Whatsapp Privacy : व्हाट्सएप पर अब नहीं कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग

WhatsApp Privacy: व्हाट्सएप आज के समय में एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका उपयोग हर व्यक्ति करता है व्हाट्सएप की मदद से कई सारे कार्य आसानी से संभव हो पाते हैं व्हाट्सएप अपने यूजर को हमेशा कुछ ना कुछ नया एक्सपीरियंस देने का प्रयास करता रहता है

व्हाट्सएप की मदद से लोग आसानी से अपने मित्रों दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ काफी आसानी से जुड़े रहते हैं साथ ही साथ यदि वह कहीं पर जाते हैं तो लोकेशन शेयरिंग करने के लिए या फिर अपने बेहतरीन पलों को व्हाट्सएप के द्वारा शेयर करते हैं

इसी के साथ व्हाट्सएप की मदद से मैसेजिंग वीडियो कॉल के साथ-साथ और भी कई सारे फीचर का उपयोग किया जाता है यही कारण है कि व्हाट्सएप मौजूदा समय में कई सारे यूजर की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है

Also Read : WhatsApp Do Not Disturb : व्हाट्सएप पर बहुत ही जल्द आ रहा है डू नॉट डिस्टर्ब Missed Call Alert फीचर

WhatsApp Update : व्हाट्सएप पर आने वाले नए नए अपडेट के कारण यूजर को कई बार बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं और यूजर एक्सपीरियंस भी बेहतर होता है व्हाट्सएप समय-समय पर अपने उपयोगकर्ताओं के लिए नए नए अपडेट भी देता रहता है जिससे कि यूजर को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े

जानकारी के लिए बता दें WhatsApp Privacy के मामले में भी यूजर को कई सारी खास सुविधाएं प्रदान करता है लेकिन हाल ही में यह बात सामने आई है कि इस बार व्हाट्सएप एक ऐसा अपडेट लेकर आने वाला है जिसमें व्हाट्सएप पर ऐसा बदलाव किया जाएगा जिसके कारण मौजूदा समय में उपयोग किया जा रहा यह फीचर बंद कर दिया जाएगा

हालांकि WhatsApp Privacy Update से यूजर को काफी ज्यादा फायदा भी होगा वही दूसरे यूजर को थोड़ी निराशा भी हो सकती है चलिए हम आपको बताते हैं कि व्हाट्सएप का प्राइवेसी को लेकर ऐसा कौन सा अपडेट आने वाला है जिसके कारण आप मौजूदा समय में उपयोग की जाने वाली कौन से फीचर का उपयोग नहीं कर पाएंगे

WhatsApp पर नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट

यदि आप व्हाट्सएप पर भेजे गए फोटोस वीडियोस और मैसेज का स्क्रीनशॉट लेते हैं तो आने वाले नए अपडेट के बाद आप व्हाट्सएप में स्क्रीनशॉट फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि व्हाट्सएप प्राइवेसी को लेकर एक ऐसा अपडेट लाने वाला है जिसके बाद View Once file स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता है

दरअसल होता यह है कि कई बार यूजर अपने फोटोस वीडियोस या मैसेज को व्हाट्सएप के द्वारा शेयर करते हैं और इसके थोड़ी देर के बाद इसे डिलीट भी कर देते हैं लेकिन यहीं पर सामने वाले यूजर यदि कुछ फाइल को अपने फोन में सेव नहीं कर पाते हैं तो उसका स्क्रीनशॉट ले लेते हैं लेकिन आने वाले इस अपडेट के बाद व्हाट्सएप पर व्यू वंश मोड में शेयर किए गए फाइल का स्क्रीनशॉट लेना बंद हो जाएगा

बता दें कि Whatsapp के द्वारा दिया जाने वाला यह नया update WhatsApp privacy को ध्यान में रखते हुए जारी किया जाएगा जिसके कारण सामने वाला व्यक्ति व्हाट्सएप के इस नए फीचर के कारण स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा जिससे की प्राइवेसी और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी

Whatsapp Privacy होगी और भी जबरदस्त

व्हाट्सएप प्राइवेसी को लेकर आने वाले इसमें फीचर के बारे में व्हाट्सएप के सीईओ Mark Zuckerberg के द्वारा एक इवेंट में यह घोषणा पहले ही की गई थी कि व्हाट्सएप पर आने वाले समय में यूज़र की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए नए अपडेट जोड़े जाएंगे

व्हाट्सएप का या नया फीचर आने वाले 2.22.22.3 Android version में रोल आउट किया जाएगा व्हाट्सएप का नया अपडेट आने के बाद यूजर View Once file का WhatsApp screenshot नहीं ले सकेंगे सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस अपडेट के बाद स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी नहीं की जा सकेगी

अक्सर आपने देखा होगा जब भी आप किसी ऐसे ऐप का स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो वहां पर Can’t Take Screenshot Due To Security Policy का मैसेज फ्लैश होता है उसी तरह से के इस नए अपडेट के बाद WhatsApp Privacy में यह नया बदलाव भी देखने को मिलेगा

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
tiwariproduction hindi news एक समाचार वेबसाइट है जो latest news, business ideas, health tips और bollywood news भी प्रकाशित करती है, यहां पर सभी समाचार पूरी जांच और सत्यता के आधार पर प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता है

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

3,871फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -

Latest Articles