आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि शेयर मार्केट क्या है | और हमें शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहिए, या नहीं करना चाहिए | और इन्वेस्टमेंट करने से पहले कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए | जिससे कि हमारा शेयर ना डूबे तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि what is share market in hindi |
what is share market in hindi
जब भी आपके मन में share market का ख्याल आता है, तो यह ख्याल पहले आता है | कि शेयर मार्केट एक जुआ है | जिस तरह की अफवाह लोगों ने फैला रखा है | की शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है | लेकिन यहां पर कितनी सच्चाई यह सबसे पहले जान लेना चाहिए | लेकिन पहले यह समझते हैं कि शेयर बाजार क्या है |
शेयर मार्केट एक तरह का डिजिटल मार्केटिंग है | और इस डिजिटल मार्केटिंग के अंदर आप कम समय में एक अच्छी कंपनी के शेयर को खरीद कर | उसमें इन्वेस्ट करके, उस कंपनी की मदद करने के साथ-साथ प्रॉफिट भी ले सकते हैं | लेकिन इससे पहले यह जानना जरूरी है, कि शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करें या न करें |
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें या नहीं
अगर आप ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं जल्दी से जल्दी ग्रो करना चाहते हैं | या फिर आप अपने बिजनेस को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट जरूर करना चाहिए | क्योंकि शेयर मार्केट आपकी बिजनेस का वह जरिया है | जो आपको एक नए आयाम तक ले जा सकता है | लेकिन इसके पहले आपको कुछ
सावधानियां भी बरतनी चाहिए | आपको किसी भी शेयर को खरीदने से पहले एक चीज का हमेशा ध्यान रखना चाहिए | कि
आप जिस शेयर को खरीद रहे हैं वह कंपनी कितनी पॉपुलर है | और कितना तेजी से ग्रो कर रही है | या फिर उसका शेयर कितना डाउन जा रहा है |
आपको एक चीज का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि जब भी आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं | तो इन्वेस्ट करते समय अपने आर्थिक स्थिति का भी खास ध्यान रखना चाहिए | क्योंकि अगर आप अपनी सारी जमा पूंजी अगर शेयर मार्केट के अंदर लगा देते हैं | अगर आपको शेयर मार्केट का कोई खास एक्सपीरियंस नहीं है | तो हो सकता है कि आपके पूंजी डूब जाए इसलिए जब भी आप पूंजी लगाते हैं | तो सिर्फ उतनी ही पूंजी लगाए जितना कि आपके बजट में आता हो | आपको कभी भी अपना पूरा पूंजी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए |
Type of share market
बहुत से लोगों में कंफ्यूजन होता है कि आखिर शेयर कितने प्रकार का होता है | तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शेयर अक्सर दो प्रकार के होते हैं | जो कि इंट्राडे और डिलीवरी के नाम से जाने जाते हैं | तो हमने यह तो समझ लिया कि शेयर प्रकार के होते हैं | लेकिन इन दोनों शेयर में अंतर कितने होते हैं पहले इस चीज को समझ लेते हैं | तो चलिए सबसे पहले जानते हैं इंट्राडे के बारे में |
what is stop loss in share market in hindi
what is share market in hindi – इंट्राडे वह शेयर होता है जिसमें आपको पूरी कीमत नहीं देनी पड़ती हैं | आपको यहां पर मार्जिन मिल जाता है | और इस मार्जिन को आप कम कीमत में यूज़ करके आप आसानी से कम पूंजी में इस शेयर को खरीद सकते हैं | उदाहरण के लिए अगर आप का शेयर ₹ 2388.50 है | तो आप इसको ₹ 477.70 खरीद सकते हैं | साथ ही में साथ आप मार्जिन का उपयोग करके कम पूंजी में ज्यादा कीमत का शेयर खरीद सकते हैं | और इसके बाद में इसको बेचने पर जो भी प्रॉफिट होता है, वह आप ले सकते हैं |
लेकिन यहां पर आपको एक चीज का ध्यान देना चाहिए, कि जब भी आप इंट्राडे के शेयर को खरीदते हैं | और जो भी आपका प्रॉफिट होता है आप इस प्रॉफिट को 1 दिन के बाद ही अपने वैलेट के अंदर पा सकते हैं | क्योंकि आपकी प्रॉफिट को सेटल होने में 1 दिन का वक्त लगता है | 1 दिन यानी कि जब भी आप किसी दिन, किसी भी शेयर के ऊपर अपना इन्वेस्ट करते हैं | तो उसके अगले दिन ही आपको आपका प्रॉफिट मिलता है |
हालांकि आपको इंट्राडे शेयर खरीदते समय एक चीज का ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है | क्योंकि आप इस शेयर को 1 दिन से ज्यादा नहीं रख सकते हैं | यानी कि आप जिस दिन इसको खरीदते हैं, उसी दिन आपको इसे बेचना होता है | जो कि शेयर मार्केट के बंद होने के समय के साथ ही खत्म हो जाता है |
what is ipo in share market in hindi
हालांकि अगर बात करें डिलीवरी ऑप्शन की तो यह इंट्राडे की बिल्कुल अलग होता है |
क्योंकि डिलीवरी ऑप्शन में अगर आप
किसी भी शेयर को खरीदते हैं | तो शेयर की कीमत जितनी होती है आपको पूरी कीमत देनी पड़ती हैं |
लेकिन यहां पर आपको एक फायदा भी है |
कि अगर इस शेयर को आज खरीदते हैं, और आप देखते हैं कि आप के शेयर की कीमत घट रही है |
तो आप चाहें तो इसे दूसरे दिन भी बेच सकते हैं |
जी हां अगर आप अपने शेयर को 1 दिन, 2 दिन, या 4 दिन, होल्ड पर रखना चाहते हैं |
तो यह ऑप्शन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है |
क्योंकि इसमें आपको कोई भी दिन या टाइम की पाबंदी नहीं होती है | अगर किसी दिन
आपका शेयर डाउन हो जाता है |
तो आप उसके अगले दिन जब उसकी कीमत बढ़ जाए, तब आप उस को आसानी से बेच सकते हैं |
और इस तरह से आपका कोई नुकसान भी नहीं होता है |
कौन सी कंपनी के शेयर सबसे अच्छे हैं
what is share market in hindi किस कंपनी के स्टॉक में बदलाव आया है, तो यह
किस समय या किस तरह से आगे बढ़ सकता है | इस के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है |
इसलिए जब भी आप इन्वेस्ट करते हैं, तो इस चीज का पता आपको खुद लगाना होगा | कि इस समय कौन सी कंपनी का शेयर घट रहा है, या बढ़ रहा है |
अगर आप इन चीजों पर ध्यान देते हैं, तो आप काफी आसानी से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं |
Where is go for investment share market
what is share market in hindi कई बार आपके मन में यह ख्याल आता होगा | कि हम शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए कहां पर जाएं | या फिर किस तरह से इन्वेस्ट करें |
तो दोस्तों जैसा कि मैंने बताया कि यह एक डिजिटल मार्केटिंग है | तो इस डिजिटल मार्केटिंग के अंदर आपको सारी चीजें डिजिटल ही मिलती हैं |
और आपकी आय भी डिजिटल ही होती है | अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं |
तो इसके लिए आपको दो रास्ते हैं या तो आप अपने मोबाइल एप्लिकेशन करें द्वारा भी ट्रेडिंग कर सकते हैं |
और आपके कंप्यूटर के द्वारा भी | किसी भी तरह की ट्रेडिंग वेबसाइट
पर अपना खाता बनाकर |
खाता बनाने के लिए, आपको डी मैट खाता खोलने के
लिए | पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ एक एकाउंट नंबर की भी जरूरत होगी
फंड कैसे डालें और निकाले
what is share market in hindi आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर फंड जमा करने के लिए आपका ही अकाउंट होना चाहिए |
आप अपने सेविंग अकाउंट के द्वारा आपके डीमैट अकाउंट के अंदर फंड ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं |
और इसी तरह जो भी आपका प्रॉफिट होगा, आपके वैलेट के अंदर | वह प्रॉफिट चाहें तो आसानी से आप अपने सेविंग अकाउंट के अंदर एनईएफटी के द्वारा ट्रांसफर कर सकते हैं | जो की बहुत ही आसान होता है |
मार्केट में शेयर कैसे पता चलेगा कि कौन सी कंपनी घाटे में है और कौन सी मुनाफे में
what is share market in hindi आप गुगल पर सर्च करके चेक कर सकते हैं, या फिर कंपनी का या प्रॉफिट सर्च द्वारा चेक कर सकते हैं | साथ ही साथ आप चाहे तो जिस सॉफ्टवेयर के करें द्वारा आप ट्रेडिंग कर रहे हैं | वहां से उस कंपनी के डिटेल में जा कर चेक कर सकते हैं | कि इस कंपनी का पिछले महीने का परफॉर्मेंस कितना था | या फिर पिछले हफ्ते का परफॉर्मेंस कैसा था |
अनुमान
जैसा कि लोगों के मन में यह भ्रम होता है | कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना एक जुआ खेलने जैसा होता है | लेकिन ऐसा कुछ नहीं है | अगर शेयर मार्केट में सही तरीके से सारी जानकारी एकत्रित करके | यहां पर इन्वेस्ट किए जाएं तो यह अपने बिजनेस को ग्रो करने का सबसे अच्छा तरीका है | उम्मीद है आपको यह आर्टिकल (what is share market in hindi) पसंद आया होगा | अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |
read also :- भारत में सफल व्यवसायी