WhatsApp Do Not Disturb Feature : व्हाट्सएप इस बार डू नॉट डिस्टर्ब मिस Missed Call Alert फीचर लेकर आने वाला है चलिए जानते हैं क्या है इसमें खास
Whatsapp New Feature: व्हाट्सएप समय-समय पर अपने उपयोगकर्ताओं को नए नए फीचर देता रहता है जिससे कि यूजर की डिमांड को पूरा किया जा सके और वह ज्यादा से ज्यादा बेहतर फीचर प्राप्त कर सकें इसी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप इस बार एक ऐसा भी Do not Disturb लाने वाला है जिसके तहत व्हाट्सएप यूजर किसी भी आने वाली कॉल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे
WhatsApp इस बार do not disturb फीचर लेकर आने वाला है यदि कोई भी उपयोग करता व्हाट्सएप का उपयोग कर रहा है और इस पर आने वाली Whatsapp call के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो यदि वह Do Not Disturb Fearure को Enable कर देता है तो आने वाली Call के बारे में सभी जानकारी को प्राप्त कर सकता है
Wabetainfo की रिपोर्ट में सामने आई है बात
Wabetainfo website का नाम तो आपने सुना ही होगा यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें यह एक ऐसी पब्लिकेशन है जो व्हाट्सएप के बारे में पूरी जानकारी रखती है और समय-समय पर आने वाले अपडेट के बारे में लोगों को सतर्क करती रहती है जिससे कि यूजर को पहले ही किसी नई Whatsapp Update के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके
also read : WhatsApp Calling भी होगा Chargeable सरकार बना रही प्लान
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार wabetainfo मैं अपनी रिपोर्ट शेयर करते हुए तो एक जानकारी दी है जिसमें यह बताया गया है कि व्हाट्सएप बहुत ही जल्द ‘Do not Disturb’ मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर लेकर आने वाला है जो उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया अनुभव दे सकता है क्योंकि इसमें आपको कई सारे फीचर मिलने वाले हैं
क्या मिलेगा इस अपडेट में
व्हाट्सएप कि इस अपडेट के बारे में missed call alert से लेकर आपको कई सारे बेनिफिट मिलने वाले हैं क्योंकि इसके अंदर किसी के द्वारा की गई whatsapp missed call alert यूजर आसानी से प्राप्त कर सकेंगे जिसे इनबॉक्स में देखा जा सकेगा मौजूदा समय में यह फीचर सामान्य तौर पर call वाले सेक्शन में देखने को मिलता है लेकिन जब यह नया अपडेट जारी किया जाएगा तो इसके बाद यूजर किसे Do Not Disturb वाले विकल्प में देख सकेंगे
रिपोर्ट के अनुसार आप Wabetainfo ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जारी किए गए इस स्क्रीन शॉट को भी देख सकेंगे कि व्हाट्सएप का Do Not Disturb टीचर किस तरह से कार्य करता है और भविष्य में उपयोगकर्ता को यह किस तरह से मिलने वाला है
बताते चलें कि जब यह Whatsapp जारी किया जाएगा तो उसके बाद यदि कोई यूजर इस फीचर का उपयोग करना चाहता है तो उसे इस Do Not Disturb Mod को Enable करना होगा जिसके बाद वह इसका उपयोग कर सकेगा
जल्दी मिलेंगे व्हाट्सएप पर और भी कई सारे फीचर
व्हाट्सएप का यह एक ऐसा इकलौता अपडेट नहीं है जो कि यूजर को मिलने वाला है बल्कि किसी के साथ साथ बहुत ही जल्द व्हाट्सएप यूजर को और भी कई सारे अपडेट मिलने वाले हैं जिसके द्वारा वह अलग-अलग फीचर्स के भी आनंद ले सकेंगे जिनमें poll, edit, voice Status Update और Avatar फीचर्स भी शामिल है
बता दें बहुत ही जल्द व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर लेकर आने वाला है जिसकी अनुसार कोई भी उपयोगकर्ता व्हाट्सएप के बारे में सर्वे में भाग लेकर उस पर अपनी राय भी दे सकेगा इस फीचर का नाम whatsApp in-app survey दिया गया है
WhatsApp Do Not Disturb feature फीचर के बारे में आपकी क्या राय है और आने वाले इस नए फीचर को लेकर आपकी क्या-क्या उम्मीदें हैं आप चाहे तो हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं धन्यवाद