आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि, एक की यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन कैसा होता है | और हम सही तरीके से चैनल डिस्क्रिप्शन कैसे लिख सकते हैं | और हमें description में क्या इंक्लूड करना चाहिए | कि हमारा चैनल ग्रो करे, चलिए जानते हैं youtube channel description in hindi के बारे में |
Youtube Channel description kya hai
youtube channel description in hindi जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है,channel description | यानी कि यह सेक्शन है | जहां पर यह पता चलता है कि, आपके चैनल पर आखिर किस तरह का कंटेंट मिलने वाला है | किस तरह का कंटेंट, आप अपनी ऑडियंस को देने वाले हैं | यानी कि आपके चैनल का वह keyword, जो कि आपकी कंटेंट को describe करें |आपके चैनल को डिस्क्राइब करें, explain करें | इसी सेक्शन को हम चैनल डिस्क्रिप्शन कहते हैं |
हालांकि चैनल description, हमें एबाउट सेक्शन में मिलता है | और यहीं पर हमें अपने चैनल का, डिस्क्रिप्शन लिखना होता है | जहां पर यह पता चलता है कि, आपके चैनल पर किस तरह का कंटेंट आने वाला है | और जो भी आपके चैनल को सब्सक्राइब करेगा, उसे क्या benifit मिलने वाला है |
youtube channel description in hindi
youtube channel description in hindi आपको अपने यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए,
यहां पर 1000 character की लिमिट मिलती है | लेकिन यहां पर आपको डिस्क्रिप्शन लिखने से पहले, यह भी ध्यान देना है | की इस 1000 characters के अंदर आपके space में शामिल होते हैं | और अगर बात की जा इस 1000 character के अंदर words की, तो इसके अंदर ज्यादा से ज्यादा 200 words ही होते हैं | यानी कि आपको जो डिस्क्रिप्शन लिखना है, वह डिस्क्रिप्शन 200 words के अंदर ही लिखना है |
Starting strong
youtube channel description in hindi स्टार्टिंग स्ट्रांग का मतलब क्या है? मतलब यह कि, जब भी आप अपना Youtube description लिखते हैं | तो आपको स्टार्टिंग के सौ से डेढ़ सौ character के अंदर, strong keyword का यूज करना है | क्योंकि जब भी कोई आपके, युटुब चैनल को सर्च करता है | तो यहां पर जो आपके चैनल का डिस्क्रिप्शन होता है | उस डिस्क्रिप्शन का सौ से दो सौ character, ही दिखाई देता है | इसलिए आपको स्टार्टिंग के सौ से डेढ़ सौ character, (keyword) strong ही रखना चाहिए |
youtube channel description in hindi हालांकि जब भी आप के YouTube channel को कोई सर्च करता है, और वहां पर आपके चैनल का, जो डिस्क्रिप्शन दिखाई देता है | उस डिस्क्रिप्शन के अंदर आपको उस की वर्ड का यूज करना है | जिस keyword पर आप वीडियो बनाते हैं | और जिस तरह का कंटेंट, अपने यूट्यूब चैनल के ऊपर डालते हैं | इससे आपके चैनल पर आने वाले, प्रत्येक ऑडियंस को | यह पता चल जाता है कि,
आपके चैनल पर किस तरह का कंटेंट अपलोड होता है |
youtube channel description in hindi Recommendations
youtube channel description in hindi बहुत सारे लोग यहां पर, यही गलती करते हैं | उनको यह लगता है कि, डिस्क्रिप्शन लिखना इतना जरूरी नहीं होता है | लेकिन ऐसा नहीं है | आपकी ऑडियंस आपके चैनल का डिस्क्रिप्शन पढ़े ना पढ़े | लेकिन यूट्यूब का जो क्रॉलर होता है | वह जब भी आपके चैनल पर आता है तो, आपके डिस्क्रिप्शन को जरूर read करता है | और आपके डिस्क्रिप्शन कीवर्ड के अनुसार ही, आपके चैनल की वीडियो को recommend करता है |
बहुत सारे लोग डिस्क्रिप्शन पर इतना ध्यान नहीं देते हैं | लेकिन डिस्क्रिप्शन को हमेशा, सही तरीके से लिखना चाहिए | ऐसा नहीं है कि, आपने कुछ भी डिस्क्रिप्शन लिखकर पब्लिश कर दिया | आपको हमेशा अपने चैनल के कंटेंट से रिलेटेड, डिस्क्रिप्शन ही लिखना चाहिए | जिसमें आपका की वर्ड भी शामिल हो | इससे YouTube की एल्गोरिथ्म को पता चलता है कि, आपके चैनल पर किस तरह का कंटेंट है | और वह आपके वीडियो को, उसी की वर्ड के अनुसार लोगों को भी सुझाव देता है |
Mention your upload schedule
youtube channel description in hindi अगर आपने अपना एक नया यूट्यूब चैनल create किया है |
और आप यह चाहते हैं कि, आपके चैनल पर जो भी ऑडियंस आती है | वह आपकी रेगुलर ऑडियंस बन जाए | तो इसके लिए, आपको अपने चैनल के ऊपर | अपने about section के अंदर | यानी कि आपको अपने, डिस्क्रिप्शन के अंदर | अपने कंटेंट को अपलोड करने का, schedule भी डालना चाहिए |
जैसे कि- आप अपने कंटेंट को कब अपलोड करते हैं | हफ्ते में कितने दिन अपलोड करते हैं, कौन से टाइम पर कंटेंट अपलोड किया जाता है | इससे आपके चैनल पर आने वाले ऑडियंस को यह पता चल जाता है | कि आपके चैनल पर, वीडियो के अपलोड होने का शेड्यूल क्या है | और इस तरह से, आप के ऑडियंस कहीं और नहीं जाते हैं | और आपकी वीडियो जब भी अपलोड होती है, तो वह आपकी वीडियो को देखने के लिए तैयार रहते हैं |
