आज के समय में व्हाट्सएप का उपयोग प्राइवेट काम के लिए और अपने व्यवसाय के लिए हमेशा उपयोग किया जाता है लेकिन कुछ WhatsApp hidden feature भी है जो काफी कमाल के हैं
WhatsApp hidden features in Hindi
आप व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होने वाला है क्योंकि आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे top WhatsApp hidden feature के बारे में आप व्हाट्सएप के इस फीचर का उपयोग करके व्हाट्सएप के मास्टर बन सकते हैं चलिए जानते हैं Top WhatsApp hidden features के बारे में
व्हाट्सएप मैसेज डिटेल फीचर
व्हाट्सएप मैसेज डिटेल फीचर : व्हाट्सएप का यह फीचर काफी कमाल का है अगर आप किसी के पास मैसेज भेजते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि आपने जिसके पास मैसेज भेजा है उसने आपके मैसेज को देखा या नहीं देखा तो इसके लिए आपको व्हाट्सएप blue trick का सहारा लेना पड़ता है लेकिन आप जिसके पास व्हाट्सएप मैसेज भेज रहे हैं अगर उसने ब्लू टिक वाले ऑप्शन को बंद कर रखा है तो आप यह नहीं जान सकते हैं कि आपका मैसेज सेंड हुआ है या नहीं
इसे भी पढ़ें : Whatsapp trick किसी का भी whatsApp massage पढ़ सकते हैं बिना बताए
इसके लिए बहुत ही आसान ऑप्शन है आपने जिस मैसेज को भेजा है उस मैसेज पर क्लिक करें और क्लिक करने के बाद long press करें यहां पर info का ऑप्शन दिखाई देगा जहां से आप काफी आसानी से सारी डिटेल पता कर सकते हैं
व्हाट्सएप रीड रिसिप्ट फीचर | WhatsApp hidden features 2023
WhatsApp hidden features 2023 : व्हाट्सएप का रीड रिसिप्ट फीचर काफी कमाल का है क्योंकि आप इस फीचर का उपयोग करके किसी के द्वारा भेजे गए मैसेज पर ब्लूटिक के ऑप्शन को डिसएबल कर सकते हैं जिससे कि भेजने वाले को यह पता नहीं चलता है कि आपने उसके द्वारा भेजा गया मैसेज पढ़ा है या नहीं पढ़ा इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको सेटिंग प्राइवेसी इसके बाद रीड रिसिप्ट के सामने दिए गए ऑप्शन को ऑफ करना होगा
WhatsApp mute feature
अगर आप कहीं ऐसी जगह पर गए हैं जहां पर शोर-शराबा अलाउड नहीं है या फिर आप अपनी कंपनी में है किसी मीटिंग में व्यस्त हैं और आप यह नहीं चाहते हैं कि आपको कोई डिस्टर्ब करें तो ऐसे में आप किसी भी पर्टिकुलर पर्सन को म्यूट कर सकते हैं आप चाहें तो व्हाट्सएप ग्रुप को भी म्यूट कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी ग्रुप या कांटेक्ट पर long press करना होगा और आप ऊपर की साइड में म्यूट के ऑप्शन पर क्लिक करके इस WhatsApp mute feature का उपयोग कर सकते हैं
व्हाट्सएप पिन फीचर
अगर आपके व्हाट्सएप की कांटेक्ट लिस्ट में बहुत सारे लोगों का नंबर है और आपके पास बहुत सारा मैसेज आता रहता है ऐसे में अगर आप किसी फैमिली या फ्रेंड को सबसे ऊपर रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको व्हाट्सएप pin फीचर का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको जिस कांटेक्ट को सबसे ऊपर रखना उस कांटेक्ट पर लॉन्ग प्रेस करना होगा सबसे ऊपर पिन का ऑप्शन दिखाई देगा pin option पर क्लिक करें और आपका कांटेक्ट सबसे ऊपर आ जाएगा इसके बाद चाहे जितने भी मैसेज आए लेकिन या कांटेक्ट नीचे नहीं जाएगा
व्हाट्सएप लास्ट सीन हाइड
आप जब भी व्हाट्सएप ओपन करते हैं तो ओपन करने के बाद यहां पर अगर आप किसी कांटेक्ट को खोलते हैं तो लास्ट सीन का ऑप्शन दिखाई देता है उसी तरह से आपका भी लास्ट सीन दूसरे को दिखाई देता है अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं तो आपको सेटिंग प्राइवेसी और लास्ट सीन के ऑप्शन पर जाकर नोबडी सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद लास्ट सीन का फीचर डिसएबल हो जाएगा और आपका व्हाट्सएप लास्ट सीन हाइड हो जाएगा
व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग फीचर
व्हाट्सएप का यह फीचर बहुत ही ज्यादा मजेदार है अगर आप किसी के पास व्हाट्सएप मैसेज भेजते हैं और आप यह चाहते हैं कि आपका व्हाट्सएप मैसेज अपने आप डिलीट हो जाए तो आप इसे सेट कर सकते हैं व्हाट्सएप का यह फीचर आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को 24 घंटे 7 दिन और 90 दिन के लिए होता है अगर आप इन तीनों में से किसी एक का उपयोग करते हैं तो आप व्हाट्सएप के मैसेज को उसी समय तक रख सकते हैं अन्यथा आपके द्वारा भेजा गया मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा
निष्कर्ष – WhatsApp अपने यूजर के लिए कई सारे नए नए अपडेट लाता रहता है लेकिन इन अपडेट का सही तरीके से पता ना चलने की वजह से कई सारे लोग व्हाट्सएप की हिना नए फीचर का उपयोग नहीं कर पाते हैं उम्मीद है यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर पोस्ट अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद