Wi-Fi खरीदते समय कंपनी वाले आपको यह बताते हैं कि आपको 100 MBps Speed मिलेगी लेकिन इसके बावजूद जब आप इसका उपयोग करते हैं तो आपको 100 Mbps Mobile Speed क्यों नहीं मिलती है? आइए जानते हैं.
(सभी प्रकार के BUSINESS IDEAS, LATEST NEWS, HEALTH TIPS, HINDI NEWS, हिंदी समाचार के लिए फेसबुक ग्रुप से जुड़े (यदि टेलीग्राम यूज़ करते हैं तो टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें और लेटेस्ट नोटिफिकेशन प्राप्त करें)
Whatsapp Group | Join Now |
Join Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Google news |
Telegram Group | Join Now |
वाईफाई की स्पीड को लेकर काफी सारी योजक परेशान रहते हैं और वह वाईफाई की स्पीड को बढ़ाने के लिए बेहतर से बेहतर प्लान लेने का प्रयास करते हैं लेकिन इसके बावजूद जब वह किसी टूल के द्वारा या फिर गूगल में अपने वाईफाई की स्पीड चेक करते हैं तो वहां पर उन्हें हंड्रेड परसेंट स्पीड दिखाई देती है लेकिन वही जब किसी चीज को डाउनलोड करते हैं तो वहां पर स्पीड काफी कम मिलती है
यदि आप भी वाईफाई उपयोग करते हैं और स्पीड को लेकर काफी ज्यादा चिंतित है आपको यह नहीं समझ में आ रहा है कि जब स्पीड चेक करने के बाद 100 एमबीपीएस दिखा रहा है लेकिन जब आप उपयोग कर रहे हैं तो यह कम क्यों हो जा रहा है तो इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े आपको हम इसमें बताएंगे कि आखिर वाईफाई में एमबीपीएस की स्पीड क्यों नहीं मिल पाती है
जब भी आप राउटर खरीदने जाते हैं तो आप हमेशा यही प्रयास करते हैं कि आपको बेहतरीन से बेहतरीन राउटर मिले और जब आपको वाईफाई का उपयोग करना हो तो आपको स्पीड में बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिले लेकिन जब आप वाईफाई का उपयोग करते हैं तब आपको पता चलता है कि वास्तव में कंपनी ने जो 100 Mbps speed की बात कही थी वह तो हमें नहीं मिल रही है
हालांकि यदि आप इसकी शिकायत अपने वाईफाई कस्टमर केयर के पास करते हैं तो भी इसका पूरा सलूशन नहीं मिलता है आपको हमेशा लोकेशन और नेटवर्क की समस्या बताई जाती है लेकिन इसकी असली वजह क्या है चलिए हम आपको बताते हैं
इसे भी पढ़ें: किसी भी wifi password kaise pata kare बिलकुल आसान तरीका
दरअसल बात यह है कि जब आप वाईफाई खरीदने के लिए किसी दुकान या मॉल में जाते हैं तो वहां पर आपको जो स्पीड बताई जाती है MBps में होती है एमबीपीएस का फुल फॉर्म Mega bits per second होता है
इसी प्रकार अपने स्मार्टफोन के अंदर देखने को मिलती है वह स्पीड भी Mbps एमबीपीएस में होती है आप सोच रहे होंगे कि यदि दोनों का मतलब एक ही है और दोनों में mbps स्पीड मिलती है तो फिर इतना बड़ा फर्क देखने को क्यों मिलता है
चलिए इसे बहुत ही आसान भाषा में समझते हैं स्पीड में वाईफाई के अंदर एमबीपीएस में बताई जाती है उसका मतलब होता है Mega bits per second और जो इस हमारे फोन के अंदर मिलती है उसका मतलब होता है Mega Bytes per second.
यानी कि यहां पर दोनों में जो अंतर है वह यह है कि वाईफाई में bits मिलता है और स्मार्ट फोन के अंदर का स्पीड bytes में मिलता है और यदि थोड़ा ध्यान से देखा जाए तो यहां पर जो अंतर हमें देखने को मिलता है वह सिर्फ बी लेटर के स्मॉल और कैपिटल लेटर में देखा जा सकता है
अब बात यह आती है कि इससे स्पीड क्या लेना देना है तो इसका जवाब यह है कि 1 Byte= 8bits होता है और आपको जो वाईफाई के अंदर स्पीड बताई जाती है वह bits की कैलकुलेशन में होती है इसलिए जब भी आप वाईफाई लगाते हैं और आपको वहां पर जितनी भी स्पीड बताई जाती है आप उसका 8 में भाग देकर उसकी असली स्पीड का पता कर सकते हैं जो कि आपको इस स्मार्टफोन के अंदर मिलेगी
उदाहरण के लिए यदि आप 100 MBps वाला वाईफाई लगवा रहे हैं तो बस आपको 100/8 करना होगा जिसके बाद जो स्पीड निकलकर आएगी वह होगी 12.5MBps और इस प्रकार से आपके इस Smartphone के अंदर 100mbps वाले wifi में 12.5 Mbps की Speed देखने को मिलेगी