youtube par channel kaise banaye

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे youtube par channel kaise banaye, जिसमें हम समझेंगे यूट्यूब चैनल को बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजें जरूरी है, और चैनल को स्टार्ट करने से पहले किन किन चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए |
फिर प्रैक्टिकल में जानेंगे कि किन-किन steps को फॉलो करके, हम अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं | तो चलिए जानते हैं
youtube par channel kaise banaye के बारे में |

youtube channel kaise banaye

सबसे पहले मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि, अगर आप एक मोबाइल यूजर है, या फिर एक पीसी यूजर है तो यह तरीका दोनों लोगों के लिए है | क्योंकि कई सारे ऐसे उपयोगकर्ता आज भी हैं, जिनके पास सिर्फ मोबाइल है | और वह मोबाइल के द्वारा ही अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं, और उससे अपना कैरियर स्टार्ट करना चाहते हैं |

इसलिए आप चाहे मोबाइल यूजर हों, या फिर एक pc यूजर हों, यह सारे तरीके आपके लिए बहुत ही जरूरी है | इस पोस्ट में हम यूट्यूब चैनल को बनाने के लिए जो भी उपयोगी चीजें हैं, उन सारी चीजों के बारे में समझेंगे, जिससे कि आप सही तरीके से आसान स्टेप्स को फॉलो करके, अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं |

दोस्तों अगर इस वेबसाइट पर (यूट्यूब हेल्प) की कई सारी पोस्ट को पढ़ लिया होगा, तो आप यूट्यूब के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर ही चुके होंगे | जिसमें बताया गया है कि, आपको चैनल स्टार्ट करने से पहले किन किन चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए | और वह कौन-कौन सी चीजें हैं, जो आपको एक सफल यूट्यूबर बना सकती हैं | अगर आपने उन सारी पोस्ट को अभी तक नहीं पढा है, तो आप पहले उन पोस्ट को अच्छी तरह पढ़े |
और अगर आप उन सारी पोस्ट को अच्छी तरह पढ़ चुके हैं, तो चलिए आप जानते हैं
कि youtube par channel kaise banaye |

youtube channel unique name

दोस्तों बहुत सारी कॉमन बातें हैं, जो आपके लिए बहुत ही जरूरी है | सबसे पहले अपने चैनल का नीच ढूंढें, इसके बाद कैटेगरी ढूंढें, और उसके बाद वह सब्जेक्ट ढूंढें, जिस पर आप वीडियोस बनाना चाहते हैं |
या फिर अपना कंटेंट बनाना चाहते हैं |

की-वर्ड सर्च करें, कि आप जिस सब्जेक्ट पर वीडियो बनाना चाहते हैं,
जिस सब्जेक्ट के ऊपर चैनल बनाना चाहते हैं, उसमें कंपटीशन कितना है | कंपटीशन में कीवर्ड सर्च का वॉल्यूम ज्यादा और कंपटीशन कम होना चाहिए | इसके बाद आपको सबसे पहले अपने चैनल का नाम ढूंढना होगा,
जो कि एक youtube channel का unique name होना चाहिए |

how to find unique name for youtube channel

जब भी हमारे मन में यह सवाल आता है, कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, तो साथ ही साथ यह सवाल भी आता है कि, हमें अपने यूट्यूब चैनल का यूनिक नाम कैसे रखना है | हम अपने यूट्यूब चैनल का unique name कैसे रख सकते हैं, क्योंकि आज के समय में इस बढते कंपटीशन के माहौल में, हर चीज में कंपटीशन ज्यादा है |
इसलिए आपको अपने यूट्यूब चैनल का name ऐसा unique name रखना होगा, जो कि कहीं और मैच ना करता हो |

चैनल पर एसी गलती न करें

youtube par channel kaise banaye कई बार नये यूट्यूबर यह गलतियां करते हैं, कि जब वह अपना नया चैनल बनाना चाहते हैं,
और उन्हें जब कोई नाम समझ में नहीं आता है, तो वह दूसरे के नाम को कॉपी करने लगते हैं,
जिससे उनके चैनल का नाम गुम हो कर रह जाता है | क्योंकि जिस चैनल के नाम का उपयोग वह अपने चैनल पर करते हैं, वह चैनल काफी पॉपुलर होता है जिसकी वजह से उनके चैनल
पर कोई क्लिक नहीं करता है | और धीरे-धीरे उनका चैनल गुम हो कर रह जाता है |

youtube par channel kaise banaye

youtube par channel kaise banaye इसलिए आपको हमेशा अपने चैनल का अपना unique रखना चाहिए |
लेकिन सबसे बड़ी परेशानी तो यही पर चालू होती है, क्योंकि कई बार लोग इस बात को लेकर परेशान हो जाते हैं,
कि हम अपने यूट्यूब चैनल का यूनिक नाम कैसे ढूंढे | हालांकि unique channel name जो कि youtune की तरफ से recommend किया जाता है | लेकिन कई सारे लोग unique name को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं,
कि यूनिक नेम क्या है, या फिर unique name कैसे ढूंढे |

youtube par channel kaise banaye

youtube par channel kaise banaye दोस्तों यूनीक नेम मतलब एक ऐसा नाम, जो दूसरों से अलग हो,
जिस नाम का कोई दूसरा चैनल ना हो, बिल्कुल नया नाम | और एक ऐसा नाम, जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सके | मतलब कि जब भी कोई उपयोगकर्ता आपके चैनल पर आएतो वह आपके चैनल के नाम को भूल ना सके | आपके चैनल का नाम इस नए उपयोगकर्ता के दिमाग में अपनी छाप छोड़ जाए,जिससे कि उपयोगकर्ता आपके चैनल पर बार-बार आने के बारे में सोचें |

how to make unique name for youtube channel

youtube par channel kaise banaye हालांकि अगर आप अपने youtube channel का unique name ढूंढना चाहते हैं, तो जो भी नाम आपके दिमाग में आता है, या फिर आपने जो भी नाम सोच रखा है |
पहले उस नाम को गूगल में सर्च करें, और उसके अल्टरनेटिव नाम की लिस्ट भी देखें | जिससे आपको एक अनुमान लग जाएगा कि, आप इस नाम के अलावा और किस तरह का नाम रख सकते हैं |

इसके बाद जो भी नाम आपको पसंद आता है, उस नाम को youtube में सर्च करने के बाद | फिल्टर ऑप्शन में जाकर, चैनल पर सेलेक्ट करके अप्लाई करें | जिससे उस नाम के जितने भी चैनल होंगे, वह आपके सामने आ जाएंगे | अगर इस लिस्ट में कोई भी चैनल आपके कीवर्ड से मैच नहीं करता है, तो इसका मतलब यह है कि, आपके चैनल का यह नाम यूनिक है, और आप इसी कीवर्ड को अपने चैनल का नाम बना सकते हैं |

youtube channel keyword

youtube par channel kaise banaye हालांकि जब आप अपने चैनल का नाम ढूंढ लेते हैं, तो अब बात आती है
चैनल के की-वर्ड की | यहां पर एक बात का हमेशा ध्यान रखें, कि यह की-वर्ड आपके चैनल का की-वर्ड है, ना कि आपके वीडियो का | क्योंकि कई बार जब आप चैनल बना लेते हैं तो, आपका चैनल सर्च रिजल्ट में नहीं आता है | जिसका मुख्य कारण होता है, चैनल का की-वर्ड |

इसलिए जब भी आप अपना चैनल बनाना स्टार्ट करते हैं,
इसके पहले ही आपको अपने चैनल का की-वर्ड ढूंढ लेना चाहिए | जिस कीवर्ड का उपयोग आपको अपने चैनल के keyword में करना है | चैनल का की-वर्ड और उसका कंपटीशन ढूंढने के लिए गूगल कीवर्ड प्लानर टूल का
इस्तेमाल करें, जिससे आपको आपके चैनल का कीवर्ड ढूंढने में सहायता मिलेगी |

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए उपयोगी चीजें

youtube par channel kaise banaye हालांकि यूट्यूब चैनल को बनाने के लिए, जो भी उपयोगी चीजें हैं
उनके बारे में हम पहले भी अच्छी तरह से समझ चुके हैं | लेकिन इसके साथ-साथ और भी चीजें हैं, जिनको अगर आप इस लिस्ट के अंदर मैच कर लेते हैं, तो आप काफी अच्छी तरह से अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट करते हैं |
• Channel name
• channel logo
• Channel art
• profile image
• channel keyword
• description
• mobile number
• email ID

youtube par channel kaise banaye

youtube par channel kaise banaye आपको अपना नया यूट्यूब चैनल बनाने के लिए, अगर आप एक मोबाइल यूजर है तो सबसे पहले आपको आपने गूगल क्रोम ब्राउजर को डेस्कटॉप वर्जन में ओपन करना होगा |
और अगर आप एक पीसी यूजर है, तो आप नॉर्मल अपना क्रोम ब्राउजर ओपन कर सकते हैं | इसके बाद आपको यूट्यूब सर्च करना होगा, यूट्यूब सर्च करने के बाद यूट्यूब की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |

जहां से आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए, सबसे पहले आपने उस ईमेल आईडी के द्वारा लॉगइन करना होगा, जिस ईमेल आईडी के द्वारा आप अपना यूट्यूब चैनल खोलना चाहते हैं | इसके बाद आप अपने
चैनल का यूनिक नाम डाल सकते हैं | चैनल का नाम डालने के बाद आपको प्रोफाइल पिक्चर डालने का ऑप्शन दिखाई देता है | प्रोफाइल पिक्चर डालने के बाद आप चाहें तो एक बैनर इमेज भी सेट कर सकते हैं, जिसे हम चैनल आर्ट के नाम से भी जानते हैं, इसके बाद आपका खाता कुछ ही मिनटों में एक्टिवेट हो जाता है |

चैनल को सही तरीके से कस्टमाइज करें

youtube par channel kaise banaye जिसके बाद आप अपने युटुब यूट्यूब चैनल के अंदर कस्टमाइजेशन की सेटिंग में जाकर, अपना चैनल नेम, चैनल लोगो, चैनल आर्ट, प्रोफाइल इमेज और चैनल
डिस्क्रिप्शन सेट कर सकते हैं | आप अपने चैनल को वेरीफाई करने के लिए अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं | साथ ही साथ आप अगर अपने चैनल का कीवर्ड सेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए सेटिंग के ऑप्शन में जाकर चैनल पर क्लिक करके, चैनल कीवर्ड के ऑप्शन में, अपने चैनल का वह कीवर्ड डाल सकते हैं | जो कि आपने अपने चैनल के लिए सलेक्ट किया है |

एक चीज का हमेशा ध्यान रखें कि जब भी आप अपने चैनल का keyword अपने channel keyword के अंदर इस्तेमाल करते हैं, तो इसके अंदर अपने चैनल का नाम डालना बिल्कुल ना भूलें, क्योंकि अगर आप यहां पर अपने चैनल का नाम नहीं डालते हैं, और अगर कोई आपके चैनल का नाम यूट्यूब पर सर्च करता है, तो आपका चैनल सर्च रिजल्ट में नहीं दिखाई देगा | इसलिए अपने चैनल का नाम कीवर्ड के अंदर जरूर जोड़ें, अगर आप अपने चैनल का कस्टमाइजेशन सही तरीके से करना चाहते हैं, तो इसके लिए (चैनल कस्टमाइजेशन) पोस्ट जरूर पढ़ें |

youtube par channel kaise banaye || सुझाव

youtube par channel kaise banaye दोस्तों एक चीज का ध्यान हमेशा रखें, कि जब भी आप अपना यूट्यूब चैनल बनाते हैं, तो इन सारे प्रोसेस को अच्छी तरह से फॉलो करें | क्योंकि यह आपके लिए बहुत ही जरूरी है,
हर किसी का सपना होता है, एक सफल यूट्यूब पर बनाना लेकिन हर कोई सफल यूट्यूब पर नहीं बन पाता है, क्योंकि वह बहुत सारी चीजों पर ध्यान नहीं देता है, जिसकी वजह से उसे निराश होना पड़ता है | इसलिए जब भी आप अपना चैनल बनाना स्टार्ट करते हैं, तो चैनल बनाने के पहले इन सारी चीजों पर ध्यान दें | तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है |

Conclusion

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने समझा कि, youtube par channel kaise banaye,
जिसमें हमने समझा की यूट्यूब चैनल बनाने के लिए वह कौन-कौन सी चीजें जरूरी हैं,
जिनका इस्तेमाल हमें अपने यूट्यूब चैनल के अंदर करना चाहिए |
और हमें अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए, किन-किन चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए |
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा
तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |

इन्हें भी पढें :- • यूट्यूब चैनल कैसे वेरीफाई करें

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
tiwariproduction hindi news एक समाचार वेबसाइट है जो latest news, business ideas, health tips और bollywood news भी प्रकाशित करती है, यहां पर सभी समाचार पूरी जांच और सत्यता के आधार पर प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता है

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

3,871फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -

Latest Articles