मंगलवार, मई 30, 2023
होमटेक न्यूज़WhatsApp यूजर के लिए बड़ी समस्या नहीं मिलेगा अनलिमिटेड स्पेस

WhatsApp यूजर के लिए बड़ी समस्या नहीं मिलेगा अनलिमिटेड स्पेस

New delhi : अगर आप व्हाट्सएप के उपयोग करता है तो यह खबर आपके लिए काफी चिंता का विषय हो सकती है क्योंकि अब हम व्हाट्सएप अपने अनलिमिटेड स्पेस को लिमिटेड करने की पेशकश ला सकता है

अगर आप व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं तो व्हाट्सएप में प्राप्त हुए किसी भी मीडिया फाइल या फिर मैसेज का बैकअप लेने के लिए ऑप्शन मिलता है और इस बैकअप को गूगल ड्राइव फ्री स्टोर किया जाता है व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को अब तक गूगल चैट बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोर दिया जाता था यानी कि व्हाट्सएप उपयोगकर्ता अपने मैसेज और मीडिया फाइल का बैकअप बनाकर गूगल ड्राइव के ऊपर अपलोड कर सकते थे और यह लंबे समय तक के लिए भी स्टोर किया जाता था

हालांकि अभी तक यह सुविधा पूरी तरह से बंद नहीं हुई है लेकिन आने वाले व्हाट्सएप के नए अपडेट में इस तरह की समस्या देखने को मिल सकती है कई सारी रिपोर्ट के अनुसार इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में व्हाट्सएप चैट बैकअप को सीमित करने की नई डिमांड पेश कर सकता है क्योंकि Google और व्हाट्सएप के बीच हुए एक समझौते के बाद इस बात को करार किया गया था की गूगल चैट बैकअप को गूगल ड्राइव स्टोरेज कोटा में नहीं गिना जाएगा

wabetainfo के स्क्रीनशॉट के द्वारा हुआ इस बात का खुलासा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार wabetainfo के द्वारा शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट से इस बात का पता चला की Google Drive की सीमित योजना का पेशकश किया जा सकता है जिसमें यह साफ तौर पर बताया गया कि इस योजना में आने वाले समय में गूगल ड्राइव के असीमित बैकअप स्टोरेज को लिमिटेड किया जा सकता है और इसके ऊपर काम किया जा रहा है

अभी तक जो भी व्हाट्सएप उपयोगकर्ता अपने व्हाट्सएप चैट का बैकअप बनाते थे तो बैकअप बनाते समय उन्हें अपने बैकअप को सेव करने के लिए गूगल ड्राइव पर सेव करने का ऑप्शन दिया जाता था जो कि अनलिमिटेड बैकअप को लंबे समय तक के लिए save करता है

wabetainfo के द्वारा शेयर किए गए एक व्हाट्सएप कोड के स्क्रीनशॉट में यह देखा गया है की आने वाले समय में messaging app WhatsApp के द्वारा उपयोगकर्ताओं के बैकअप किए हुए डाटा को सेव करने के लिए व्हाट्सएप की तरफ से गूगल ड्राइव पर एक लिमिट दिखाया जाएगा और उपयोगकर्ता अपने बैकअप को सेव करने के लिए दिए गए लिमिट के अंदर ही अपना बैकअप स्टोर कर सकते हैं साथ ही साथ ही इस स्क्रीन शॉट में यह भी पता चलता है कि जब यूजर के डाटा की लिमिट खत्म होने वाली रहेगी तो यहां पर यह चेतावनी भी देगा

मिली जानकारी के अनुसार एक रिपोर्ट चाहिए अभी पता चला है कि आने वाले समय में गूगल Android उपयोगकर्ताओं को अपने बैकअप के डाटा को स्टोर करने के लिए एक निश्चित स्टोर भी प्रदान करेगा लेकिन यह स्टोर एक लिमिटेड प्लान के अंदर होगा | हालांकि Google Drive स्टोरेज के इस नए प्लान के बारे में अभी तक कोई ताजा जानकारी प्राप्त नहीं हुई है

पिछले साल अक्टूबर में मिली थी इसकी जानकारी

हालांकि पिछले साल अक्टूबर महीने में इस अपडेट के बारे में खबर आई थी लेकिन इस तरह का कोई भी मामला सामने नहीं आया था इसमें सिर्फ यही बताया गया था कि आने वाले समय में व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक ऐसा फीचर लेकर आने वाला है जिसमें उपयोगकर्ताओं को अपने मैसेजेस मीडिया फाइल के सभी बैकअप को स्टोर करने के लिए फीचर दिया जाएगा जिस फीचर में उपयोगकर्ता टॉगल बटन भी प्रदान किया जाएगा जिसकी मदद से उपयोग करता अपने स्टोर किए हुए सभी फाइल जैसे कि ऑडियो वीडियो पीडीएफ सॉन्ग या फिर मैसेज फाइल जो कि उपयोग में नहीं है उनको डिलीट कर सकता है

लेकिन व्हाट्सएप की तरफ से लांच होने वाले इस तरह के फंक्शन को पेश करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी मिली जानकारी के मुताबिक इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में गूगल ड्राइव की तरफ से मिलने वाले अनलिमिटेड स्टोरेज के फीचर को बदल कर व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को अपने डाटा को स्टोर करने के लिए एक लिमिटेड स्टोर प्रदान किया जाएगा

इसे भी पढ़ें व्हाट्सएप लांच करने जा रहा है यह नया फीचर जाने क्या खास है

निष्कर्ष मिली जानकारी के मुताबिक सिर्फ इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में व्हाट्सएप इस तरह का फीचर पेश कर सकता है जिसमें की उपयोगकर्ताओं को अपने बैकअप को स्टोर करने के लिए लिमिटेड स्टोरेज प्रदान किया जाएगा

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments