटा सेव है, वह वहां तक पहुंच जाए | जब name server डोमेन के साथ जुड़ता है, तो जब भी कोई आपके url यानी domain को सर्च करता है, तो वह आसानी से आपके वेबसाइट तक पहुंच जाता है | और जो भी डाटा आपके web hosting के अंदर स्टोर रहता है, वह डाटा आपके वेबसाइट पर दिखाई देने लगता है |

Examples of web hosting

Web hosting meaning in hindi – हालांकि web hosting के अंदर बहुत सारी चीजें होती हैं, जैसे कि bandwidth और disk space, यह दोनों मुख्य चीजें हैं |
web hosting में disk space
दोस्तों आप जब भी होस्टिंग खरीदते हैं तो कुछ particular storage मिलता है, जैसे कि 10GB, 20gb, 50gb, 100GB हो सकता है |

bandwidth जो भी data आपके डिस्क में स्टोर रहता है | मान लेते हैं कि, आपने अगर 2GB का कोई फाइल अपने disk में सेव किया है, तो वह आपकी स्टोरेज डिस्क में save होता है | और अगर कोई व्यक्ति इस फाइल को 200 बार डाउनलोड करता है, तो 400gb की फाइल ट्रांसफर होती है, तो जो भेजने की प्रक्रिया है, उसमें हम bandwidth का उपयोग करते हैं |

web hosting खरीदने से पहले जान लीजिए

Web hosting meaning in hindi – जब भी आप hosting खरीदते हैं, hosting plan खरीदते समय, यह सारी चीजें वहां पर दिखाई देती हैं | और वहां पर आपको पता चल जाता है, कि आपके इस प्लान के अंदर कितना स्टोरेज मिलने वाला है, और कितना bandwidth मिलने वाला है |

हालांकि इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए, कि जब भी आप होस्टिंग खरीदते हैं, तो आप जिस plan के अंदर अनलिमिटेड bandwidth हो उसी प्लान को खरीदें, अन्यथा आपकी साइट पर अगर एक साथ भारी मात्रा में ट्रैफिक आता है, तो आपकी वेबसाइट डाउन हो सकती है | जिससे यूजर एक्सपीरियंस खराब हो सकता है |

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने समझा web hosting meaning in Hindi | जिसमें हमने समझा की होस्टिंग क्या है, वेब होस्टिंग किसे कहते हैं, और web hosting किस तरह से काम करता है, और इसमें कौन-कौन सी जरूरी चीजें होती हैं | उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर पोस्ट अच्छी लगी, तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |

इन्हे भी पढ़े:- • ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
tiwariproduction hindi news एक समाचार वेबसाइट है जो latest news, business ideas, health tips और bollywood news भी प्रकाशित करती है, यहां पर सभी समाचार पूरी जांच और सत्यता के आधार पर प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता है

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

3,871फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -

Latest Articles