WhatsApp Calling भी होगा Chargeable सरकार बना रही प्लान

WhatsApp : कॉल करने के लिए भी यूजर को चुकाने होंगे पैसे सरकार बना रही है यह प्लान जानिए क्या है WhatsApp Calling को लेकर पूरी तैयारी

WhatsApp Calling Chargeable : यदि आप व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं और व्हाट्सएप पर दी जाने वाली सुविधाओं जैसे कि व्हाट्सएप s.m.s. और WhatsApp Calling का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है क्योंकि जल्द ही भारत में व्हाट्सएप को लेकर एक नया प्लान बनाए जाने की तैयारी हो रही है जिसके बाद यूजर को व्हाट्सएप कॉलिंग करने के लिए भी पैसे देने होंगे

मौजूदा समय में व्हाट्सएप कि सेवाओं का लाभ ज्यादातर यूजर ले रहे हैं ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों को भी इसका नुकसान हो रहा है जिसकी वजह से टेलीकॉम कंपनियां इस बात की लगातार शिकायत कर रही हैं कि व्हाट्सएप के द्वारा दिए जा रहे WhatsApp calling की वजह से उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है

whatsapp calling now chargeable

WhatsApp पर दिए जाने वाले free WhatsApp calling और फ्री s.m.s. की वजह से कई सारी टेलीकॉम कंपनियां चिंतित है क्योंकि उनका मानना है कि यह सभी सुविधाएं टेलीकॉम कंपनी के अंदर ही आती हैं ऐसे भी यदि कोई यूजर व्हाट्सएप का उपयोग करके कॉलिंग या s.m.s. करता है तो इसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है

यही वजह है कि टेलीकॉम कंपनियां लगातार सरकार से अपील कर रही हैं कि व्हाट्सएप पर किए जाने वाले मैसेज और व्हाट्सएप कॉलिंग को भी Chargeable किया जाए

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Support : 24 अक्टूबर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा Whatsapp

सरकार ने जारी किया मसौदा : whatsapp calling और एसएमएस की सुविधा जनता को मुहैया कराए जाने पर टेलीकॉम की कंपनियों की मांग को देखते हुए मोदी सरकार के द्वारा आम जनता की राय जानने के लिए मसौदा भी जारी किया गया है जिसके अनुसार व्हाट्सएप कॉलिंग और फेसबुक मैसेंजिग को भी टेलीकॉम कंपनियों का हिस्सा माना जाएगा

दरअसल टेलीकॉम कंपनियों का कहना यह है कि व्हाट्सएप और फेसबुक के द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं के कारण उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है क्योंकि इन कंपनियों की सुविधाएं टेलीकॉम के अंतर्गत आती हैं ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों की मांग है कि इनके सुविधाओं को चार्जेबल बनाया जाए

सरकार का क्या है प्लान : टेलीकॉम कंपनियों की मांग पर सरकार में सार्वजनिक राय जानने के लिए यह मसौदा पेश किया है जिसके अनुसार लोगों की राय प्राप्त की जा सके और इसके अनुसार फैसला लिया जा सके

बता दें कि बिल के प्रावधानों को लेकर सर्वजनिक लोग 20 अक्टूबर तक अपनी राय दे सकेंगे जिसके बाद इसी के अनुसार इसके बिल को संसद में पेश करने के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा

जानकारी के अनुसार यह भी बात सामने आई है कि संसद में पेश किए जाने वाले बिल के अंतर्गत WhatsApp calling और फेसबुक की सुविधाओं के अलावा साइबर फ्रॉड के लिए भी प्रावधान किए जाएंगे

साइबर अपराधियों की नहीं होगी खैर : दिन पर दिन साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण इस बिल में साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए भी प्रावधान किया गया है जिससे इस बात की अधिक संभावना है कि भविष्य में होने वाले साइबर फ्रॉड को कम किया जा सकता है

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बिल के अंदर एक विशेष बात को भी ध्यान में रखा गया है जिसके द्वारा कॉल रिसीव करने वाला यूजर कॉल करने वाले यूजर की पहचान भी कर सकेगा और इसकी एक सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके लिए यूजर को किसी भी प्रकार की ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता भी नहीं होगी

WhatsApp Calling और फेसबुक के द्वारा दी जा रही सुविधाओं को लेकर टेलीकॉम कंपनियों की मांग पर यदि सरकार कोई ऐसा प्लान बनाती है जिसमें यूजर को कॉल करने के लिए और s.m.s. करने के लिए चार्ज देना पड़े तो इसे ज्यादातर यूजर को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इसके बावजूद साइबर फ्रॉड और कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए उठाया जा रहा कदम आवश्यक है आपकी इस बारे में क्या राय है हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें धन्यवाद

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
tiwariproduction hindi news एक समाचार वेबसाइट है जो latest news, business ideas, health tips और bollywood news भी प्रकाशित करती है, यहां पर सभी समाचार पूरी जांच और सत्यता के आधार पर प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता है

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

3,871फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -

Latest Articles