दोस्तों आज की पोस्ट में जानेंगे, YouTube branding watermark के बारे में | और यह सारी चीजें हमें एक ही जगह पर मिल जाते हैं | जिसको हम Channel Customization के नाम से जानते हैं | किस तरह से हम अपने यूट्यूब चैनल का ब्रांडिंग कर सकते हैं | किस तरह से मैं अपने यूट्यूब चैनल को एक ब्रांड बना सकते हैं |
और किस तरह से हम अपने चैनल का बैनर, और अपने चैनल का वाटर मार्क Logo लगा सकते हैं | इसके बारे में हम पूरा डिटेल में समझेंगे, तो चलिए स्टार्ट करते हैं |
Channel Customization | YouTube branding
YouTube Branding Watermark हालांकि हम अपने Youtube Channel का कस्टमाइजेशन करने जा रहे हैं, इसलिए आपको यहां पर कुछ चीजें ध्यान में रखनी होगी | अगर आप मोबाइल यूजर हैं, तो आपको सबसे पहले अपने गूगल क्रोम के अंदर, Youtube studio में लॉगिन करना है | और उसके बाद डैस बोर्ड पर जाना है |
डैशबोर्ड पर जाने के बाद, आप देखेंगे कि दाहिने साइड में, आपके यूट्यूब चैनल का, या आपकी ईमेल आईडी का, आईकॉन दिख रहा होगा | इस आइकन पर क्लिक करने के बाद, आपको अपने यूट्यूब स्टूडियो के अंदर जाने के बाद | आपके सामने दाहिने साइड में कस्टमाइजेशन का ऑप्शन आएगा |
और जब आप इस कस्टमाइजेशन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे | तब आपके सामने यूट्यूब चैनल को कस्टमाइज करने के, सारे ऑप्शन दिखाई देंगे |
जैसा कि हमने पिछली पोस्ट में बताया था, कि हमें यूट्यूब चैनल के ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए | और अगर आप यह चाहते हैं कि, आपके कंटेंट को, आपकी वीडियोज को | लोग आपके नाम से जाने, आपके ब्रांड के नाम से जाने, तो आपको अपने चैनल का ब्रांडिंग जरूर करना चाहिए | एक बार अगर आप का Brand तैयार हो गया | तो लोग सिर्फ आपके नाम से जानेंगे | आप के कंटेंट से जानेंगे, और आप के लोगों से जानेंगे, कि आप कौन हैं, और आप क्या काम करते हैं, आप किस चीज में एक्सपर्ट है | और आप लोगों को किस तरह का कंटेंट प्रोवाइड करते हैं |
YouTube brand content quality
YouTube Branding Watermark इसके अंदर आपको दो चीजों का खास ध्यान रखना है, पहला तो इमेज ऑफ क्वालिटी, आप जो भी इमेज अपने Banner के ऊपर लगाते हैं | अपने लोगो के ऊपर लगाते हैं, या फिर अपने वाटर मार्क के ऊपर लगाते हैं | वह इमेज बिल्कुल क्लियर होनी चाहिए, ब्राइट होनी चाहिए, और ज्यादा से ज्यादा कंट्रास्ट होना चाहिए |
जो कि लोगों के दिमाग पर एक छाप छोड़ जाए | लोग उसको ज्यादा समय तक याद रखें | आप चाहे तो अपने ब्रांड का लोगो लगा सकते हैं, या फिर आप अपनी कंपनी का लोगो लगा सकते हैं | अगर आपके पास कोई लोगों नहीं है, तो आप अपना खुद का लोगो बना सकते हैं | इसके लिए आप Canva जैसे एप का भी सहारा ले सकते हैं |
YouTube branding image dimensions
YouTube Branding Watermark हालांकि दूसरी और जरूरी चीज का ध्यान देना बहुत ही जरूरी है, जब भी अपने यूट्यूब चैनल का ब्रांडिंग करने के लिए इमेज का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिए आपको इमेज के साइज का ध्यान भी रखना होगा, क्योंकि यूट्यूब स्टूडियो के अनुसार, यहां पर आपकी इमेज का कुछ फिक्स डायमेंशन होता है | जिसके अंदर ही आपको इमेज का इस्तेमाल करना होता है | आप चाहे तो इमेज की क्वालिटी ज्यादा रख सकते हैं | लेकिन आपको डायमेंशन की साइज में ही अपनी इमेज का इस्तेमाल करना होगा |
उदाहरण के लिए– अगर आपको किसी भी इमेज को इस्तेमाल करने का, मिनिमम डायमेंशन 4MB का दिया हुआ है | और मैक्सिमम 8 एमबी का दिया हुआ है, तो आप मिनिमम से ऊपर देने का प्रयास करें | आप चाहे तो 6 एमबी, 7 एमबी, या फिर पूरे 8MB, का इस्तेमाल भी कर सकते हैं |
BRANDING
ब्रांडिंग के अंदर यहां पर आपको तीन चीजें मिलती हैं
• Picture
• Banner Image
• Water Mark
Picture– यही पिक्चर का ऑप्शन, आपका प्रोफाइल पिक्चर होता है | जिसे आप लोगों भी कह सकते हैं | अगर आप अपने चैनल का लोगो लगाना चाहते हैं | तो आप इसे यहीं पर लगा सकते हैं | Banner Image– बैनर इमेज को चैनल आर्ट भी बोला जाता है | आप अपने यूट्यूब चैनल के ऊपर बैकग्राउंड में, जिस इमेज को लगाना चाहते हैं | आप उसे यहां पर लगा सकते हैं |
Water Mark– आपके चैनल का बहुत ही जरूरी हिस्सा होता है | अगर आप यह चाहते हैं कि, आपकी वीडियो का इस्तेमाल कोई दूसरा ना कर सके, या फिर अगर दूसरा कोई इस्तेमाल करता है | फिर भी यह पता चले कि यह आपका वीडियो है, तो इसके लिए आप यहां पर अपना वाटर मार्क लगा सकते हैं |
YouTube Branding Image Dimensions Details
Profile picture Dimension– जैसा कि हम पहले भी बात कर चुके हैं, की यूट्यूब स्टूडियो के अंदर अपने यूट्यूब चैनल की ब्रांडिंग करने के लिए, हम जिस इमेज का इस्तेमाल करते हैं, उस इमेज का कुछ ना कुछ निश्चित साइज होता है |
YouTube Branding Watermark अगर बात करें प्रोफाइल पिक्चर के साइज की, तो यहां आपको 800×800 के डायमेंशन का इमेज इस्तेमाल करना होता है | लेकिन यहां पर ध्यान रखने वाली बात है कि, यह एक मैक्सिमम लेवल है | आपके डायमेंशन का मैक्सिमम लेवल 800×800 होना चाहिए |
जबकि मिनिमम लेवल 98×98 | और आपके इमेज की साइज 4MB की होनी चाहिए | अगर इमेज के फॉर्मेट की बात करें तो, यहां पर आप PNG और GIF फाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं | यहां पर आप किसी भी प्रकार की एनिमेशन फाइल का, इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं |
Banner image– हालांकि, अगर बात करें बैनर इमेज की | तो बैनर इमेज पर आपको विशेष ध्यान देना होगा |
क्योंकि अगर बैनर इमेज का डायमेंशन, आप सही तरीके से मैनेज नहीं करते हैं | तो यह आपकी स्क्रीन पर सही तरीके से दिखाई नहीं देता है |
अगर बैनर इमेज के डायमेंशन size की बात करें, तो यहां पर आप 2048×1152 स्क्वायर का इमेज, इस्तेमाल कर सकते हैं | जिसकी मैक्सिमम साइज 6 एमबी की होनी चाहिए | या फिर आप उससे कम साइज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
User Friendly Optimization | YouTube branding
YouTube Branding Watermark हालांकि बैनर इमेज या फिर चैनल आर्ट के डायमेंशन की बात करें, तो यह डायमेंशन कई प्रकार की हो सकती है | यहां पर मोबाइल यूजर को एक अलग डायमेंशन दिखाई देता है | टेबलेट यूजर को एक अलग डायमेंशन दिखाई देता है | और अगर यह स्मार्ट टीवी की बात करें, तो इस स्मार्ट टीवी के यूजर को अलग डायमेंशन दिखाई देता है | इसलिए आपको बैनर इमेज, या चैनल आर्ट बनाते समय विशेष ध्यान देना होगा |
Watermark– जिस तरह से आपके प्रोफाइल पिक्चर का डायमेंशन होता है | उसी तरह से आपकी वाटर मार्क का भी एक डायमेंशन होता है | आप वाटर मार्क के डायमेंशन में 150 x 150 का इस्तेमाल कर सकते हैं | यहां पर अगर फाइल फॉर्मेट की बात करें तो, यहां पर आपको चार प्रकार के फॉर्मेट मिल जाते हैं | जो कि PNG JPEG BMP और JPG है | यहां पर आपको इमेज फाइल की साइज, 1MB या उससे कम की रखनी है |
YouTube branding watermark
YouTube Branding Watermark हालांकि अगर वीडियो वाटर मार्क टाइमिंग की बात करें, तो आप वाटर मार्क टाइमिंग को, अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं | अगर आप यह चाहते हैं कि, आपकी वीडियो के अंदर | आपका वाटर मार्क पूरी वीडियो में दिखाई दे, तो आप स्टार्टिंग से इसे ऐड कर सकते हैं |
YouTube Branding Watermark अगर आप यह चाहते हैं कि, यह वाटर मार्क का लोगो, आपकी वीडियो के लास्ट में दिखाई दे | तो इसे भी आप कस्टमाइज कर सकते हैं | आपको सेट करते समय, कस्टम का ऑप्शन दिखाई देगा | और आप उस कस्टम के बटन पर क्लिक करके, कस्टम टाइम सेट करते हैं | जिस कस्टम टाइम पर, आप वाटर मार्क को सेट कर देंगे | उसी टाइम पर आपका वाटर मार्क, दिखाई देना चालू हो जाएगा |
Video Thumbnail– दोस्तों अगर वीडियो के Thumbnail की बात करें, तो वीडियो के थंबनेल में इस्तेमाल होने वाली इमेज का जो डायमेंशन होता है | वह डायमेंशन 1280×720 का होना चाहिए | एक चीज का हमेशा ध्यान रखें, कि जब भी आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए कोई थंबनेल बनाते हैं | तो वह थंबनेल अट्रैक्टिव होना चाहिए | और क्लिकी ही होना चाहिए | जिसमें कि हाई कंट्रास्ट के साथ-साथ, ब्राइटनेस होनी चाहिए | और कलर कॉन्बिनेशन का भी खास ध्यान देना चाहिए |
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमने समझा की, एक Youtube Channel का
Branding करना कितना इंपॉर्टेंट होता है |
और हमें अपने यूट्यूब चैनल का ब्रांडिंग, किस तरह से करना चाहिए |
और हमारे यूट्यूब चैनल के ब्रांडिंग के अंदर, कौन-कौन सी चीजें आती हैं |
और उनका डायमेंशन कितना होता है, और उनकी फाइल साइज कितनी होती है |
उम्मीद है, आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा |
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो, अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |
इसे भी पढें :- यूट्यूब चैनल की एडवांस सेटिंग