Mention your contact detail and address
youtube channel description in hindi हालांकि यूट्यूब चैनल के अंदर, आपके कांटेक्ट डिटेल को मेंशन करने के लिए, अलग से ईमेल एड्रेस का ऑप्शन दिया जाता है | लेकिन अगर आप कोई ऐसा बिजनेस करते हैं, या फिर ऐसी कोई आपकी फर्म है | जो कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों है | तो यहां पर आपको अपना वेबसाइट और address भी मेंशन करना चाहिए |
Call to action
youtube channel description in hindi यहां पर कॉल टू एक्शन का मतलब क्या है? मतलब यह है कि,
आप एक नया चैनल स्टार्ट कर रहे हैं | और आपकी जरूरत है, अपनी ऑडियंस को अपने चैनल पर लाना |
या फिर आपके नए चैनल के ऊपर, नए-नए सब्सक्राइबर्स को इकट्ठा करना | इसलिए आपको कॉल टू एक्शन जरूर रखना चाहिए |
आपने कई बार कई सारे youtubers को देखा होगा | कि जब वह अपनी वीडियो को खत्म करते हैं, तो वहां पर कहते हैं कि, (अगर आपको हमारी वीडियो पसंद आई तो हमारे वीडियो को लाइक और शेयर करें, और अगर हमारे चैनल पर नए आए हैं, तो चैनल को सब्सक्राइब करें ) लेकिन यहां पर बहुत सारी यूट्यूबर यह भी कहते हैं कि, हमें ऐसा नहीं करना चाहिए | लेकिन आपने एक नया चैनल स्टार्ट किया है | और आप यह चाहते हैं कि, आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस आए | ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी videos को देखें |
Call to action in youtube channel description in hindi
youtube channel description in hindi आपका चैनल तेजी से ग्रो करें, तो यह आपको करना ही होगा |
क्योंकि यह आपकी जरूरत है, इसलिए आपको अपने डिस्क्रिप्शन के अंदर, कॉल टू एक्शन को इंक्लूड करना चाहिए | जिससे कि अगर कोई भी, आपके चैनल पर | आपकी किसी भी वीडियो को देखने के लिए आता है |
और आपकी डिस्क्रिप्शन को चेक करता है |
वहां पर आपके keyword, content detail, फर्म डिटेल और बिजनेस डिटेल, सब कुछ चेक करने के बाद,
कांटेक्ट डिटेल को देखता है | और यहीं पर अगर आपने कॉल टू एक्शन का ऑप्शन भी दिया है | तो आपके लिए यह काफी अच्छी बात हो जाती है | और यहां पर चांसेस भी बढ़ जाते हैं | कि वह आपके चैनल का स्थाई ग्राहक भी बन जाएगा |
क्योंकि अगर आप कॉल टू एक्शन इंक्लूड नहीं करते हैं, और आपके चैनल पर कोई भी आता है | और आपकी वीडियो को देख कर चला जाता है, तो कहीं ना कहीं यह आपके लिए माइनस पॉइंट बन जाता है | आप इतनी मेहनत करते हैं, आप अपने कंटेंट को बनाते हैं, आप उस कंटेंट को बनाने के लिए स्क्रिप्ट लिखते हैं, और कोई आपकी वीडियो को सिर्फ देख कर चला जाता है | तो यहां पर आपके चैनल लिए support नहीं मिल पाता है |इसलिए आपको कॉल टू एक्शन जरूर इंक्लूड करना चाहिए |
Clear call to action include in description
youtube channel description in hindi बहुत सारे लोग अपने वीडियोस बनाते हैं | और उसको अपने चैनल के ऊपर अपलोड कर देते हैं | लेकिन कॉल टू एक्शन का यूज नहीं करना चाहते हैं | आप खुद सोचिए, कि आपने एक वीडियो बनाया है | जहां पर लोग आ रहे हैं, और वीडियो को देखकर चले जा रहे हैं |
आपने उनसे कोई चार्ज तो नहीं लिया है | आपने कोई फीस तो नहीं ली है | आपने बदले में सिर्फ क्या मांगा है? ( अगर वीडियो अच्छी लगे तो लाइक करें, शेयर करें या फिर आपकी वीडियो अगर पसंद आती है, तो आप लोगों से चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कह सकते हैं ) इसमें शर्माने वाली कोई बात नहीं है |
अगर आप का चैनल नया है, तो आपको अपनी ऑडियंस से यह बात जरूर करनी चाहिए | एक स्वीट और शाॅर्ट शब्द में, जो कि लोगों को पसंद आए | और लोगों को आसानी से समझ में आ जाए | इससे कहीं ना कहीं आप की ग्रोथ को मदद मिलती है | आपको मोटिवेशन मिलता है, आप और ज्यादा प्रेरित होते हैं, अपनी नई वीडियो बनाने के लिए | और और ज्यादा उत्साह के साथ, आप अपनी नई वीडियो बनाने और स्क्रिप्ट लिखने के लिए, हमेशा तैयार रहते हैं |
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने समझा कि, हमें अपने यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन |
सही तरीके से किस तरह से लिखना चाहिए |
और हमें अपने डिस्क्रिप्शन के अंदर, कौन-कौन सी चीजें इंक्लूड करनी चाहिए |
जो कि हमारे ऑडियंस के लिए, और हमारे चैनल के लिए, बहुत ही जरूरी है |
उम्मीद है, आपको यह आर्टिकल youtube channel description in hindi पसंद आया होगा |
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो, अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |
इसे भी पढें :- चैनल को सर्च में कैसे लाएं