xpressbees franchise व्यवसाय शूरू करें, हर महीने होगा मुनाफा

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे, xpressbees franchise के बारे में. xpressbees franchise की जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिलने वाली है, जिसमें हम जानेंगे एक्सप्रेसबीज कंपनी के बारे में, और साथ ही जानेंगे कि इस फ्रेंचाइजी के किस तरह के फायदे हैं, और यह फ्रेंचाइजी किस तरह से काम करती है, और इस फ्रेंचाइजी को प्राप्त करने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, और इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी, और इसके बाद हम जानेंगे कि इससे हम कितना मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं, और इस फ्रेंचाइजी को शुरू करने के लिए किस तरह से अप्लाई कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं xpressbees franchise kya hai |

Table of Contents

xpressbees franchise company details

Xpressbees company की शुरुआत, अमितावा शाह और शुभम महेश्वरी के द्वारा, सन 2015 में पुणे महाराष्ट्र में शुरू किया गया था, और अगर इसकी ग्रोथ की बात करें तो मात्र 6 सालों में, इस कंपनी ने कोरियर और लॉजिस्टिक की कंपनी में, अपनी एक अलग पहचान बना ली है हालांकि यह कंपनी की स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन प्लैनिंग एंड डिलीवरी फ्रेमवर्क के साथ काम करती है. अगर किसके शिपमेंट की बात करें, तो यह कंपनी हवाई यात्रा रोड के द्वारा और जहाज के द्वारा भी शिपमेंट करती है |

xpressbees segment यह कंपनी अलग-अलग सिग्मेंट, जैसे कि ई-कॉमर्स, फार्मा हेल्थ केयर, बैंकिंग फाइनेंस, कंज्यूमर गुड्स, फूड, ग्रोसरीज और भी बहुत सारी ऐसी इंडस्ट्रीज हैं, जिनके साथ मिलकर यह कंपनी काम करती है, और अपनी लॉजिस्टिक सर्विस प्रदान करती है, एक्सप्रेसबीज कई सारी ऐसी कंपनी, कई सारे ब्रांड के साथ डिलीवरी पार्टनर के तौर पर काम कर रही है, जिसमें बहुत सारे ऐसे ब्रांड भी शामिल है, जो कि बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हैं जैसे कि – फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, मीसो, फर्स्टक्राइ नेट, मंत्रा, टाटा क्लिक, एमाई, आई सी आई सी आई बैंक और भी बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं, जिनके साथ यह कंपनी मिलकर अपने लॉजिस्टिक बिजनेस को बढ़ावा दे रही है |

यह कंपनी 35,000 डिलीवरी एजेंट के साथ मिलकर 3 मिलियन से ज्यादा का भी shipment रोज हैंडल करती है, साथ ही साथ यह कंपनी 52 से ज्यादा एयरपोर्ट के साथ मिलकर 50,000 शिपमेंट की डिलीवरी 1 दिन में प्रदान करती है, xpressbees company का नेटवर्क ढाई हजार से ज्यादा शहरों में फैल चुका है, यह कंपनी 3,000 से ज्यादा ऑफिस और सर्विस सेंटर के साथ काम कर रही है, कंपनी अपने नेटवर्क को और ज्यादा बढ़ाने के लिए, अपनी सप्लाई चैन, यानी कि अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए, अपने व्यवसाय को और ज्यादा बड़ा करने के लिए निरंतर प्रयासों में हमेशा लगी हुई है, और इसी लिए यह कंपनी अपनी franchise लोगों को प्रदान कर रही है |

also read:-

  • Fruit Powder Making Business: सिर्फ ₹15000 निवेश करके शुरू करें फल सब्जी पाउडर मेकिंग बिजनेस
  • iffco bazar franchise इफ्को बाजार फ्रेंचाइजी कैसे लें 2022
  • Business ideas : इस व्यवसाय को शुरू करके हर महीने 35 से 40% तक मुनाफा कमाए

Benefits of xpressbees franchise | एक्सप्रेसबीज फ्रेंचाइजी के लाभ

  • 1 xpressbees franchise कंपनी चार प्रकार की सर्विस प्रदान करती है जिसमें b to c xpress, b2b xpress, cross-border लॉजिस्टिक और थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स है.
  • b2c एक्सप्रेस का मतलब है बिजनेस टू कस्टमर, यानी कि यह कंपनी कस्टमर को डायरेक्ट सर्विस प्रदान करती है.
  • b2b एक्सप्रेस का मतलब है बिजनेस टू बिजनेस, यानी कि यह कंपनी डायरेक्ट बिजनेस से बिजनेस को, अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है.
  • क्रॉस बॉर्डर लॉजिस्टिक्स का मतलब यह है कि, यह कंपनी दूसरे देशों में भी अपनी सर्विस प्रदान करती है.
  • थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स का मतलब यह होता है, की यह कंपनी अपने उन कस्टमर्स को भी अपनी सर्विस प्रदान करती है, चाहे वह कस्टमर रिटेलर हों या फिर होलसेल.
  • एक्सप्रेसबीज दो प्रकार की डिलीवरी भी प्रदान करती है, जिसमें सेम डे डिलीवरी और नेक्स्ट डे डिलीवरी भी शामिल है.
  • 3 बहुत ही मामूली निवेश के साथ xpressbees franchise व्यवसाय को शुरू किया जा सकता है.
  • 4 एक्सप्रेसबीज फ्रेंचाइजी व्यवसाय को सेट अप करना बहुत ही आसान है.
  • 5 यह कंपनी अपने फ्रेंचाइजी को बहुत ही ज्यादा कमीशन देना भी सुनिश्चित करती है.
  • 6 यह कंपनी अपने फ्रेंचाइजी के लिए एक नया बिजनेस शुरुआत करने के लिए, स्टोर सेटअप में मदद करती है, और नए बिजनेस का सेटअप करने के लिए मदद भी प्रदान करती है.
  • 7 इस व्यवसाय का सेटअप करने के लिए, कंपनी की तरफ से सॉफ्टवेयर और टेक्निकल सपोर्ट भी प्रदान किया जाता है.

How To Work ExpressBees Franchise | एक्सप्रेसबीज़ फ़्रैंचाइज़ी कैसे काम करती है

हालांकि अगर इस कंपनी के काम करने के तरीके की बात की जाए, तो यह भी अन्य कंपनियों की तरह ही काम करती है जैसे कि इस कंपनी को आपके एरिया में, जिस प्रोडक्ट को डिलीवर करना होता है, इस प्रोडक्ट को एक्सप्रेसबीज के गोडाउन से आपके स्टोर तक पहुंचाया जाता है, और आपकी स्टोर से आपके फ्रेंचाइजी के द्वारा आपके एरिया में, जो भी प्रोडक्ट डिलीवर करना होता है, उसके लिए आपको अपने फ्रेंचाइजी के द्वारा डिलीवरी बॉय के तहत डिलीवर किया जाता है |

document requrement for xpressbees franchise

हालांकि एक्सप्रेसबीस फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट होती है, जिनमें आपको अपनी पर्सनल आईडेंटिफिकेशन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है, जिसमें आधार कार्ड, पासबुक वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है, इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए फाइनेंशियल प्रूफ की भी आवश्यकता पड़ती है, जिनमें डॉक्यूमेंट के तौर पर पैन कार्ड, कैंसिल चेक और बैंक अकाउंट डिटेल की जरूरत होती है.

अगर आपके पास अपनी खुद की जगह है तो उस जगह का रजिस्ट्री पेपर, कन्वींस डीड, इलेक्ट्रिसिटी बिल या लैंडलाइन नंबर की आवश्यकता पड़ती है. अगर आप रेंट पर जगह लेते हैं या फिर लीज पर लेते हैं, तो इसके लिए रेंटल एग्रीमेंट और लीज एग्रीमेंट की आवश्यकता होती है. साथ ही साथ आपको अपना फोटोग्राफ और फोन नंबर देने की आवश्यकता पड़ती है, इसके साथ ही आपके पास इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए ट्रेड लाइसेंस और जीएसटी का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है |

xpressbees franchise kaise le

Xpressbees franchise को प्राप्त करने के लिए, आपके पास कम से कम एरिया का स्पेस 400 से 500 स्क्वायर फिट का होना जरूरी है. अगर बात करें इसके इक्विपमेंट की, तो यहां पर आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही पी ओ एस मशीन, इंटीरियर सेटप और काउंटर की भी आवश्यकता होगी,

इलेक्ट्रिकल फिटिंग जैसे की वायरिंग और अन्य सामग्री इसके साथ लकड़ी का काम, सीसीटीवी और फायर सेफ्टी के लिए कुछ इक्विपमेंट की भी आवश्यकता होगी, तभी आप इसके लिए eligible हो सकते हैं, इस व्यवसाय को सही तरीके से ऑपरेट करने के लिए, 1 या 2 टू व्हीलर की भी आवश्यकता होगी, इसके साथ ही प्रोडक्ट को डिलीवर करने के लिए, एक या दो डिलीवरी ब्वॉय की भी आवश्यकता होगी |

xpressbees franchise cost

हालांकि इसमें लगने वाले खर्च और निवेश की बात की जाए, तो इन सारी चीजों को सही तरीके से सेटअप करने के लिए, आपको लगभग 4 से 5 लाख निवेश करने की आवश्यकता पड़ती है, यहीं पर अगर आपकी खुद की जगह है, तो यह इन्वेस्टमेंट थोड़ी कम हो जाती है, लेकिन अगर आप भाड़े पर या लीज पर कोई जगह लेते हैं, तो उसका भी खर्चा आपको ही देना पड़ता है |

xpressbees franchise profit margin

दोस्तों की इस व्यवसाय में अगर इनकम और प्रॉफिट की बात की जाए, तो यह भी निर्भर करता है आपके डिलीवरी ब्वॉय के नंबर ऑफ पार्सल डिलीवरी के ऊपर. जिसमें पार्सल का वेट, पार्सल की हाइट और पार्सल का मूल्य, यह सारी चीजें निर्धारित करती हैं कि आपका फायदा कितना होगा, क्योंकि फ्रेंचाइजी व्यवसाय के अंदर प्रोडक्ट जितना मंहगा या सस्ता होता है, जितनी ज्यादा प्रोडक्ट की वैल्यू होती है, उतना ही ज्यादा कमीशन होता है. इसलिए यह चीजें प्रोडक्ट के ऊपर ही निर्भर करती है, कि आपका कितना फायदा होगा |

Xpressbees delivery partner registration | एक्सप्रेसबीज फ्रेंचाइजी के लिए कैसे अप्लाई करें

Xpressbees franchise online apply फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको एक्सप्रेसबीज की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां से आप xpressbees contect us पेज पर विजिट कर सकते हैं, और यहीं पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देते हैं जिनमें से पहला ऑप्शन फीडबैक का होता है, दूसरा ऑप्शन बिजनेस इंक्वायरी का और तीसरा ऑप्शन become a franchise का होता है,

आपको इसी तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जहां से आपके सामने एक पेज खुल जाता है और इस पेज के अंदर आप अपनी कुछ पर्सनल जानकारी, जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस और अगर आपके आसपास कोई और फ्रेंचाइजी काम कर रही है, तो उसके बारे में भी बताना होगा और उसके बाद इस फॉर्म को सबमिट करना होगा |

हालांकि अगर इस वेबसाइट पर आप अपना कोई फीडबैक देना चाहते हैं, या फिर इस कंपनी के बिजनेस से संबंधित कोई भी जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए आप xpressbees contact no- +91(020) 49116100 पर फोन भी कर सकते हैं, और वहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप ईमेल आईडी के द्वारा संपर्क करना चाहते हैं, तो xpressbees email id- [email protected] पर भी मेल कर सकते हैं, और सारी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं |

नीष्कर्ष

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने समझा xpressbees franchise क्या है, और यह किस तरह से काम करती है, और इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है, और xpressbees franchise के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते हैं, उम्मीद है यह जानकारी समझ में आई होगी. अगर जानकारी अच्छी लगी तो दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ में शेयर करें | धन्यवाद |

releted post :- ईकार्ट फ्रेंचाइजी कैसे लें

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
tiwariproduction hindi news एक समाचार वेबसाइट है जो latest news, business ideas, health tips और bollywood news भी प्रकाशित करती है, यहां पर सभी समाचार पूरी जांच और सत्यता के आधार पर प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता है

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

3,871फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -

Latest Articles