मंगलवार, मई 30, 2023
होमटेक न्यूज़WhatsApp preview : अब बिना ऐप खोलें भी देख सकते हैं फोटो...

WhatsApp preview : अब बिना ऐप खोलें भी देख सकते हैं फोटो और वीडियो

WhatsApp previewअगर आप व्हाट्सएप पर प्राप्त हुए फोटो और वीडियो को देखने के लिए व्हाट्सएप खोलते हैं तो अब आप खुश हो जाइए क्योंकि व्हाट्सएप खोलने की जरूरत नहीं

whatsapp news – व्हाट्सएप इस साल नए नए अपडेट की टेस्टिंग को लेकर काफी चर्चा में है और लगातार अपने नए फीचर की वजह से यह काफी ट्रेंड में चल रहा है दोस्तों हाल ही में कई सारे नए अपडेट की टेस्टिंग के बारे में खबर आई है ऐसे में व्हाट्सएप का यह नया फीचर आपके लिए काफी मजेदार और लाजवाब हो सकता है क्योंकि से अपडेट में आप बिना व्हाट्सएप को ओपन किए हुए भी अपने मीडिया फाइल का प्रीव्यू देख सकते हैं

whatsapp preview feature update

whatsapp update– प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप एक कैसे फीचर पर काम कर रहा है जिसमें व्हाट्सएप पर आने वाली फाइल के लिए नया look देखने को मिलेगा जिसमें आप व्हाट्सएप पर प्राप्त हुई मीडिया फाइल को फुल प्रीव्यू में देख सकते हैं यानी कि व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसमें आप व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट के रूप में शेयर किए गए फाइल का फुल WhatsApp preview देख सकते हैं

People also read : Beta Update Whatsapp : काफी लाजवाब है व्हाट्सएप UI का यह नया फीचर

हालांकि व्हाट्सएप पर यह फीचर पहले से भी मौजूद है लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ पीडीएफ फाइल के लिए ही इस्तेमाल होता है लेकिन इस बार व्हाट्सएप जिस फीचर के ऊपर काम कर रहा है इस फीचर में आप सभी मीडिया फाइल जैसे इमेज और वीडियो को अगर डॉक्यूमेंट के रूप में भेजा जाता है तो इसका फुल प्रीव्यू देख सकते हैं व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी व्हाट्सएप के सभी अपडेट और टेस्टिंग पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo के द्वारा शेयर की गई है जिसमें आप इस नए व्हाट्सएप फीचर के बारे में और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

क्या है WhatsApp preview फीचर – जब भी आप व्हाट्सएप पर किसी भी मीडिया फाइल को शेयर करते हैं तो व्हाट्सएप उस मीडिया फाइल को कंप्रेस कर देता है जिसकी वजह से पिक्चर की क्वालिटी कम हो जाती है आपने कई बार देखा होगा कि अगर आप 1 एमबी की फाइल व्हाट्सएप पर शेयर करते हैं तो दूसरी तरफ उस फाइल की साइज बहुत ही कम हो जाती है इसीलिए अगर आप इसे किसी को ओरिजिनल साइज में भेजना चाहते हैं तो ओरिजिनल साइज में भेजने के लिए आपको इस इमेज या वीडियो को डॉक्यूमेंट के रूप में भेजना पड़ता है जिसकी वजह से आपको ओरिजिनल क्वालिटी देखने को मिलती है अन्यथा यह कंप्रेस हो जाता है

Follow me on Instagram

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक डॉक्यूमेंट के ऑप्शन में सिर्फ पीडीएफ ही सपोर्ट करता है इसके अलावा आप किसी भी मीडिया फाइल को व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट के रूप में शेयर नहीं कर सकते हैं लेकिन आने वाले इस नए अपडेट में आपको यह फीचर भी देखने को मिल जाएगा जिसमें आप इमेज और वीडियो को भी डॉक्यूमेंट के रूप में भेज सकते हैं व्हाट्सएप कि इस नए फीचर की टेस्टिंग की जानकारी डब्ल्यू ए बीटा इन्फो के द्वारा शेयर की गई है जिसमें यह बताया गया कि आने वाले अपडेट में जल्द ही यूजर को यह नया फीचर देखने को मिल सकता है जिसके बाद full media whatsApp preview कर सकते हैं

अगर आप किसी भी डॉक्यूमेंट को किसी के पास शेयर करते हैं और उसकी ओरिजिनल क्वालिटी उसके पास नहीं पहुंचती है तो उसका प्रीव्यू खराब हो जाता है और लो क्वालिटी होने के कारण कहीं पर उपयोग करने की वजह से यह रिजेक्शन का कारण भी बनता है लेकिन व्हाट्सएप की इस नए अपडेट में अगर इस समस्या का समाधान कर दिया जाता है तो आप व्हाट्सएप पर शेयर किए गए किसी भी मीडिया फाइल का ओरिजिनल प्रीव्यू बिना व्हाट्सएप को खोले भी कर सकते हैं

निष्कर्ष – WhatsApp अपने यूजर के लिए यह बहुत ही बेहतर फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसकी वजह से खराब पिक्चर क्वालिटी में और सुधार देखने को मिल सकता है और आप व्हाट्सएप पर शेयर किए गए इमेज का ओरिजिनल साइज WhatsApp preview कर सकते हैं और इसका कहीं पर इस्तेमाल भी कर सकते हैं व्हाट्सएप की इस नई फीचर के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments