YouTube Creators के लिए यूट्यूब की तरफ से एक नया फीचर पेश किया गया है जिसका नाम गो लाइव टुगेदर है इससे कई सारे युटुब क्रिएटर्स को फायदा होगा
यदि आप एक युटुब क्रिएटर हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है क्योंकि यूट्यूब गो लाइव टुगेदर फीचर के लिए ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म युटुब की तरफ से घोषणा की गई है
आज के इस लेख में हम आपको युटुब के द्वारा जारी किए जाने वाले इस नए फीचर के बारे में बताएंगे और साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि यह फीचर किन लोगों को मिलेगा और इस से क्या बेनिफिट मिलने वाला है तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं यूट्यूब गो लाइव टुगेदर फीचर्स के बारे में
क्या है गो लाइव टुगेदर फीचर
वीडियो स्टेशन प्लेटफार्म यूट्यूब के द्वारा जारी किए जाने वाले यूट्यूब गो लाइव टुगेदर फीचर के द्वारा यूजर लाइव स्ट्रीम करने के लिए अतिथि आमंत्रण कर सकेंगे
हालांकि जानकारी के अनुसार यह बात सामने आई है कि युटुब का गो लाइव टुगेदर फीचर सिर्फ स्मार्टफोन डिवाइस के लिए उपयोग किया जा सकेगा क्योंकि यह फीचर डेस्कटॉप वर्जन में उपलब्ध नहीं है
जिसका मतलब यह है कि युटुब क्रिएटर सिर्फ एक फोन के द्वारा ही सह स्ट्रीम कर सकेंगे
इसी के साथ क्रिएटर अपने लाइव स्ट्रीम को सैलून करने के लिए भी यूट्यूब गो लाइव टुगेदर फीचर का उपयोग कर सकेंगे
यदि क्रिएटर अपने किसी मेहमान के साथ लाइव स्ट्रीम शेड्यूल करता है तो शेड्यूल करने के बाद वह अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके तुरंत लाइव भी जा सकता है
YouTube go live together feature का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यदि क्रिएटर अपने गेस्ट के लाइव स्ट्रीम को अपने स्कूल में भी कन्वर्ट कर सकते हैं हालांकि इसका उपयोग करने के लिए क्रिएटर के लाइव स्ट्रीम में सिर्फ एक ही गेस्ट उपलब्ध होना चाहिए
जानकारी के अनुसार यह बात सामने आई है कि यदि कोई क्रिएटर अतिथि आमंत्रित करता है तो उसका लाइव फीड अतिथि के ऊपर दिखाई देगा जिसे आसानी से बदला जा सकता है
इसे भी पढ़ें:- youtube par subscribe kaise badhaye hindi 2022
किसे मिलेगा यूट्यूब गो लाइव टुगेदर फीचर
रिपोर्ट के अनुसार यह बात सामने आई है कि युटुब के द्वारा मिलने वाला गुलाब टूगेदर फीचर अभी सभी के लिए उपलब्ध नहीं होगा यह कुछ चुनिंदा क्रिएटर को ही मिलेगा बाद में विस्तृत होने पर यह सभी क्रिएटर को मिल सकता है
यूट्यूब के द्वारा इसके बारे में एक विस्तृत ब्लॉग पोस्ट भी प्रकाशित किया गया है जिसमें इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है साथ ही साथ यह भी उल्लेख किया गया है कि होस्ट चैनल ही लाइव कंटेंट के लिए जिम्मेदार माना जाएगा जिसके अंदर दिशा निर्देश, कॉपीराइट नियम, और यूट्यूब के सभी आदि शामिल होंगे
इसीलिए होस्ट चैनल के द्वारा लाइव स्ट्रीम करते समय इन सभी बातों का विशेष ध्यान देना होगा और पूरी जिम्मेदारी होस्ट को ही लेनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि लाइव स्ट्रीम में चलने वाला कंटेंट यूट्यूब के सभी शर्तों को पूरा करता है कॉपीराइट नियमों और दिशानिर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करता है
हाल ही में यूट्यूब के द्वारा एक अन्य सुविधा भी शुरू की गई है जिसे प्राइम टाइम चैनल का नाम दिया गया है यूट्यूब के द्वारा शुरू की गई इस सुविधा के द्वारा कोई भी यूट्यूब यूजर अपने पसंदीदा वीडियो और इत्यादि को आसानी से यूट्यूब एप्लीकेशन का उपयोग करके देख सकेंगे
यूट्यूब के द्वारा प्राइमटाइम चैनल का शुरुआती वर्जन रिलीज किया जा चुका है जिसे यूएस में रिलीज किया गया है बहुत ही जल्द इसे भी सभी यूट्यूब यूजर्स के लिए उपलब्ध होने की संभावना जताई जा रही है जिसकी बात यूजर अपने पसंदीदा वीडियो, पसंदीदा शोज, पसंदीदा खेल आदि को एप्लीकेशन के माध्यम से देख सकेंगे
follow on google news